GEMS English School Online Admission फॉर्म भरने का तरीका | क्या आप अपने बच्चों का नामांकन गेम्स इंग्लिश स्कूल में कराना चाहते है तो Websitehindi.Com का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया गया है |
जैसा की आप जानते हो गेम्स में नामांकन लेने के लिए Gems के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होता है | इसके लिए भी समय और दिनांक फिक्स होता है | अगर आप बताये गए तिथि को ऑनलाइन Apply करते है तो सही वरना एडमिशन का पोर्टल (लिंक) ऑटोमेटिक बंद (Close) हो जाता है |
अगर आप तय कर ही लिए है की GEMS English School में बच्चों का दाखिला कराने के लिए तो Online Application Link पर क्लिक कर Academic Calendar के अनुसार Admission Form Online भर सकते है |
GEMS English School क्या है?
बिहार राज्य में GEMS English School एक प्रमुख दिन-सह-आवासीय सहशिक्षा संस्थान है | गेम्स का पूरा नाम गॉस्पेल इकोइंग मिशनरी सोसाइटी (Gospel Echoing Missionary Society) है |
यह बिहार में पूर्ण रूप से English School है जिसमें अभिभावक बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए एडमिशन कराते है | इस विद्यालय में नामांकन कराने से स्कूल एकीकृत नैतिक शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे को नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना चाहता है ताकि बच्चे के नैतिक विकास को प्राप्त किया जा सके।
स्कूल दृढ़ संकल्प, अखंडता, प्रतिबद्धता, सादगी, ईमानदारी, आत्म-अनुशासन, बलिदान, पवित्रता और सेवा जैसे नैतिक गुणों को दृढ़ता से कायम रखता है। इससे यह साबित होता है की यह बच्चों के भविष्य बनाने के लिए अच्छा स्कूल है | (इसे भी पढ़ें Facebook Page पर विडियो Upload करने का सही तरीका)
Gems English School Affiliated Board
अभिभावकों के मन में इस तरह का सवाल होता है की Gems School किस बोर्ड से Affiliated है तो आपको बता दू Gems School को Council For The Indian School Certificate Examinations (CISCE) से मान्यता प्राप्त है |
Gems FULL FORM
Gems full form “Gospel Echoing Missionary Society”
Gems English School में एडमिशन कराने के नियम एवं शर्ते |
अगर अप गेम्स में नामांकन कराना चाहते है तो आपको बता दू यहाँ पर केवल नियम और शर्ते लागु होता है | यहां पर पढने वाले बच्चे अनुशासन का पालन करते है, वहीं ऑनलाइन एडमिशन कराते समय भी अधिसूचना में बताये गए नियम को मानना होता है |
– गेम्स स्कूल में छोटे बच्चे का ही एडमिशन लिया जाता है | जैसे – Nursery क्लास, UKG, LKG, One क्लास |
– एडमिशन का डेट आने पर ही फॉर्म भरने का मौका मिलता है | आप समझ सकते है की स्कूल से दिए गए टाइम पर ही रजिस्ट्रेशन होता है |
– गेम्स स्कूल के अलग – अलग ब्रांच के लिए वेबसाइट अलग – अलग है जैसे – डेहरी के लिए http://dehri.ges.edu.in
– 2022-2023 सत्र में LKG और UKG का एडमिशन कराने के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसम्बर 2021 को 6 Pm में भरा जायेगा |
– अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है है तो विभाग के वेबसाइट dehri.ges.edu.in पर Visit कर सकते है |
– अभी के सत्र में LKG वर्ग के लिए बच्चों का जन्म 30/09/2017 से 1/4/2019 के बिच होना चाहिए यानि की बच्चे का उम्र 21 मार्च 2022 तक 3 से 4½ वर्ष होना चाहिए |
– कर्रेंट सत्र में UKG वर्ग के लिए बच्चों का जन्म 30/09/2016 और 1/4/2018 के बिच होना चाहिए यानि की बच्चे का उम्र 21 मार्च 2022 तक 4 से 5½ वर्ष होना चाहिए |
– अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ब्राउज़र का इस्तेमाल केवल Google Chrome और Mozilla Firefox का ही करें |
– रजिस्ट्रेशन करते समय लैपटॉप / कंप्यूटर इस्तेमाल करने के साथ फास्ट इन्टरनेट का सहारा ले |
– फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी Upload करें |
Online Application For The Academic Session 2022-2023 Admission for LKG & UKG
यहाँ पर गेम्स द्वारा प्रकाशित किये गए Instructions को शेयर किया गया है ताकि आप पढ़कर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म को भर सके | (इसे भी पढ़ें बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन कोर्स क्या होता है ? फुल जानकारी हिंदी में |)

Gems Admission Form कैसे भरे ?
