Ctet 2024 Form Kaise Bhare: सीटेट फॉर्म स्टेप बाई स्टेप भरिए?

Last updated on November 15th, 2023 at 09:21 am

Ctet 2024 Form Kaise Bhare: नौकरी करने के लिए आपको एजुकेशन की जरुरत होती है और एजुकेशन ग्रहण करने के लिए टीचर की आवश्यकता होती है, वहीँ टीचर की नौकरी करने के लिए Ctet जैसी पात्रता परीक्षा देना अनिवार्य माना जाता है.

यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो आपको Ctet 2024 Form भर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है. यदि आपके पास योग्यता है तो आपको ऑनलाइन आवेदन भरकर सबमिट कर देना चाहिए.

इसके पहले भी 2023 में Ctet 2023 का फॉर्म प्रकाशित हुई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया था. इस लेख में हम Ctet 2024 Form Kaise Bhare के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले है.

Ctet 2024 Form Kaise Bhare
Ctet 2024 Form Kaise Bhare

Ctet 2024 क्या है?

सिटेट एक ऐसी परीक्षा है जिसको उत्तीर्ण करने के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है. इस सर्टिफिकेट के द्वारा ही उम्मीदवारों को 1-5 और 6 से 8 वर्ग में पढ़ाने का मौका मिलता है. यदि आप Ctet पात्रता परीक्षा को कर लेते है तो आप स्कूल में टीचर बनने के योग्य हो सकते है.

यदि आप शिक्षक बनना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास Ctet Certificate होना आवश्यक है. इस टेस्ट को CBSE द्वारा आयजित करायी जाती है.

Ctet Full Form In Hindi

सीटेट का पूरा नाम सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है, वहीं सिटेट का फुल फॉर्म (Ctet Full Form : Central Teacher Eligibility Test) होता है.

सीटीईटी का महत्व क्या होता है?

यदि आप केन्द्रीय सरकारी विद्यालय का शिक्षक बनना चाहते है तो सिटीईटी परीक्षा पास करना होता है.

नवोदय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने के लिए सी.टेट जरुर करें.

आर्मी के स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट आपके पास होना आवश्यक है.

पात्रता परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक बना जा सकता है.

✔यह भी पढ़े: Ctet Question Paper In Hindi Pdf – सीटेट परीक्षाओं में सहायता के लिए 50 क्वेश्चन आंसर |

Ctet 2024 Form Eligibility In Hindi

सीटेट २०२४  में परीक्षा पास करने के बाद नौकरी करते है तो आपको शिक्षक बनने पर वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी दिए जाते है.

पीआरटी शिक्षको की शुरुआत में सैलरी 35,000 रुपये से 38,000 रुपये वेतन दिए जाते है.

वहीँ टीजीटी शिक्षको की वेतन 43,000 रुपये से 48,000 के बिच वेतन दिए जाते है.

इसके साथ शिक्षको को कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है.

Important Links

Ctet 2024 Form Apply OnlineClick Here
All Government JObClick Here

Ctet 2024 Form Kaise Bhare

सीटेट २०२४  में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.

वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करनें का विकल्प दिखाई देगा,

सबसे पहले पंजीकरण करें.

आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पर्सनल डिटेल्स और योग्यता डालना होगा.

यहाँ पर शैक्षणिक योग्यता, और क्वालिफिकेशन का डिटेल्स अपडेट करना होगा.

इसी बिच पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर उपलोड करें.

अगले स्टेप में पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ पर ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करना होगा.

पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है.

आपके स्क्रीन पर फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा. यहाँ से आपको ऑनलाइन प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में Ctet 2024 Form Kaise Bhare के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. इस लेख में यह भी बताया गया है की सीटेट का फॉर्म कैसे भरें. इस लेख में एक विडियो भी अपलोड है जिसको देखने के बाद स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

Ctet 2024 Form Video step by step

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top