Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
Online Submission of Examination Fees For D.el.ed Course 501 to 505 – एन.आई.ओ.एस ने जारी किया फीस जमा करने के लिए सुचना |
दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बाहुत – बहुत स्वागत है | जिस शिक्षक / शिक्षिका का Deled course 501 से 505 तक परीक्षा फीस जमा नही हुई है या जो परीक्षा में पास नही है उनके लिए nios के तरफ से बहुत बड़ा खुशखबरी जारी की गई है |
जिस अध्यापक के कोर्स 501, 502 , 503 , 504 , 505 का परीक्षा देना बाकी है वह शिक्षक राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के वेबसाइट से Examination Fees सबमिट कर सकते है |
परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि |
डी.एल.एड कोर्स 501, 502 , 503 , 504 , 505 परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 22 दिसम्बर 2018 से 10 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन Deled portal पर submit करना है |

उम्मीद है nios आगे भी तिथि में बढ़ोतरी कर सकती है लेकिन तारीख समाप्त होने से पहले फीस जमा कर दे |
Deled Examination Fees Per Subject
National Institute of Open Schooling (nios) पहले भी एक विषय के लिए 250 रूपये फीस के रूप में लिया है और आज भी Per subject 250 रूपये pay करना है |
आप जितने विषय का परीक्षा देना चाहते हो उन्ही विषय का फीस submit करना है |
डी.एल.एड फीस जमा करने का तरीका |
Dled के किसी भी कोर्स का फीस जमा करने के लिए online mode (ऑनलाइन मेथड) क्रेडिट कार्ड , डेबिट , एटीएम , नेट बैंकिग का उपयोग कर सकते है | payment करनी के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करें |
submit EXAMINATION FEES
पिछला पोस्ट में payment करने का तरीका बता दिया हूँ |
concept mapping का pdf यहाँ से प्राप्त करें |
परीक्षा से संबंधित सवाल – जबाब |
प्रश्न :- मेरा 504 का परीक्षा छुट गया है क्या मै परीक्षा शुल्क जमा कर सकता हूँ ?
उत्तर :- जी हाँ , आप कोर्स 501, 502 , 503 , 504 , 505 में से किसी भी विषय के लिए शुल्क जमा कर सकते है |
प्रश्न :- कोर्स 505 का मार्क्स कम आने से Fail हो गया हूँ क्या मै फिर से परीक्षा में बैठ सकता हूँ ?
उत्तर :- जी हाँ , आप परीक्षा देने के लिए एग्जामिनेशन शुल्क जमा करें |
प्रश्न :- कोर्स 501, 502 , 503 का परीक्षा नहीं दे पाया हूँ क्या करूँ ?
उत्तर :- अब आप तीनो विषय का शुल्क जमा करके परीक्षा हॉल में बैठ सकते है |