यहाँ पर डेहरी ऑन सोन के सिकरिया में पाये गए Gems School में फॉर्म भरने का तरीका बताया हूँ |
दिनांक 26 दिसम्बर 2021 को शाम 6 बचे Online Application For The Academic Session 2022-2023 का Application Link Open होगा | इसके बाद आसानी से फॉर्म भर सकते है |
स्टेप 1
सबसे पहले गेम्स डेहरी के ऑफिसियल वेबसाइट http://dehri.ges.edu.in पर जाएँ | इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Application Link मिलेगा | जिसको आपको खुद भरना होगा | आगे बढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर Instructions के साथ लिंक भी दिया गया है जिसपर क्लिक कर फॉर्म Apply करना है |
आगे बढ़ने के लिए Procceed To Registration (If You Have Read All The Instructions Carefully) के बटन पर क्लिक करें |
नोट : फॉर्म को भरने से पहले Gems English School द्वारा जारी किये गए अधिसूचना को पढ़ें | क्यूंकि थोडा सा जानकारी के अभाव में फॉर्म में गड़बड़ी हो सकती है |
स्टेप 3
Form Filling करने के साथ Birth Certificate भी अपलोड करना होगा | इसके बाद आपके मोबाइल / ईमेल पर एक Message प्राप्त होगा | जहां से आप फिर से Login कर सकते है |
स्टेप 4
Login करने के लिए ईमेल और मोबाइल नंबर चेक करें | अगर आपको कोई Sms प्राप्त नहीं होता है तो आप Forgot पर क्लिक कर रजिस्टर ईमेल और मोबाइल नंबर का प्रयोग कर सकते है |
स्टेप 5
इसके बाद एप्लीकेशन फ्री 500 रुपये भुगतान करना होगा | पैसे भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करें |
स्टेप 6
फॉर्म को वेरीफाई कर Confirm करें | इसके बाद आसानी से Registration Slip डाउनलोड कर पायेंगे |
नोट : स्टूडेंट से संबंधित सभी डिटेल्स सही-सही भरे अन्यथा बाद में सुधार करना असंभव है |
Session 2022-2023 Admission For LKG & UKG
गेम्स स्कूल डेहरी में एडमिशन लेने से पहले बच्चों को इंटरव्यू से गुजरना होगा | इसके लिए संभवित तिथि को इंटरव्यू के लिए मेसेज भेजा जायेगा | Selected Candidates को 27 फरवरी 2022 को Message द्वारा Informed कराया जाता है |
स्कूल द्वारा बताये गए तिथि को स्कूल जाकर बच्चे का इंटरव्यू सफल करें | इस तरह से फॉर्म भरकर गेम्स इंग्लिश स्कूल में नामांकन दिला सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में GEMS English School Admission Online फॉर्म भरने का तरीका | बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की गेम्स स्कूल में एडमिशन कराने के नियम और शर्ते क्या है | मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी |
अगर आप GEMS English School में Registration कराना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सके | आप हमारे Website Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |
Leave a Reply