WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Form 2022-23 Admit Card Download

Last updated on December 29th, 2023 at 01:22 pm

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Form 2022-23 Apply Kaise Kare: यदि आप कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के अंतर्गत नौकरी करना चाहती है तो KGBV Form भर सकते है.

KGBV ऑफिसियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना दिए गए है जिसमें यह कहा गया है की बिहार के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तहत Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

फॉर्म में रूचि रखने वाले उम्मीदवार अभी से ही अपना डाक्यूमेंट्स तैयार रखेंगे ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 15 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 है.

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya VACANCY

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Apply Online 2023

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शिक्षा की क्षेत्र में एक योजना है जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछडा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शिक्षा के रूप में योगदान कर सकते है.

इस योजना (KGBV) की शुरुआत 2004 में सभी वर्ग के लिए की गयी थी. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बालिकाओं को आवासीय विद्यालयों में शिक्षा दिया जाता है. इसके पहले इस योजना की शुरुआत अलग – अलग योजना के रूप में दो सैलून के लिए शुरू की गयी थी.

इस योजना को देखते हुए 1 अप्रैल 2007 में सर्व शिक्षा अभियान के रूप में विलय कर दिया गया. सबसे मुख्य बात यह है की इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी है.

kasturba gandhi balika vidyalaya websitehindi

KGBV Yojana 2022-23

योजना का नामकस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय
पद का नामवार्डेन – सह शिक्षिका , अंशकालिक शिक्षिका (भाष), अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान), अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित), लेखापाल -सह -सहायक, अनुसेवक , चौकीदार ,मुख्य रसोइया ,सहायक रसोइया
  
आवेदन शुरू करने की तिथि15 दिसम्बर 2022
योजना में आवेदन के माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 

KGBV Age Limit

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयु Important है. इस पोस्ट के तहत सभी जाति के उम्मीदवार र्फोर्म को भर सकते है.

वर्ग का नामआयु सीमा
अनारक्षित (पुरुष)21 से 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / अनारक्षित (महिला)21 से 40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति42 वर्ष
दिव्यांग को आयु में छुट10 वर्ष
अभ्यर्थियों को आयु की गणना01 अगस्त 2022

पद का नाम व मानदेह

पद का नाममानदेय (रु. प्रति माह)
वार्डेन – सह शिक्षिका15000
अंशकालिक शिक्षिका (भाष)13000
अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)13000
अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)13000
लेखापाल -सह -सहायक8500 + 2000 (आवासीय भत्ता)
अनुसेवक65000
चौकीदार65000
मुख्य रसोइया6500
सहायक रसोइया6000

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन शुरू करने की तिथि15 दिसम्बर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि06 जनवरी 2023

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bepcniyojan.in पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करने के साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फाइनल फॉर्म को भर सकते है.

Important Links

Admit card DownloadClick here
Official WebsiteClick here

 

kasturba Gandhi Balika Vidyalay Admit card Download

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Form 2022-23 Apply Kaise Kare फॉर्म के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इसके आगे भी हरदम अपडेट मिलता रहेगा.

यदि आप नौकरी के तलाश में है तो आप कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के तहत निकलने वाले फॉर्म को Apply कर सकते है. आवेदन करने के प्रोसेस के बारे में जानने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कीजिए.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya
2- Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment
3- How many Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya are there in India?
4- What are the objectives of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya?
5- How many KGBV schools are working in India?
6- Is KGBV Government or private?

Scroll to Top