Post Office Net Banking शुरू करने के लिए क्या करें?

Last updated on July 5th, 2024 at 08:16 am

Post Office Net Banking शुरू करने के लिए क्या करें? यदि आपके मन में इस तरह के ख्याल आता है की इंडिया पोस्ट इन्टरनेट बैंकिंग चालू कैसे करें तो आपको बता दू वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम का आर्टिकल जरुर पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में India Post Netbanking शुरू करने का तरीका बताया हूँ |

जैसा की हम जानते है Net बैंकिंग से बहुत सारे मल्टीप्ल ऑप्शन मिल जाता है | औसतन बात करें तो 80 % काम नेट बैंकिंग से ही किया जा सकता है | वहीं बैंकों में बहुत पहले से Post Office Net Banking का सुविधाएं मिल रही है | सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है की अब पोस्ट ऑफिस भी बैंक बन गया है |

यदि आपका Saving Account पोस्ट ऑफिस में है तो मात्र सरल तरीका से India Post Office Net Banking का Id और पासवर्ड क्रिएट कर सकते है | आइये जानते है डाकघर में जाकर Post Office Net Banking Service शुरू कैसे कराये |

post office net banking.jpg

Post Office Net Banking शुरू करने के लिए क्या करें?

इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग (Post Office Net Banking) लेना बहुत ही आसान है | पोस्ट ऑफिस का Internet Banking खुलवाने के लिए आपके पास इंडिया पोस्ट ऑफिस का Saving Account होना चाहिए | नेट बैंकिंग ओपन करने के लिए निचे बताये गए प्रोसेस को अपनाये |

सबसे पहले उस पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाइये जहां आपका Saving अकाउंट Active है |

पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद बड़े बाबु या पोस्ट मास्टर से मुलकात करें और बताएं की आपको Post Office Net Banking ओपन करवाना है | पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको 2 पेज का एक फॉर्म दिया जायेगा |

इस फॉर्म में Personal डिटेल्स भरिये | इसके साथ चार जगह हस्ताक्षर करने होंगे और एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो चिपकाना होगा |

इस फॉर्म में यह भी बताना होगा की आप नेट बैंकिंग लेने के साथ किस प्रकार के अन्य सुविधाएं लेना चाहते है | अन्य सुविधाएं फ़ोन बैंकिंग , नेट बैंकिंग , एटीएम कार्ड के सामने टिक करें |

फॉर्म भरने के बाद इंडिया पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी के पास जमा करें | यह फॉर्म पोस्ट मास्टर के पास भी जमा किया जा सकता है |

आवेदन जमा करने के बाद 7 दिन के अंदर में नेट बैंकिंग एक्टिव कर दिया जाता है और आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होता है जिसमें नेट बैंकिंग में लॉग इन करने का लिंक दिया रहता है | अब आप आसानी से https://ebanking.indiapost.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे | इसके बाद इन्टरनेट बेकिंग यूज किया जा सकता है |

India Post Net Banking ओपन करने में लगने वाले दस्तावेज

इंडिया पोस्ट के अंतर्गत Saving अकाउंट पर इन्टरनेट बैंकिंग ओपन करते है तो आपको दस्तावेज लगाना होगा जो इस प्रकार है |

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड कॉपी (Aadhaar Card)
  • फॉर्म (Form)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Email Id)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो Passport Size Photo)
  • पासबुक फ्रंट प्रोफाइल कॉपी

Post Office Net Banking Ka Approval Milne Ke Bad Kya Kare

आपका फॉर्म अप्रूवल होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होता है | इस मेसेज में Net Banking का लिंक दिया रहता है इसके बाद लिंक पर जाकर User Id रजिस्टर कर सकते है |

स्टेप 1

नेट बैंकिंग का Approval मिलने के बाद पोस्ट ऑफिस के अधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट @ebanking.indiapost.gov.in पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद New User Activation के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 2 Post Office Net Banking

अकाउंट एक्टिवेशन कराने के लिए Customer ID और Account ID की जरुरत होती है | यह दोनों इनफार्मेशन आपके पासबुक के फ्रंट पेज पर मिल जायेगा |

बॉक्स में Customer ID और Account ID दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में One Time Password दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4 : User Access Credentials

यहां पर पासवर्ड सेट करने होंगे ताकि आप नेट बैंकिंग अकाउंट में Login हो सके |

इस पेज पर Set Internet Login और Password Set Transaction Password के ऑप्शन के सामने टिक कर दोनों पासवर्ड सेट करें |

बॉक्स में पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

इसके बाद आपके पास Password Changed Successfully का मेसेज आएगा | अब आप Go To Login पर क्लिक कर आसानी से Login कर सकते है |

स्टेप 6

यहां पर Login पेज दिखाई देगा | बॉक्स में User Id और Captcha दर्ज कर Log In पर क्लिक करें |

स्टेप 7

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 8

आपके सामने पोस्ट ऑफिस का Term & Conditions दिखाई देगा | दिए गए पालिसी पढने के बाद Agree बटन पर क्लिक करें |

यहां पर Important 5 सवालों का जबाब देना होगा | पसंद के 5 सवालों को सेलेक्ट कर Register बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 9

यहां पर Login पासवर्ड बदलने के लिए कहा जायेगा | Old Password दर्ज कर न्यू पासवर्ड सेट कर Ok बटन पर क्लिक करें |

इंडिया पोस्ट के नेट बैंकिंग डैशबोर्ड में Login हो गए है | अब आप नेट बैंकिंग के सभी सुविधाएं का लाभ आसानी से ले सकते है |

इसे भी पढ़िए |

Post Office Saving Account Ke Fayde

पोस्ट ऑफिस का इन्टरनेट बैंकिंग ओपन करने के बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार है |

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का Account Summary देख सकते है यानि की स्टेटमेंट निकाल सकते है |
  • पोस्ट ऑफिस में आपके जितने भी Saving Account है उन सभी का विवरण नेट बैंकिंग में देख व मैनेज कर सकते है |
  • ऑनलाइन Internet Banking के माध्यम से Recuring Deposit ओपन कर मैनेज कर सकते है |
  • इंडिया पोस्ट में नेट बैंकिंग द्वारा TD अकाउंट ओपन कर सकते है |
  • यदि आप Fixed डिपाजिट करना चाहते है तो आपको पोस्ट ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं है | आप FD का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही कर सकते है |
  • सुकन्या समृधि अकाउंट को मैनेज करना नेट बैंकिंग द्वारा बहुत ही आसान है |
  • नेट बैंकिंग द्वारा पैसे ट्रान्सफर करना आसान हो जाता है |
निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के आर्टिकल में Post Office Net Banking शुरू करने के लिए क्या करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की नेट बैंकिंग ओपन करने में किस टाइप के दस्तावेजों की जरुरत होती है |

इस पोस्ट में इंडिया Post Office Net Banking सुविधा शुरू करने का तरीका बताया हूँ | यदि आप विडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो Website Hindi Youtube Channel का विडियो जरुर देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top