Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Nios class X XII Candidates परीक्षा तिथियाँ और Hall Ticket 2018 डाउनलोड करें | ( अगर आप secondary और sr. secondary का परीक्षा देना चाहतें है तो तिथि एवं Admit card Download कीजिए |
secondary और sr. secondary के लिए nios के तरफ से एक न्या अपडेट आया है |
प्रत्येक वर्ष राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से 10 वी और 12 वी के परीक्षार्थी परीक्षा पास करतें है |
अगर आप भी Nios class X XII Candidates है तो एक अच्छी खुशखबरी हैं | संस्थान ने आपलोगों के लिए Exam की तिथियाँ और Hall Ticket डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया है |
Deled Contribution To School Programmes [SBA] क्या है और कैसे लिखना हैं ?
Nios class X XII Candidates
10th , 12th का परीक्षा अप्रैल 2018 में लिया जायेगा | इस परीक्षा की शुरुआत 4 से 26 अप्रैल तक चलेगा/ चलेगी | कुछ प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियाँ मार्च में ही लिया जायेगा / जाएगी |
परीक्षा की भाषा और तारीख दो प्रकार के हो सकतें हैं |
आप दोनों का pdf डाउनलोड करके देखें |
-
All india Exam center click here
-
overseas candidates click here
परीक्षा देने से पहले इन नोट्स को जरुर पढ़िए |
(i) प्रियोगात्मक परीक्षाएं विद्यार्थियों के प्रत्यायित संस्थानों पर आयोजित होगी | जहाँ पर उन्होंने प्रवेश लिया हैं | जो प्रत्यायित संस्थान रद्द हो चुकें हैं अथवा काम नही कर रहें हैं उनके विधार्थियों को संबंधित क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा सूचित किया जायेगा |
(ii) उपयुक्त तिथियों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी | चूँकि प्रायोगिक परीक्षाएं एक छोटे समूह बनाकर आयोजित की जाति हैं | इसीलिए विद्यार्थियों से अनुरोध है की प्रायोगिक परिक्षये की तिथियाँ तथा अपने आवंटित समूह के बारे में जानने के लिए केंद्र अधीक्षक संस्थानों के समन्वयक से प्रायोगिक परीक्षा आरम्भ होने से पहले संपर्क करें |
(iii) प्रयोगात्मक परीक्षाओ के लिए केंद्र अधीक्षक संबंधित परीक्षको से विचार –
विमर्श करके प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार समूहों में बाँट सकते हैं |
(iv) परीक्षा का परिणाम संभवत अंतिम परीक्षा के दिन से 6 सप्ताह के भीतर घोषित किया जायेगा | परीक्षा परिणाम की घोषणा की वास्तविक तिथि के बारे में किसी पूछताछ का उत्तर नही दिया जायेगा |
(v) उतीर्ण होनेवाले परिक्षार्थियो का अंक तालिका , स्थाई प्रमाण पत्र तथा प्रवजन – सह-
स्थानान्तरण प्रमाणपत्र उनके संबंधित प्रत्यायित संस्थानों के माध्यम से जारी किये जायेंगे |
यह कागजात निरस्त प्रत्यायिक संस्थानों से प्रवेश लेने वाले
विद्यार्थियों को डाक के माध्यम से उनके घर के पते पर भेजे जायेंगे |
(vi) जो विद्यार्थी सभी विषयो में उतीर्ण नही हुए हैं | वे मात्र अंक तालिका ही प्राप्त करेंगे |
(vii) प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यार्थियों के प्रत्यायित संस्थानों (ए. आई ) पर आयोजित होगी |
(viii) सिद्धांत तथा प्रयोग परीक्षा शुल्क जमा करने पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाता है |
10 वी और 12 वी का Hall Ticket डाउनलोड कैसे करें |
Nios class X XII Candidates का Hall Ticket को डाउनलोड करने के लिए nios के वेबसाइट पर विजिट करें | या
नीचे के लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकतें हैं |
1 से 2 मिनट प्रोसेस के बाद हॉल टिकेट रिसीव हो जायेगा |
-
secondary click here
-
sr. secondary click here
sir nios office may gay thay par 27 feb ko veryfaction hua par abi tak study centre show nahi hua bah bol ray ha ki data net par dal dagay par abi tak nahi dala kya karay kuki abi tak hamari class bhi nahi lagi please reply