Head Teacher Cancel Registration करने के बाद क्या होगा?

आज के आर्टिकल में जानेंगे की Head Teacher Cancel Registrationकरने पर क्या होगा? क्या पहले वाला ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से पंजीकरण किया जा सकता है | इन सभी सवालों का जबाब इस आर्टिकल में जान सकते है |

जैसा की आप जानते है रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की जरुरत तब होती है जब आप आवेदन भरते समय किसी भी प्रकार के गलतियां कर देते है या अधिकारिक वेबसाइट के Server गड़बड़ होने की वजह से भी गलतियां होने की संभावना हो सकता है | ऐसे में correction करते समय लिमिटेड ऑप्शन में ही सुधार करने का मौका मिलता है |

वहीं लिमिटेड ऑप्शन के अलावा नाम और निजी जानकारी में सुधार करना हो तो यह असंभव  है | ऐसे में यही एक ऑप्शन दिखाई देता है की Head Teacher Cancel Registration करके न्यू पंजीकरण किया जा सके | अधिक से अधिक समझने के लिए इस पोस्ट में Youtube विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर मदद लिया जा सकता है |

head teacher cancel registration.jpg
head teacher cancel registration

Head Teacher Cancel Registration फॉर्म कैंसिल करने के नुकसान |

Bihar Head Teacher का फॉर्म कैंसिल करने के बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है | नुकसान तब होने की ज्यादा संभावना होती है जब बिना वजह के किसी फॉर्म को कैंसिल कर दिया जाये | यदि आपके फॉर्म में किसी प्रकार के गड़बड़ी नहीं है तो आप आवेदन को कैंसिल नहीं कर सकते है |

अगर आप आवेदन को कैंसिल करते है तो आपका आवेदन पूरी तरह से रिजेक्ट हो जायेगा | इसके बदले आप परीक्षा में भी नही बैठ सकते है |

आपके परीक्षा शुल्क 200 रुँपये या 750 रुपये नुकसान ही है | यदि आप गलती होने पर फॉर्म कैंसिल करना चाहते है तो न्यू रजिस्ट्रेशन में फिर से पेमेंट भुगतान करने होंगे |

बिहार हेड शिक्षक फॉर्म कैंसिल करने के फायदे |

बिहार प्रधान शिक्षक का फॉर्म कैंसिल करने के नुकसान के अलावा फायदे भी है |

रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के सबसे बड़ा लाभ यह है की आप बिना गलती के फॉर्म में सुधार कर न्यू रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

कैंडिडेट के नाम, पिता के नाम, Category , जैसी ऑप्शन में सुधार करना असंभव  है, जबतक आप फॉर्म कैंसिल नहीं करते है |

इसे भी पढ़िए |

Pradhan Shikshak का पंजीकरण करते समय आवश्यक दस्तावेज |

यदि आप पहले से भरा हुआ फॉर्म कैंसिल कर फिर से रजिस्टर  करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास वो सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो आप पहली बार यूज किये थे |

* मोबाइल नंबर

* ईमेल आईडी

* अधिसूचना में कॉलम नंबर 3 के अनुसार मेट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, प्रारम्भिक परीक्षा के सर्टिफिकेट अपलोड करें |

* अधिसूचना में कॉलम नंबर 3 के अनुसार मेट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, प्रारम्भिक परीक्षा के मार्कशीट अपलोड करें |

* मेट्रिक का मार्कशीट (जन्म तिथि) के लिए

* एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

* जाति प्रमाण पत्र

* OBC – नॉन  क्रीमी लेयर

Head Teacher Cancel Registration कैसे करें?

स्टेप 1

‘Bihar Head Teacher’ का फॉर्म कैंसिल करने के लिए सबसे पहले BPSC के अधिकारिक वेबसाइट @onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएँ |

स्टेप 2

प्रधान शिक्षक के अधिकारिक वेबसाइट के Login पर जाये ,  User Id और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें |

स्टेप 3

Bpsc के वेबसाइट Head Teacher In Primary Schools Under Education Department में Login करने के बाद Homepage पर दिए गए Cancel Registration के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

इस पेज पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करने होंगे | Otp प्राप्त करने के लिए Get Email Otp और Get Mobile Otp के बटन पर क्लिक करें | आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक- एक Otp प्राप्त होगा |

बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Cancel Registration के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

आपके स्कीन पर एक Popup पेज दिखाई देगा | इस पेज में यह बताया गया है की आप फॉर्म को डिलीट करना छाते है तो Yes बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6

Yes बटन पर क्लिक करते ही Information Cancel Successfully का Message दिखाई देगा | इसका मतलब यह हुआ की आपका पंजीकरण केंसल हो गया है |

इस पोस्ट में Bihar Pradhan Shikshak का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप उसी कैंडिडेट का न्यू रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे | इसके अलावा आप हमारे Youtube विडियो को देख सकते है |

Youtube video : Cancel registration For Pradhan shikshak

Scroll to Top