Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Deled Candidates को नंबर कम मिलनेर पर nios ने नोटिस जारी किया ( अगर आपके अध्यययन केंद्र पर भी SBA WBA ASSIGNMENT में नंबर कम मिले है तो आप निओस को सुचना देकर मार्क्स बढ़वा सकते हैं |
nios की तरफ से Deled Candidates के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है |
एन .आई .ओ .एस ने तय किया है की जिन अभ्यर्थी को गलती से marks कम मिले है
वो आसानी से आवेदन देकर नंबर बढ़वा सकता है |
हालांकि आवेदन करने की तारीख ३० जून तक है लेकिन रीजनल सेण्टर से पता चला है
की जुलाई महीने में भी आपका आवेदन स्वीकार किये जायेंगे |
Deled Assignment 504 505 Question डाउनलोड कैसे करें
Deled Candidates को नंबर कम मिलनेर पर nios ने नोटिस जारी किया
nios के द्वारा २८ जून को सुचना गई थी तो आइये जानते है सुचना पत्र में क्या लिखा हैं |
-
जिन अध्यययन केन्द्रो द्वारा परीक्षार्थियों के sba (511) wba (512) तथा assignment मार्क्स tma marks 501 502 503 504 505 अपलोड करते समय त्रुटि हो गई है वे अध्ययन केंद्र अपने लेटर पैड पर त्रुटियों के विवरण देने के साथ अपलोड किये गए सूचि को भी सगलान करे एवं इस कार्यालय को दिनांक 30/06/2018 तक ईमेल [email protected] के माध्यम से अथवा सीधे अवश्य प्रेषित करे | यह विवरण सेंटर लेटर पैड पर ही मान्य होगा |
-
डी एल एड द्वितीय वर्ष में पंजीकरण करनेवाले प्रशिक्षार्थियो के कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है | यदि शिक्षार्थी OBC ST SC तथा दिव्यांग है तो उसके लिए 5 प्रतिशत छूट है अर्थात 45 %
-
जिन शिक्षार्थियों का sba wba तथा pcp किसी कारणवश छूट गया हो तो उनकी सूचि अध्ययन केंद्र पर दिनांक 30/06/2018 तक ईमेल पर सीधे अवश्य प्रेषित करें | जिससे आदर्श अध्ययन केंद्र पर उक्त कार्यक्रम कराया जा सकें |
-
Deled द्वितीय वर्ष का पंजीकरण शुल्क 6000 / जमा करने की अंतिम तिथि 07/07/2018 इसकी सुचना समस्त शिक्षार्थियों को हो जाये | जिससे द्वितीय वर्ष में उनका पंजीकरण हो जाये |
-
Deled द्वितीय सत्र (2nd semester ) का शुल्क दिनांक 01/07/2018 से 31/07/2018 तक जमा करना है | द्वितीय सत्र में शिक्षार्थियों को विषय कोड 404 505 के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये जमा करना है |
-
यदि कोई परीक्षार्थी प्रथम वर्ष में पंजीकृत है | और परीक्षा शुल्क न जमा करने के कारण परीक्षा में बैठने से वंचित रह गया हो | तो उसे प्रथम सत्रीय परीक्षा ( 501 502 503 ) के साथ द्वितीय सत्रीय परीक्षा (504 505 ) का शुल्क 1250 / रुपये जमा करना होगा |
-
ऐसे प्रशिक्षार्थी जो परीक्षा में अनुपस्थित अथवा असफल रहे उन्हें प्रथमस्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद प्रथम सत्रीय परीक्षा (501 502 503 ) का शुल्क जमा करने हेतु 10 दिन का समय दिया जायेगा |
-
Deled 2nd वर्ष की संभावित तिथियां इस प्रकार हैं |
sir exam ka result kb ayega
अगस्त
Sir ab Deled k new forme kb se shuru ho rhe h
2019
Sir mere 3 SEM ke results me prectical TMA ke number nhi Milne ka Karn bataiye
study center par puchhiye