Saturday, January 3, 2026
HomeEducationCustom Officer क्या होता है? कस्टम अधिकारी कैसे बने? योग्यता, सैलरी और...

Custom Officer क्या होता है? कस्टम अधिकारी कैसे बने? योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Custom Officer क्या होता है? कस्टम अधिकारी कैसे बने? योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़े |

देश के बहुत सारे युवा कस्टम ऑफिसर के पदों पर जाना चाहते है लेकीन उन्हें ये नहीं पता होता है की Custom अधिकारी के पदों पर जाने के लिए Custom Officer Kaise Bane, कस्टम ऑफिसर के लिए तैयारी कैसे करें के बारे में जानना होता है |

custom-officer-kya-hai copy
custom officer

अगर आप कस्टम ऑफिसर के पदों पर जाना चाहते है तो आपको आयु सीमा, योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में जानना होगा | इन सभी सवालों का जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में पढ़ सकते है |

कस्टम अधिकारी क्या है?  (What Is Custom Officer In Hindi)

Custom अधिकारी का काम बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है | इसके अंतर्गत देश से होने वाले माल के आयात और निर्यात पर कर वसूलना होता है | यानि की विदेशों से लाए गए माल पर वस्तुओं के जांचने के अनुसार कर लगाया जाता है | (इसे भी पढ़ें Interpol क्या है? इंटरपोल का मुख्य उदेश और इंटरपोल के मुख्य तथ्य)

कस्टम ऑफिसर का नौकरी भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है यानि की यह भारत सरकार के अधीन होता है | इस अधिनियम का गठन 1962 में लागु हुआ था |

जैसा की आप जानते है देश से दुसरे देशों में माल का आयात और निर्यात होता है | जिसके लिए Custom Officer को बहुत ही जिम्मेदारी से काम करना पड़ता है | अब आप समझ गए होंगे की कस्टम अधिकारी क्या होता है?

कस्टम ऑफिसर की योग्यता (Qualification For Custom Officer In Hindi)

 

उम्मीदवारों को कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता होना सबसे महत्वपूर्ण होता है | अगर आप कस्टम अधिकारी के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपके पास बैचलर डिग्री में 55 % अंकों के साथ पास होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें एयरटेल, बीएसएनएल, jio, VI Sim card के PUK Code पता कैसे करें?)

Custom Adhikari के पदों पर जाने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होने के साथ शरीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए | इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

कस्टम ऑफिसर की आयु सीमा

“Custom Officer” के पदों पर जाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होना चाहिए | इसके साथ अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छुट दिए जाते है |

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छुट दिए जाते है |

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए क्या करे (What To Do Become Custom Officer In Hindi)

कस्टम अधिकारी के पदों पर जाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा | आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा जारी किये गए तिथि को परीक्षा देना होता है | इसके लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होगा | (इसे भी पढ़ें शुगर क्या है? (Sugar In Hindi) और इससे छुटकारा कैसे पाये?)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है | जिसमें सामान्य ज्ञान, भारतीय इतिहास, भूगोल, मैथ्स, करंट अफेयर्स और देश दुनियां के प्रश्न पूछे जाते है |

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद नौ पेपरों में सिविल सर्विस के आधार पर पेपर देने होते है | इसलिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है | इस एग्जाम में बौद्धिक क्षमताओं से संबंधित सवाल होते है |

साक्षात्कार (Interview)

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इसमें गुण, मूल्य और बुद्धि से संबंधी आकलन किया जाता है |

कस्टम ऑफिसर की सैलरी

कस्टम ऑफिसर्स के पदों पर जाने के बाद उम्मीदवारों को बहुत ही अच्छा वेतन मिलता है | लेकिन विभाग में पदों के अनुसार सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है |

फिर भी Custom Officers का वेतन 25,000 रुपये से 45,000 रुपये तक हो सकता है जिसे अच्छा सैलरी माना जाता है | (इसे भी पढ़ें डिलीवरी के बाद बाल झाड़ना कैसे रोके? सरल तरीका)

 

कस्टम ऑफिसर की तैयारी

कस्टम अधिकारी बनने के लिए आपको एक लक्ष तय करना होगा और आप सिलेबस के अनुसार तैयारी करेंगे तो आपका समय बर्बाद नहीं होगा | इसके लिए आपको कुछ टिप्स बताने वाला हूँ जिसके बाद आप आसानी से परीक्षा की तैयारियां कर सकती है |

अब आपको एक समय-सरणी तैयार करना होगा ताकि आप समय – समय पर पुराने प्रश्न पेपरों को पढ़ सके | इसके लिए जनरल नॉलेज  और  करंट अफेयर्स पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है | अधिक नॉलेज बढ़ाने के लिए क्विज करना होगा | इससे आपका नॉलेज अधिक बढेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Custom Officer क्या होता है? कस्टम अधिकारी कैसे बने? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की कस्टम इंस्पेक्टर सैलरी,कस्टम विभाग भर्ती 2020,कस्टम अधिकारी के बारे में,कस्टम डिपार्टमेंट In Hindi क्या है?

यह भी पढ़ें

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here