Last Updated on 1 year by Abhishek Kumar
क्या आपको पता है Digital google course क्या है ? यदि आपके मन में (फ्री में डिजिटल सर्टिफिकेट गूगल से पाए) इस तरह का सवाल है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए .
जैसा की आप जानते गूगल द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग करने वाले को एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. ऐसे में ट्रेनिंग करके ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है. गूगल द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत ही आसान है.
डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपो ट्रेनिंग करना पड़ता है. आप जितने भी सवालों का जबाब देते है उसके अनुसार सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के ट्रेनिंग घर बैठे करना चाहतेहै तो सबसे पहले जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए जारी किये गए वेबसाइट पर जाकर जल्दी से कोर्स ज्वाइन कर सकते है.
Google digital कोर्स क्या है?
गूगल एक माध्यम है जिसके द्वारा इस कोर्स को कराया जा रहा है. यह एक डिजिटल (ऑनलाइन) कोर्स है जिसके माध्यम से आप free digital google course कोम्प्लित कर ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त कर पायेंगे. इस कोर्स के अंतर्गत बिजनेस से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती है.
google डिजिटल कोर्स कैसे करें ?
option 1
गूगल डिजिटल कोर्स करना बहुत असान हैं. इसके लिए आपको गूगल डिजिटल के ऑफिसियल साईट पर जाना होगा. आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाएँ |
अब आप एक पेज पर चले जायेंगे जहाँ login और signup का आप्शन होगा. start learning online पर क्लिक करें.
option 2
यहाँ पर एक फॉर्म open होगा. यहाँ से आपको लोगिन करना हैं . अगर आपके पास जीमेल अकाउंट हैं. तो sign in with google पर क्लिक करें. अगर आप जीमेल का आईडी और पासवर्ड डालेंगे तो लोगिन हो सकते है.
अगर आपके पास अलग कंपनी का ईमेल हैं तो sign in with ईमेल पर क्लिक करके लोगिन करे.
option 3
यहाँ पर अपना नाम टाइप करके रजिस्टर करना होगा.
- इन दोनों बॉक्स में फर्स्ट नाम तथा लास्ट नाम भरें.
- yes please पर टिक करें.
- next पर क्लिक करें.
अब आपके अकाउंट बन गए हैं. आगे आपको सिखने के लिए तैयार रहना हैं |
option 4
- अब आप Dashboard पर क्लिक करें.
- start पर क्लिक करें.
option 5
यहाँ पर जो पेज खुलेगा. इस पेज पर विडियो देखकर सवाल का जबाब देना हैं. सभी सवालो का उतर विडियो में दिया गया हैं. विडियो को ध्यान से देखें. और अगले पेज में उतर सेलेक्ट करें.
- यहाँ क्लिक करके विडियो को देखें.
- Take activity पर क्लिक करें.
option 6
इस पेज पर आपको उत्तर सिलेक्ट करना हैं.
- यहाँ पर लिख रहा हैं select the 5 right anser तो आप पाच उतर सेलेक्ट करनी हैं. इसी तरह से आपको अलग – अलग सवालो का जबाब देना होगा.
- submit बटन पर क्लिक करें.
option 7
अगर आप सवालो का जबाब सही सेलेक्ट किये होंगे. तो सही बरना try again का आप्शन दिखाई देंगे. आपके द्वारा सही जबाब देने पर इस इमेज की तरह एक पेज खुलेगा.
अब आप next lesson पर क्लिक करें.
इसी तरह आप अगले lesson में पहुच जायेंगे . अब आपको टोटल २३ स्टेप सवाल हल करना होगा . तब आपको गूगल से सर्टिफिकेट मिलेंगे . इस तरह से digital google course कर सकते है . अगर रजिस्ट्रेशन करने में या किसी भी तरह का प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सवाल पूछे.
यह आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करे. ताकि जिन फ्रेंड्स को गूगल सर्टिफिकेट लेना चाहते हो उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सकें.
इसे भी पढ़िए |
- किसी भी youtube channel का income, analytics report का फुल इनफार्मेशन जानिए |
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का फुल इनफार्मेशन
- Uc news me website ya blog ko set kaise kare
kya yah hindi me h
no
sir hindi me kam se kam jankari dene ke liye to kuch kariye course ko samajh me bhi to aana chahiye
Sir video English mein Hi krupaya Hindi mein batayiye
ye english me hi hota hai
certification ke liye google digital marketing sabse se best hai. option wise jaakari dene ke liye dhanyawaad..
बहुत ही अच्छी जानकारी Google certificate के बारे में प्रदान की वह भी हिंदी में….
Sir mene google pe course kiya tha build a sales strategy for you freelance business.. Pr mera certificate download nhi ho rha hai plz aap bta ye kaise download kru mein..
pahle status check kijiye. apaka course complit hua hai ya nhi