Cryptocurrency Buy करने के लिए Best 5 App के बारे में जानिए!

Last updated on November 30th, 2023 at 09:57 am

क्रिप्टोक्यूरेंसी का व्यापार करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है. क्यूंकि इस लेख में Cryptocurrency Buy करने वाले Best 5 Apps का नाम बताऊंगा. अगर आप डिजिटल दुनियां में कदम रखना चाहते है तो क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीदने के लिए पोस्ट में दिए गए साईट पर जाये.

Cryptocurrency Buy करते समय अनेकों सावधानियां का सामना करना पड़ता है. जैसे बढियां वेबसाइट का चुनाव करना जहाँ से Crypto Currency खरीद सकते है.

Cryptocurrency Buy Best App

Cryptocurrency Buy करने के लिए Best 5 App के बारे में जानिए!

बिटकॉइन हो या अन्य प्रकार के करेंसी, सभी के लिए सुरक्षा बहुत ही जरुरी है. आपको यह भी जानना होगा की क्रिप्टोकरेंसी किस प्रकार के वेबसाइट से खरीदना चाहिए. इस पोस्ट में Top 5 Cryptocurrency सेल करने वाली एप के बारे में बताने वाला हूं.

(1.) Wazirx: Buy Bitcoin & Crypto

बिटकॉइन, Dogecoin, Etherum जैसी Coin Buy करने के लिए Wazirx App को यूज करना गलत नहीं होगा. क्यूंकि इस ऐप को इस्तेमाल करके कई प्रकार के Coins खरीद सकते है.

इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है. वहीं 6.49 लाख यूजर द्वारा 4.1 का रेटिंग प्राप्त है. इस ऐप को Zanmai Labs Private Limited द्वारा निर्माण किया गया है.

यदि आप कॉइन ट्रेड करना चाहते है, मीन्स बेचना या खरीदना चाहते है तो Wazirx Android App की ओर जा सकते है. इस एप को सबसे बढियां कॉइन खरीदने वाले ( Best Crypto Trading Platform) प्लेटफार्म के श्रेणी में रखा गया है.

इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये. यहां से आप अनेकों प्रकार के Bitcoin & Crypto खरीद सकते है.

Wazirx appDownload now

इसे भी पढ़ें: Reliance Foundation Scholarship Scheme 2023 मिलेगा 2से6 लाख तक

(2.) Zebpay Crypto Exchange

गूगल प्ले स्टोर पर Zebpay App को 50 लाख से ज्यादा User Download कर चुके है. इसके अलावा 1.23 लाख से ज्यादा यूजर अपना रिव्यु भी दे चुके है. अगर आप Crypto Buy करने के बारे में सोंच रहें है तो Zebpay App Download व इनस्टॉल कर सकते है.

Zebpay App के द्वारा अनेकों प्रकार के क्रिप्टो खरीदने के ऑप्शन मिलता है. इन सभी ऐप का इस्तेमाल करके क्रिप्टो को खरीदने के साथ आसानी से सेल कर सकते है. इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए दिए गए लिंक पर जाये.

Zebpay appDownload now

इसे भी पढ़ें: Sneha Crypto Currency Kya Hai: स्नेहा क्रिप्टो करेंसी क्या है?

(3.) Coinswitch: Bitcoin Crypto App

यदि आप Bitcoin Crypto खरीदने के बारे में सोंच रहें है तो Coinswitch App की ओर जा सकते है. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले डाउनलोड व इनस्टॉल करें.

आज के समय में बिटकॉइन खरीदना बहुत ही सेफ हो गया है. क्यूंकि मार्किट में बहुत सारे सिक्योर ऐप लौंच कर दिए गए है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये.

CoinswitchDownload now

इसे भी पढ़ें: Onecard Credit Card Review: वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

(4.) Coindcx:Bitcoin Investment App

Bitcoin खरीदकर इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप सही जगह है. Coindcx App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे मुख्य बात यह है की इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है.  वहीं बढियां ऐप होने की वजह से यूजर द्वारा 4.8 का रेटिंग भी प्राप्त है.

यदि आप Bitcoin खरीदने के बारे में सोंच रहें है तो Coindcx app का मदद ले सकते है. सबसे पहले Google Play Store पर जाये और एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने के बाद Sign Up करना होगा. Sign In करने के बाद आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते है. Coindcx App Download करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Coindcx appDownload now

इसे भी पढ़ें: How Can I Earn Real Money Online? ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप

(5.) Binance: Buy BTC & 600+ Crypto

अगर आप Bitcoin का ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप सही जगह है. इस ऐप में Binance का ट्रेडिंग करने का मौका मिलता है. सबसे मुख्य बात यह है की इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा यूजर द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है.

Binance App को 12 लाख यूजर द्वारा 4.4 का रेटिंग प्राप्त है. यदि आप Cripto Buy करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Binance appDownload now

इसे भी पढ़ें: LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 आवेदन करे?

निष्कर्ष

इस लेख में Cryptocurrency Buy करने के लिए Best 5 App के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की Crypto Currency खरीदने  वाला ऐप कहां से डाउनलोड करें.

*Your Query

1- Buy and Sell Cryptocurrency in india

2- Top 10 Cryptocurrencies In India

3- best cryptocurrency buy today

4- bitcoin buy kaise kare

5- what can crypto currency buy

6- crypto.com app

Scroll to Top