Head Teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज

Last Updated on 12 months by websitehindi

head teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज : जैसा की आप जानते है बिहार प्रधान शिक्षक का अधिसूचना जारी किया गया है | इस अधिसूचना में यह बताया गया है की यदि आप पिछले 8 वर्षों तक लगातार अनुभव प्राप्त कर चुके है तो योग्यता को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेडी रखे |

बहुत सारे उम्मीदवारों के मन में योग्यता को लेकर तरह – तरह के सवाल हो रहें है की उनको कितने डॉक्यूमेंट फॉर्म भरते समय upload करने होंगे | आइए जानते है आवेदन भरते समय कितने आवश्यक document अपलोड करने होते है |

head-teacher-upload-document

Documents to be taken while filling the form of head teacher

प्रधानाध्यापक का फॉर्म भरते समय जरुरी दस्तावेज

प्रधान शिक्षक बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है | अगर आपके पास इसमें से किसी एक दस्तावेज नही है तो हो सकता है आपका उम्मीदवारी रद्द कर दिया जाए |

(1.) मोबाइल नंबर
(2.) ईमेल आईडी
(3.) मेट्रिक का अंक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के लिए)
(4.) इंटर का अंक प्रमाण पत्र / प्रमाण पत्र
(5.)  स्नातक अंक प्रमाण पत्र / प्रमाण पत्र
(6.) अनुभव प्रमाण पत्र
(7.) बी.एड / डी.एड / बी.टी / डी एल एड का अंक प्रमाण पत्र
(8.) टीईटी / दक्षता का अंक प्रमाण पत्र
(9.) फोटोयुक्त पहचान पत्र
(10.) पासपोर्ट साइज़ फोटो
(11.) हस्ताक्षर

 

आरक्षण का दावा करने पर लगने वाले दस्तावेज – Documents to be required for claiming reservation

 

यदि आप आरक्षण का दावा करते है तो आपको अलग से कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे , जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022 – बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती 2022)

 

(12.) अत्यंत पिछड़ी जाति पिछड़ी जाति (स्थयी निवास प्रमाण पत्र  – स्थायी अधिवास आंचल के राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना अधिकारी द्वारा प्रमाणित )
(13.) पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति (क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र – स्थाई अधिवास आंचल के राज्य सरकार द्वारा आंचल स्तर पर राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत )
(14.) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को स्थाई निवास प्रमाण पत्र
(15.) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्र
(16.) यदि आप पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग का विवाहित महिला है और आरक्षण का दावा करती है तो महिला का जाति और क्रीमी लेयेर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत ह्होना चाहिए | ऐसी स्थिति में पिता के यहाँ का क्रीमी लेयर मान्य नहीं होगा |

 

ऑनलाईन आवेदन भरने के क्रम में उम्मीदवार निम्नांकित प्रमाण-पत्रों को अपलोड करेंगे

head teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज

(a) मैट्रिक का प्रमाण-पत्र/अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।

(b) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र।

(c) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक-पत्र।

(d) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण-पत्र।

(e) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण-पत्र। (1) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए स्थायी निवास प्रमाण-पत्र ।

(g) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र। आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से।

(h) दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधी प्रमाण-पत्र।

(i) स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला पदाधिकारी ___ या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण-पत्र।।

(j) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Ews) का दावा करने वाले आवेदक, बिहार सरकार के अधिसचना संख्या-2622, दिनांक-26.02.2019 के आलोक में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र। ऑनलाईन आवेदन भरने के क्रम में संलग्न प्रमाण-पत्रों की सूची में अंकित प्रत्येक प्रमाण-पत्रों को अपलोड करेंगे।

 

4 thoughts on “Head Teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज”

  1. Hari Shankar Prasad

    Sir hum nios se 2019 me Dled Kiya hu per NC laga hone ke karan certificate issue nahi kiya gaya .hum NC ke liye sr.secondary ka exam diya but exam tight le raha tha isliye hum exam drops kar diya mera result pending aaya English me 42marks aaya .abhi NC ka case supreme court me chal raha hai .hum aap se ye jaan na chah raha hu ki kiya hum ctet ka exam de sakta hu ya nahi aur agar to kon kon sa paper ka need hoga .2017me se.secondary ka registration nios me kiya aur 2018me exam bhi diya kiya hum usi registration per fir nios se exam de sakta hu aur kiya total intermediate ka total subject ka exam Dena hoga ya jis subject me 50percent nahi hai usi subject ka NC clear karne ko de ya pura total subject ka . please advice sir

  2. Hari Shankar prasad

    सर हम ऑनलाइन घर से एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हे।सर्च किया तो देखे डाटा एंट्री में tu home ऑनलाइन इनकम का अच्छा ऑप्शन है पर कंप्यूटर की जानकारी हमे नही है तो डाटा इंट्री का कोर्स कैसे करे और घर से ये कोर्स करने के बाद सच में इनकम किया जाता है तो कैसे गवर्मेंट के भी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट होते ही जान्हा से ये कैसे पता लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top