ges.edu.in (Gems English School Admission Form) 2023 Apply Online

Last updated on April 3rd, 2024 at 04:37 am

ges edu in (Gems English School Admission Form) 2023 Apply Online Kaise Kare: हर किसी का सपना अच्छे स्कूल में पढ़ना होता है की वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में नामांकन कराये. ऐसे में बेहतर स्कूल का चुनाव करना सबसे टॉप काम है.

यहां पर  मै जेम्स इंग्लिश स्कूल की बात कर रहा हूं. बिहार के क्षेत्र में जहां भी ges edu in का ब्रांच मौजूद है उस जगह पर एडमिशन कराने के लिये होड़ लगी हुई है. लोग बिना सोंचे समझे इस स्कूल में नामांकन कराने के लिए तैयार रहते है. लेकिन इस विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए Gems English School Admission Form के Privacy Policy को रीड आउट करना पड़ता है.

Ges School में एडमिशन कराने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म Filled करना पड़ता है. यदि आप आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराते है तो एडमिशन कराना मुस्किल हो जायेगा. वहीँ विद्यालय में सीट खाली रहने पर ऑफलाइन आवेदन देकर भी एडमिशन करा सकते है. लेकिन बहुत ही कम कंडीशन में ऐसा होता है.

ges edu in gems english school hindi

ges edu in (Gems English School Admission Form) 2023

ges edu in में दाखिला कराने के लिए पर्रेंट्स के पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है. यदि आपके पास डाक्यूमेंट्स में किक्सिक भी प्रकार के कमी रह जाती है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा.

जेम्स स्कूल के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For ges edu in)

इस लेख में Lkg / Ukg में एडमिशन कराने से संबंधित जानकारियां शेयर कर रहा हूं.

बच्चे का प्रोसेनल डिटेल्स

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ( Less Than 5Mb In Jpg Or Png Format)

पासपोर्ट साइज़ फोटो ( Less Than 5Mb In Jpg Or Png Format)

इसे भी पढ़ें:  gems english school Online Application for academic session 2022-2023

फॉर्म भरते समय आवश्यक डिटेल्स (Details Required For Filling Online Form)

यदि आप फॉर्म कम्प्लीट भरना चाहते है तो आपके पास सभी डिटेल्स होना आवश्यक है.

  • Candidate’s Full Name
  • Aadhaar Number
  • Date Of Birth
  • Place Of Birth
  • School Last Attended
  • Parent’s Details
  • Father’s Name
  • Father’s Qualification
  • Father’s Occupation
  • Name Of Organization
  • Father’s Mobile
  • Mother’s Name
  • Mother’s Name
  • Mother’s Qualification
  • Mother’s Occupation
  • Name Of Organization
  • Mother’s Mobile
  • Sms Number
  • Residential Address:

नोट: ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ध्यान देना इस बात के लिए आवश्यक है की फॉर्म भरने की समय शाम 6 बजे से शुरू हो जाता है. यदि आप फॉर्म भरते है तो जल्दी से कम्प्लीट कर ले, अगर 12 मिनट के अंदर नहीं भर पाए तो पोर्टल कभी भी बंद हो सकता है.

फॉर्म भरते समय बार – बार रिफ्रेश न करें. ऐसा कर ने से फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है या Error हो सकता है. फोर्मं भरते समय Firefox Browser या Crome Browser का ही इस्तेमाल करें.

Gems English School Admission Form 2023 Apply Online

स्टेप 1

एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतू gems english school के ऑफिसियल वेबसाइट https://ges.edu.in/ पर जाये.

स्टेप 2

वेबसाइट पर जाने के बाद उस जगह के स्कूल का चुनाव करें जिस स्कूल के ब्रांच में एडमिशन कराना चाहते है. उदाहरण के लिए डेहरी के ब्रांच में एडमिशन करने के लिए Dehri Gems English School के आइकॉन पर क्लिक करें.

ऐसा करने से स्कूल का लिंक बदल जायेगा और आप इस तरह https://dehri.ges.edu.in के यूआरएल पर redirect हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें:  GEMS English School Online Admission फॉर्म भरने का तरीका

स्टेप 3

अगले पेज पर ऑप्शन दिखाई देगा.

Online Form भर ने के लिए Link For Online Form के लिंक पर जाये.

gems school

स्टेप 4

यहां पर एक पेज दिखाई देगा जिसमें https://onlinereggemsdos.radicallogix.com/onlineregges/Enquiries/add तरह का यूआरएल दिया रहता है. आगे बढ़ने के लिए इस यूआरएल पर जाये.

नोट: फॉर्म तभी ओपन होगा जब स्कूल किक ओर से टाइम दिया जाता है. अगर  स्कूल की ओर से 6 बजे शाम को टाइम दिया रहता है तो शाम 6 बजे ही लिंक ओपन होगा.

स्टेप 5

यहां पर एक फॉर्म ओपन होता है. इस फॉर्म को भरकर Ges Registration कम्प्लीट करें.

इस पेज पर बच्चे के डिटेल्स भर ने के साथ – साथ , माता, पिता का डिटेल्स भी भरना होता है. इसके अलावा स्थाई पता और अस्थाई पता कम्प्लीट भरकर Save बटन पर क्लिक करें.

gems english school

स्टेप 6

आपके अगक्ले स्क्रीन पर Candidate Id और Username दिया रहता है.

इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Proceed To Login पर क्लिक करें.

ges edu in school website hindi

स्टेप 7

आपके मोबाइल नंबर पर Password भेजा जाता है. अब आप इस स्क्रीन पर Username और Password दर्ज कर आसानी से Login करें.

इसे भी पढ़े:  GEMS english school LKG UKG rhymes I’m a little teapot

स्टेप 8

इस पेज पर Payment करने के लिए Pay Online के ऑप्शन पर जायें.

स्टेप 9

अगले स्क्रीन पर पेमेंट करने का Getway दिखाई देगा. Payment भुगतान करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इक्स्तेमल कर सकते है.

स्टेप 10

इस स्क्रीन  पर Verify Registration Form वेरीफाई होगा और एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए दो डाउनलोड लिंक मिलेगा. अब आप आसानी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड कर सकते है. इस फॉर्म में सभी डिटेल्स दिया रहता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में Gems English School Admission Form 2023 Apply Online -के बारे में जानकारी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोसेस क्या है.

यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe करें.

Scroll to Top