Last updated on December 18th, 2023 at 01:24 pm
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार के इंटर पास (प्रथम स्थान) सभी छात्राओं को ₹25000 देने की बात कही गयी है | इंटरमीडिएट के किसी भी स्ट्रीम से होने पर Bihar Board Inter Pass Scholarship 25000 का लाभ ले सकती है |
जो छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको फॉर्म भरे जाने के बाद सीधे अकाउंट में पैसे भेजे जायेंगे | यह खुशखबरी बिहार में रहने वाली बिहारी छात्राओं के लिए है क्यूंकि उनको 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाने की बात कही गयी है |
स्कॉलरशिप के 25 हजार रुपये हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक Eligibility होना आवश्यक है | इसके अलावा महत्वपूर्ण लिंक भी मौजूद है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो पूरी पोस्ट को रीड आउट जरुर करें |
बिहार बोर्ड के Inter Pass Scholarship 25000 रुपये हेतु आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो सही Website पर है |
आवेदन करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |
आवेदन को कम्प्लीट भरने के लिए 4 स्टेप में फॉर्म वेरिफिकेशन करना होगा | यदि आप फॉर्म भर देते है तो आपको वेरिफिकेशन के लिए वेट करना होगा |
स्टेप 1
स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करने हेतु medhasoft.bih.nic.in के पंजीकरण पेज पर जाये | यदि आप डायरेक्ट फॉर्म भरना चाहते है तो Important लिंक पर जाये |
स्टेप 1
आपके सामने Apply करने से संबंधित निर्देश ओपन होगा | यहां पर सभी डिटेल्स को बारी – बारी से पढ़िए | सभी कॉलम को टिक करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 2 (Registration Details)
इस पेज पर पंजीकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स Filled करना होगा |
मोबाइल नंबर और Email Id वेरिफिकेशन करने के बाद Confirm करें |
बैंक डिटेल्स छात्र के नाम से ही Filled करें |
सभी डिटेल्स कम्प्लीट भरने के बाद Preview करें |
स्टेप 3
इस पेज पर Applicant Details दिखाई देगा |
सभी डिटेल्स सही है या नहीं पर्सनल डिटेल्स का मिलान करें | अगर गलती होती है तो अभी सुधार कर पायेंगे |
मैट्रिक का मार्कशीट अपलोड करें |
आधार कार्ड अपलोड करें |
Register Here के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर फॉर्म का Preview दिखाई देगा | यानि की आपका फॉर्म कम्प्लीट भरा गया है | Print पर क्लिक करके मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना (माध्यमिक-2) को डाउनलोड करें |
इस फॉर्म को फीचर रेफरेंस के लिए रखें | लगभग 10 दिनों में आपका वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जायेगा | इसके बाद आपके मोबाइल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | इस आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके बैंक वेरिफिकेशन कम्प्लीट कर सकते है |
यह भी पढ़ें
- BIJAGA APP- The Number Is Already Registered With Another Mobile
- Best Body Face Editor App: खुबसूरत बनाने वाला ऐप
- Bijaga App क्या है और Login कैसे करें?
- Bihar 12th Registration Card को 2 मिनट में प्राप्त कैसे करें?
- केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कैसे कराये? Admission For Kvs 2023-2024
Required Documents For Inter Scholarship 2023
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना 2023 में Scholarship लेंजे के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है |
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- मैट्रिक मार्कशीट
- 10+2 रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
Important links
Registration | Click here |
Login | Click here |
Official website | Click here |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Inter Pass Scholarship 25000 रुपए के लिए आवेदन कैसे करें? और फॉर्म भरने के लिए Eligibility के बारे में बताया गया है | इस फॉर्म में यह भी बताया गया है की किस छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिलेगा |