WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Indusind Bank Platinum Credit Card Eligibility And Apply Online Process

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

Indusind Bank Platinum Credit Card Eligibility And Apply Online Process : आज के जीवन में भागदौड़ के साथ लाइफ स्टाइल बदल गया है | लोग अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव किए है , जिसमें से ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर और क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करना आम बात हो गयी है |

इंडियन बैंकों द्वारा तरह- तरह के ऑफर मिलते रहता है | अब तो इन्दुसिंद बैंक का प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है | यदि आप न्यूनतम योग्यता के साथ ऑफर में Indusind Bank Platinum Credit कार्ड लेना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम का आर्टिकल जरुर पढ़िए |

आज के लोगो को लाइफस्टाइल को अलग बनाने में क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा भूमिका निभाता है | वहीं ऑफर के बात करें तो ऑनलाइन शौपिंग करने पर क्रेडिट कार्ड द्वारा बेनेफिट्स मिलना तय है | आइये जानते है इस क्रेडिट कार्ड का Features और Benefits के बारे में फुल जानकारी |

indusind bank platinum credit card.jpg

Indusind Bank Platinum Card Fees And Heden Charges

बैंक द्वारा जारी किए गए Platinum Aura Edge Credit Card लेने से पहले बैंकों द्वारा चार्ज किए गए फीस और Heden चार्ज के बारे में जानना आवश्यक है | यदि आप हकीकत चार्ज के बारे में नही जानते है तो आपको कार्ड यूज करने के बाद ज्यादा चार्ज भुगतान करना पड़ सकता है |

* Indusind Platinum Credit Card लेने के लिए जोइनिंग फीस 3,000 रुपये भुगतान करना होता है |

* बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का Annual Fee भुगतान नही कराया जाता है यानि की यह बिलकुल फ्री है |

* क्रेडिट कार्ड पर खर्च किए गए रकम के अनुसार प्रत्येक महीने 3.83 % का इंटरेस्ट चार्ज भुगतान करना होगा |

* यदि आप कार्ड से Cash निकालना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए 2.5 % का चार्ज भुगतान करने होंगे |

* 100 रुपये तक पेमेंट खर्च करने पर ० रुपये शुल्क है |

* 101 रुपये से 500 रुपये पेमेंट पर 100 रुपये शुल्क

* 501 रुपये से 1,000 रुपये पेमेंट पर 350 रुपये शुल्क

* 1,001 रुपये से 10,000 रुपये पर 550 रुपये शुल्क

* 10,000 से 25,000 रुपये पर 800 रुपये शुल्क

* 25,000 रुपये से 50,000 रुपये पर 1,100 रुपये शुल्क

* 50,000 रुपये से ज्यादा रकम पर हर महीने 1,300 रुपये शुल्क

* ओवर Limit चार्ज    2.5 %

* रि Isue ऑफ लॉस्ट और स्टोलेन कार्ड पर 100 रुपये शुल्क

Eligibility For Indusind Platinum Credit Card

Indusind Bank से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास जरुरी Eligibility होना आवश्यक है | यदि आप कार्ड लेना चाहते है तो योग्यता के बारे में जरुरी जानकारी जानिए |

  • इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका Civil Score कम से कम 750 से ज्यादा होना चाहिए |
  • आपका रिलेशन बैंक से अच्छा होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता का यू कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |
  • सबसे जरुरी है बैंक का क्रेडिट समय समय पर जमा करते हो |
  • बैंक का रकम ज्यादा दिनों तक बकाया महीन होना चाहिए |
  • क्रेडिट कार्ड प्रकार करने वाले उम्मीदवारों की आमदनी महीने की कम से कम 7000 रुपये होना चाहिए |

इसे भी पढ़िए |

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

बैंक से Platinum Aura Edge Credit Card लेने के लिए आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है |

(1.) पैन कार्ड

(2.) आधार कार्ड

(3.) इनकम प्रूफ

(4.) मोबाइल नंबर

(5.) ईमेल आईडी

(6.) यदि आप सेल्फ एम्प्लोयी है तो ITR  कॉपी देना होगा |

(7.) सैलरी स्लिप (नौकरी वालों को)

(8.) बैंक स्टेटमेंट

(9.) ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड Apply करने पर लाइव फोटो व Kyc

(10.) ऑफलाइन फॉर्म भरने पर पासपोर्ट साइज़ फोटो

(11.) हस्ताक्षर

नोट : यदि Fixed Deposit (FD) पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो मात्र आधार कार्ड , पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है |

Apply For The Indusind Bank Credit Card

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे BANKBAZAAR द्वारा भी ऑनलाइन Apply कर सकते है | इसके अलावा डायरेक्ट बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

सबसे पहले गूगल में “Indusind Platinum Aura Edge Credit Card” सर्च करें | इसके बाद आपके स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट में बैंक का अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए पहले वाला लिंक पर क्लिक करें |

यहां पर वेबसाइट पर यूआरएल दिया हूँ | Apply ONLINE के बटन पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है |

Apply Online

You Can Do Much More Now With The Right Credit Card And Get Truly Rewarded For All Your Spendings.

स्टेप 1

Apply लिंक पर जाने के बाद कैंडिडेट का प्रोफाइल अपडेट करना होगा | प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करने के बाद पर्सनल इनफार्मेशन भरना होगा |

स्टेप 2

पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करने के बाद बैंक के टीम द्वारा वेरीफाई कर Approval दिया जाता है | अप्रूवल मिलने के बाद 100 % तय हो जाता है की आपको क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा | इसी बिच बैंक से कॉल भी रिसीव करना होता है |

स्टेप 3

क्रेडिट कार्ड पर कितना Limit मिलना चाहिए यह बैंक द्वारा ही तय किया जाता है | Higher Limit मिलने के बाद आपका कार्ड आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है | इस तरह से क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Apply कर सकता है |

इंडसइंड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट

कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर, हमेशा की तरह आपको 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। यदि आप ज्यादा रुपये खर्च करते है तो आपको ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा |

ईंधन लेनदेन को छोड़कर सभी प्रकार के खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलने का चांस बढ़ जाता है | यदि आप रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करना चाहते है तो शोपिंग जरुर करें |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

Website Hindi.Com के पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के योग्यता और लगने वाले शुल्क (Indusind Bank Platinum Credit Card Eligibility And Apply Online Process) के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्या – क्या करना होता है |

बैंक डिटेल्स और कार्ड का विवरण पढने के बाद किसी भी प्रकार का सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

Scroll to Top