Deled Programme में प्रशिक्षण के अंतर्गत D2H की राशि 1500 के सबंध में सुचना |

Last updated on April 29th, 2019 at 12:23 pm

Deled Programme में प्रशिक्षण के अंतर्गत D2H की राशि 1500 के सबंध में सुचना | अगर आप D.el.ed course कर रहें है तो डी टी एच नही लेने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता  हैं |

untrained Teachers को Dled करने के लिए , 1st year में रजिस्ट्रेशन हेतु 6000 रुपए pay करना था |
लेकिन nios ने Deled Programme में प्रशिक्षण लेने के लिए दिश टीवी
देखने को कहा ताकी लोग चैनल नंबर 32 देखकर अच्छे से अध्ययन कर सकेंगे |
लेकिन अभी भी nios को विश्वास नही है की सभी अध्यापक दिश टीवी की खरीदारी किए होंगे | इसीलिए उन्होंने dled वेबसाइट पर Dish Tv का यूसी – सीरियल नंबर submit करवाया | अगर आप दिश टीवी का serial No. सबमिट नही किये है तो इस पोस्ट को पढ़िए | How to submit a free Dish serial number in Deled
मित्रो, वेबसाइट हिंदी पर असाइनमेंट और sba को पढने के लिए इन दोनों पोस्ट को Read कीजिए |
NIOS DELED HINDI ASSIGNMENT ALL QUESTION WITH ANSWER
Deled Maintenance of school class records का फॉर्मेट यहाँ से डाउनलोड करें

♦ Deled Programme में प्रशिक्षण के अंतर्गत D2H की राशि 1500 के सबंध में सुचना |

nios patna के तरफ से 15/03/2018 को एक पत्र प्रकाशित हुई है |
जिसमे लिखा है Deled Programme में जितने भी कैंडिडेट है वो d2h का रिसीविंग स्टडी सेंटर पर जमा करना है |
हलाकि इस तरह के सुचना कुछ ही सेंटर पर उपलब्ध है | लेकिन हमे लगता हैं
आपको दिश टीवी खरीदने का रिसीविंग आपको बनवा लेना चाहिए |
क्यूंकि nios कभी भी मांग सकता हैं |

⇒ पढ़िए पत्र में क्या लिखी हुई हैं |   

सेवा में ,
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी , 
बिहार 
विषय – डी . एल. एड कार्यक्रम में प्रशिक्षण के अंतर्गत शिक्षार्थियों द्वारा उपयोग किये गये डी टी एच की राशि (रुपया 1500 -) की रसीद एवं यूसी serial नंबर उपलब्ध करने हेतु |
महोदय 
उपरोक्त विषय के सबंध में अवगत करना है की डी एल एड में नामांकित सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रथम वर्ष में नामांकन शुल्क 6000 /- के स्थान पर रुपए 4500 /- लिया गया | शेष रुपया 1500 /- डी टी एच के लिए नामांकन में छुट डी गयी हैं | अन्य माध्यमो के अलावा उन्हें स्वयं प्रभा चैनल नंबर 32 के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई हैं | 
अस्तु उपरोक्त सबंध में अनुरोध है अपने माध्यम से जिले के चयनित अध्ययन केंद्र के समन्यको को पत्र के माध्यम से सूचित करें की सभी नामांकित सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षक डीटीएच के लिए आवंटित राशि रुपया 1500 /- की रसीद एवं यूसी सीरियल नंबर शीघ्रतिशीघ्र अपने अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध कराए |

deled programme

मित्रो , अब आप समझ चुके होंगे की Deled Programme के लिए Dish Tv कितना आवश्यक हैं |
हो सकता है इस तरह का सुचना आपके स्टडी सेंटर पर भी मिल जाए | धन्यवाद |

1 thought on “Deled Programme में प्रशिक्षण के अंतर्गत D2H की राशि 1500 के सबंध में सुचना |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top