टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

शौचालय (Shauchalay) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – How To Apply For Toilet Online

इस पोस्ट में हम जानेंगे टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : क्यूंकि जिसके घर में शौचालय नहीं है उसके दिमाग में ये ख्याल आता होगा की शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हर घर में Toilet निर्माण करने की संकल्प की है जिसका उद्देश्य कई सारे लक्ष्यों की प्राप्ति करना है । सरकार इस मिशन द्वारा देश को खुले में शौच करने से मुक्त बनाना चाहती है |

हम लेख में यही बात कर रहें है की जिस घर में अभी भी शौचालय नहीं है उस घर के मुखिया आसानी से ऑनलाइन आवेदन भरकर घर में शौचालय (Shauchalay) का निर्माण करवा सकता है | इस काम के लिए आवेदन करता को 12,000 रुपये अनुदान की राशी चेक या डायरेक्ट बैंक अकाउंट में दिए जातें है |

शौचालय बनवाने के लिए योग्यता

  • शौचालय बनवाने के लिए उम्मीदवार को गरीबी रेखा के अंदर होना चाहिए यानी की वों टॉयलेट बनवाने में सक्षम नहीं है |
  • उम्मीदवार के घर में एक भी शौचालय नहीं होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता को स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता पहली बार अनुदान के लिए आवेदन किया हो |
  • आवेदन करने वाले उमीदवार के पास वो सभी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट, बी.पी.एल कार्ड (गरीबी रेखा से निचे रहने का प्रमाण पत्र) इत्यादि |

सौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (Shauchalay Ke Liye Online Aawedan Kaise Kare)

जिसके घर में शौचालय नहीं है वे व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा करके टॉयलेट का निर्माण करवा सकता है |

ऑफलाइन : अगर आप आपने स्थाई निवास स्थान पर उपलब्ध है तो गाँव के मुखिया या वार्ड से संपर्क करके आवेदन Submit करवा सकतें है |

ऑनलाइन : Online माध्यम से आवेदन करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके फॉर्म भर सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले स्मार्टफोन या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करके दिए गए लिंक पर जाये या इस लिंक पर डायरेक्ट विजिट कर सकते है |

http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx

स्टेप 2

यहाँ पर जो फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में सभी आप्शन (Name, Mobile Number, Email, Address, State, ID Type, ID Number, Enter The Code) को ध्यान से भरें |

आवेदन भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें |

toilet ke liye online aawedan kaise kare
toilet ke liye online aawedan kaise kare

यहाँ पर एक SUCCESSFULLY का Massage दिखाई देगा जिसमें Login Id रहता है | इस तरह का Massage आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा ईमेल आयडी पर भी प्राप्त होता है . जिससे आप समय – समय पर Status चेक कर सकते है |

shauchalay ke liye online aawedan kaise kare
shauchalay ke liye online aawedan kaise kare

यह छोटी सी फॉर्म को भरने के बाद विभाग के लिस्ट में शामिल कर लिया जाता है | जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाये तब आप प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से संपर्क करके आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह कर सकते है |

इस पोस्ट में टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका (Toilet Ke Liye Aawedan Karne Ka Trika) बताया गया है | अगर आप जल्दी में इस Process को कम्प्लीट करना चाहतें है तो गाँव / शहर के मुखिया/वार्ड से संपर्क कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

CCTV CAMERA बनाने के लिए Mobile किस प्रकार उपयोगी है

कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीन ऐप की सूची

नए स्मार्टफोन लेने के बाद 6 सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स जरुर करें !

Scroll to Top