WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

Last updated on December 10th, 2020 at 03:36 pm

Isro Of India, So What Is The Name Of Pakistan’s Space Agency?

भारत के अंतरिक्ष एजेंसी का नाम तो आपने सुना ही होगा क्यूंकि हमारा भारत के Space Agency का नाम Isro पूरी दुनियां में विख्यात है |

भारत देश के इसरो को अंग्रेजी में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (The Indian Space Research Organisation) कहते है जो कुछ ही महीने पहले Chandryan 2 को लांच किया था . जिसको देखकर अन्य देश भी Isro को वाह – वाह कर रहे थे |

isro
isro > suparco

पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

भारत में Isro तो पाकिस्तान के स्पेस एजेंसी का नाम Pakistan Space And Upper Atmosphere Research Commission (Suparco) है | ये वैसा कोई खास काम नहीं किया जिसके चलते देश में नाम चले |

वर्ष 1960 में पाकिस्तान Space ऐज में दाखिल होने जा रहा है यह प्रोफेसर अब्दुल सलाम के द्वारा कहा गया | जिसके बाद उनका फोटो हर न्यूज़ पेपर में लगाया गया | अब्दुल सलाम पाकिस्तानी होने के साथ नोबोल पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके थे | मौसम विज्ञानं संबधी जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान 1961 में स्पेस Program शुरू किया | पाकिस्तान को अमेरिका से एक राकेट मिला जिसे पाकिस्तान में ही मॉडिफाइड किया गया | मात्र दस साल के अंदर Space के Program में कटौती होने लगी | वहाँ के सभी एटम बम बनाने में लग गए |

पाकिस्तान के आर्थिक स्थिति खराब होने से स्पेस प्रोग्राम पीछे होने लगा जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान के Space Agency का पतन हो गया |

इस पोस्ट में भारत के Space Agency का नाम Isro तो पाकिस्तान के स्पेस एजेंसी का नाम Suparco बताया गया है . जो आज के समय में Isro – Indian Space Research Organisation का नाम पुरे देश में है तो पाकिस्तान का पतन हो गया |  इसी तरह अन्य विवरण जानने के लिए कमेंट बॉक्स में बताइए |


#isro

इसे भी पढ़ें !

टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

कहीं आप नकली चावल तो नहीं खा रहें है तो ऐसे करें पहचान !

CCTV CAMERA बनाने के लिए Mobile किस प्रकार उपयोगी है

अमेज़न डिलीवरी बॉय बनकर 20 से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका !

साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top