नवजात शिशु की देखभाल करने संबंधी जानकारी

नवजात शिशु किसी का भी हो उसे समय के अनुसार देखभाल करना अनिवार्य होता है वरना अनेक समस्याओं के सामना सामने होगा |

जैसा की हम जानते है हमारे देश में अनेक बच्चे को देखभाल नही होने से कई समस्याओं से घिर जाते है |

महिलाएँ को चाहिए की बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद मौसम के अनुसार देखरेख करें | अगर गर्भवती किसी तकलीफ में हो तो उसके बच्चे के देखभाल के लिए नर्स या दाई होना चाहिए |

बच्चे को योनी से बाहर आने के पश्चात् हैपोथार्मिया से बचाव करना चाहिए |

नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें ?

नवजात शिशु के देखभाल करने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए |

  1. कभी भी नवजात शिशु को माँ से दूर न रखें | शिशु को हमेशा माँ के निकट रहने देना चाहिए |
  2. जैसा की हम जानते है मौसम समय – समय पर बदलता रहता है | उस स्थिति में नवजात शिशु को चिकित्सीय रुई या गर्म कपडे में लपेट कर रखना चाहिए |
  3. अगर आपके आसपास के वातावरण में ठंड हो तो कमरे को उपयुक्त रूप से गर्म रखें |

नवजात शिशु के पहनने के लिए कपडे |

शिशु को पहनने के लिए विशेष तरह से कपडे पर ध्यान दे | मौसम के अनुसार नरम सूती कपडे पहनना चाहिए | समय – समय पर कपड़ों को धुप में सुखाना चाहिए |

गर्भवती महिला को देखरेख कैसे करे

नवजात शिशु को स्नान |

जन्म के तत्काल पश्चात् बच्चे को स्नान करना ठीक नही होता है अगर आप ऐसा करते है तो हैपोथार्मिया का खतरा उत्पन्न हो सकती है | शिशु को 12 से 24 घंटे के पश्चात् नहलाये  तो  ठीक है |

किसी बच्चे का भार  कम रहता है उस स्थिति में नहाने के समय में अधिक अन्तराल रखना चाहिए | आँखों को नरम कपडे से साफ करना चाहिए |

टीकाकरण

नवजात शिशु को सबसे मुख्य काम टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए | अगर बच्चे का तबियत ख़राब हो जाये तो भी चिकित्सक से सलाह लेकर टीकाकरण कराये | बच्चे के साथ कोई भी काम सावधानी पूर्वक करना चहिये इस तरह से स्तन पान कराने पर भी बिशेष ध्यान देना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top