Last Updated on 2 महीना by Abhishek Kumar
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार के इंटर पास (प्रथम स्थान) सभी छात्राओं को ₹25000 देने की बात कही गयी है | इंटरमीडिएट के किसी भी स्ट्रीम से होने पर Bihar Board Inter Pass Scholarship 25000 का लाभ ले सकती है |
जो छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको फॉर्म भरे जाने के बाद सीधे अकाउंट में पैसे भेजे जायेंगे | यह खुशखबरी बिहार में रहने वाली बिहारी छात्राओं के लिए है क्यूंकि उनको 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाने की बात कही गयी है |
स्कॉलरशिप के 25 हजार रुपये हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक Eligibility होना आवश्यक है | इसके अलावा महत्वपूर्ण लिंक भी मौजूद है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो पूरी पोस्ट को रीड आउट जरुर करें |

बिहार बोर्ड के Inter Pass Scholarship 25000 रुपये हेतु आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो सही Website पर है |
आवेदन करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |
आवेदन को कम्प्लीट भरने के लिए 4 स्टेप में फॉर्म वेरिफिकेशन करना होगा | यदि आप फॉर्म भर देते है तो आपको वेरिफिकेशन के लिए वेट करना होगा |
स्टेप 1
स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करने हेतु medhasoft.bih.nic.in के पंजीकरण पेज पर जाये | यदि आप डायरेक्ट फॉर्म भरना चाहते है तो Important लिंक पर जाये |
स्टेप 1
आपके सामने Apply करने से संबंधित निर्देश ओपन होगा | यहां पर सभी डिटेल्स को बारी – बारी से पढ़िए | सभी कॉलम को टिक करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 2 (Registration Details)
इस पेज पर पंजीकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स Filled करना होगा |
मोबाइल नंबर और Email Id वेरिफिकेशन करने के बाद Confirm करें |
बैंक डिटेल्स छात्र के नाम से ही Filled करें |
सभी डिटेल्स कम्प्लीट भरने के बाद Preview करें |
स्टेप 3
इस पेज पर Applicant Details दिखाई देगा |
सभी डिटेल्स सही है या नहीं पर्सनल डिटेल्स का मिलान करें | अगर गलती होती है तो अभी सुधार कर पायेंगे |
मैट्रिक का मार्कशीट अपलोड करें |
आधार कार्ड अपलोड करें |
Register Here के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर फॉर्म का Preview दिखाई देगा | यानि की आपका फॉर्म कम्प्लीट भरा गया है | Print पर क्लिक करके मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना (माध्यमिक-2) को डाउनलोड करें |

इस फॉर्म को फीचर रेफरेंस के लिए रखें | लगभग 10 दिनों में आपका वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जायेगा | इसके बाद आपके मोबाइल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | इस आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके बैंक वेरिफिकेशन कम्प्लीट कर सकते है |
यह भी पढ़ें
- BIJAGA APP- The Number Is Already Registered With Another Mobile
- Best Body Face Editor App: खुबसूरत बनाने वाला ऐप
- Bijaga App क्या है और Login कैसे करें?
- Bihar 12th Registration Card को 2 मिनट में प्राप्त कैसे करें?
- केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कैसे कराये? Admission For Kvs 2023-2024
Required Documents For Inter Scholarship 2023
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना 2023 में Scholarship लेंजे के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है |
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- मैट्रिक मार्कशीट
- 10+2 रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
Important links
Registration | Click here |
Login | Click here |
Official website | Click here |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Inter Pass Scholarship 25000 रुपए के लिए आवेदन कैसे करें? और फॉर्म भरने के लिए Eligibility के बारे में बताया गया है | इस फॉर्म में यह भी बताया गया है की किस छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिलेगा |
Your Query
(1.) Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2022-23
(2.) 12th Pass 25000 Scholarship 2022 Bihar
(3.) What is the important thing to apply for Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2022?
(4.) Who can apply online for Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2022?
(5.) Bihar Board Inter Scholarship 2022 Online Apply