Ignou Id Card Download Kaise Kare

Last updated on January 18th, 2024 at 03:40 pm

Ignou Id Card Download Kaise Kare : क्या आप जानते है इग्नोऊ वेबसाइट से BA कोर्स का स्टूडेंट आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करने का माध्यम क्या है | इग्नोऊ साईट से कितने दिनों बाद छात्र अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है |

एडमिशन लेने के बाद छात्रों के मन में यह ख्याल होता है की आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करने का सही तरीका क्या है | अगर आप BA, बीएससी, सर्टिफिकेट कोर्स, मास्टर डिग्री में नामांकन लेने के लिए आवेदन कर चुके है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से Ignou Id Card डाउनलोड कर सकते है |

Id कार्ड डाउनलोड करने के दो माध्यम दिए गए है | Ignou साईट से छात्रों का पहचान पत्र डाउनलोड करें या एंड्राइड एप का इस्तेमाल कर Id कार्ड डाउनलोड कर सकते है | आइये जानते है आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कैसे करें? How To Download IGNOU Id Card 2022

IGNOU ID CARD DOWNLOAD IN

IGNOU ID Card Download By Enrollment No.

इग्नोऊ वेबसाइट से Id कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास जरुरी चीजे है तो आसानी से घर बैठे Student Identity Card डाउनलोड कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करे |)

* आपके पास इग्नोऊ वेबसाइट का Username और पासवर्ड होना जरुरी है |

* आपके पास एक मोबाइल फोन होने चाहिए | जिसके बाद आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है |

* आइडेंटिटी कार्ड पासवर्ड से प्रोटेक्ट होता है | इसे खोलने के लिए Enrolment No. होना जरुरी है |

IGNOU ID Card 2022 Download In PDF – Ignou Id Card Download Kaise Kare

इग्नोऊ से Id कार्ड डाउनलोड करने के लिए बताये गए स्ट्रेप को Follow करने होंगे जिसके बाद आसानी से Id कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले इग्नोऊ के वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाएं | इस वेबसाइट पर जाने के बाद Login पेज दिखाई देगा | इस पेज पर Username और पासवर्ड दर्ज कर Login करें |

ignou

स्टेप 2

यहाँ पर आप अकाउंट में Login हो गए है | Id कार्ड वाले ऑप्शन में जाने के लिए My Application पर क्लिक करें |

my-application-ignou

स्टेप 3

आपके सामने एक पेज दिखाई देगा | इस पेज पर Admission Status भी दिया हुआ है | अगर आवेदन एडमिशन के लिए Accept कर लिया गया है तो Status में Admission Confirmed लिखा होता है |

इसी के निचे ID Card (Use Your Enrolment Number As Password) के सामने ग्रीन कलर में Download बटन दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Download के ऑप्शन पर क्लिक करें |

ignou-admission-id card-hindi

स्टेप 4

यहाँ पर न्यू Tab ओपन होगा | इसके आगे पहचान पत्र तभी दिखाई देगा जब आप बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करेंगे |

  1. बॉक्स में Enrollment No. दर्ज करें |
  2. Submit पर क्लिक करें |
ignou-pahchan-patr-download

Youtube विडियो देखिए |

स्टेप 5

Congratulations : आपके स्क्रीन पर Ignou Id Card दिखाई देगा | अब आप प्रिंट करने के साथ साथ पीडीऍफ़ में भी Convert कर सकते है | इस पहचान पत्र की जरुरत Collage में होगा |  इस तरह से ऑनलाइन Ignou Identity Card डाउनलोड कर सकते है |

वेबसाइट हिंदी के इस पोस्ट में आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की एडमिशन status चेक करने के लिए हर चीज की आवश्यकता होती है | इस पोस्ट को पढ़कर हर शहर का आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

Scroll to Top