Bihar Tourism Photography Contest 2023 योजना से ₹50000 जीतने का मौका

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:51 am

Bihar Tourism Photography Contest 2023: बिहार पर्यटन फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतर्गत जीतने वाले उम्मीदवारों को  ₹50000,  ₹30000,  ₹20000 का लाभ दिए जायेंगे.

अगर आप बिहार के निवासी है और फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते है तो आप बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट tourism.bihar.gov.in से अनेकों जानकारियां प्राप्त कर सकते है.

जैसा की हम जानते है सरकार द्वारा फोटोग्राफी के लिए एक आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस आवेदन के माध्यम से 1st, 2nd , 3rd आने वाले उम्मीदवारों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलाव Bihar Tourism Photography Contest 2023 में पार्टिसिपेट करने वाले अन्य 10 उम्मीदवारों को गिफ्ट और Certificate से सम्म्मानित किया जायेगा.

सबसे मुख्य बात यह है की इसमें आवेदन करना बिलकुल मुफ्त है. अगर आप Photography करने के दीवाने है तो पर्यटन विभाग बिहार सरकार का फॉर्म सबमिट कर देना चाहिए.

bihar-tourism-photography-contest-2023

Bihar Tourism Photography Contest 2023 योजना से ₹50000 जीतने का मौका

आज के समय में लोगो में फोटो खीचने का ट्रेंड बहुत ही तेजी से चल रहा है. अगर आप फोटोग्राफी में इंटरेस्ट रखते है तो आप Websitehindi.Com पर आकर पंजीकरण करने की प्रक्रिया जान सकते है.

25,000 रुपये नगद प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें. इस साईट पर आवेदन करने का महत्वपूर्ण डेट और लिंक को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने में थोडा सा भी देरी न करें.

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 1 फ़रवरी व अंतिम तिथि 16 फ़रवरी है. 16 फ़रवरी के पहले ऑनलाइन आवेदन को भरकर सबमिट करें.

इसे भी पढ़ें: PMAY क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Bihar Tourism Photography Contest 2023 आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

Bihar Tourism Photography Contest

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर Bihar Tourism Photography Contest 2023 का फॉर्म ओपन हो जायेगा.

फॉर्म ओपन करने समय ब्राउज़र में ईमेल आईडी से Login होना आवश्यक है. कहने का मतलब यह है की बिना ईमेल आईडी से Login किये फॉर्म भरना असंभव है.

इस फॉर्म में दिए गए सभी कॉलम को बारी – बारी से कम्प्लीट भरिए.

फॉर्म भरते समय नाम, ईमेल, पिता का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

इसके साथ साथ Id Proof डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा.

फोटो खींचने का लोकेशन और फोटो के बारे में 50 वर्ड लिखना अनिवार्य है. सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्ल्सिक करें.

इस तरह से आसानी से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है. अगर आप ज्यादा से ज्यादा समझना चाहते है तो यूटूब चैनल का विडियो देखें.

Bihar Tourism Photography Contest

इसे भी पढ़ें: लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)

आवेदन करने के नियम एवं शर्ते

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के उम्र सीमा नहीं है. अगर आप भारतीय है तो इस प्रतियोगिता में 16 फ़रवरी के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

फॉर्म भरते समय सही – सही नाम और पता भरना होगा. इसके साथ – साथ एक डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है.

अगर आपके पास एक से अधिक तस्वीर है तो आप विभाग को शेयर कर सकते है. इन्ही तस्वीरों में से विभाग द्वारा चयन किया जायेगा.

फोटो ओरिजिनल और खुद से खीचा होना चाहिए. भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957  के अंतर्गत इन्टरनेट से डाउनलोड नहीं होना चाहिए. अगर आप किसी नियम को उलंघन करते है तो जिमेवारी आपकी होगी.

प्रविष्टि केवल जेपीजी/जेपीईजी/पीएनजी प्रारूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए। तस्वीरों को एचडी मानक में शूट किया जाना चाहिए जिसमें 4:3 के पहलू अनुपात के साथ 10 एमबी की सीमा के भीतर पिक्सेल उपयुक्त आकार हो लेकिन प्रतियोगी इसके लिए बाध्य नहीं है और अपनी प्रविष्टि किसी भी अनुपात में 10 एमबी की सीमा के भीतर उपयुक्त पिक्सेल में भेज सकते है।

100% जूम के साथ ऑन-स्क्रीन देखे जाने पर फाइल साफ दिखनी चाहिए। प्रविष्टियां कंप्रेस्ड या सेल्फ-एक्सट्रैक्टिंग फॉर्मेट में सबमिट नहीं की जानी चाहिए, सबमिट करते समय, प्रतिभागियों को अंग्रेजी या हिंदी में फोटोग्राफ के विस्तृत विवरण के साथ एक शीर्षक प्रदान करना होगा (अधिकतम शब्द सीमा – 50 शब्द)

तस्वीरें किसी भी प्रकाशन, ऑनलाइन साइटों या सोशल मीडिया पर प्रदर्शित नहीं की जानी चाहिए। फोटो केवल बिहार के पर्यटन स्थलों से संबंधित होने चाहिए।

आवेदक अपनी सहमति से अपनी प्रविष्टि #Clickforbihartourism पर सोशल मीडिया के माध्यम से टैग कर सकते है।

इस प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी विवाद या कोई भी मुद्दा पर्यटन विभाग द्वारा तय किया जाएगा, जो अंतिम और बाध्यकारी होगा। इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी निर्णय, या इस प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी विवाद, पर्यटन विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

प्रतिभागियों/आवेदकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे इस प्रतियोगिता के लिए बताए गए नियमों और शर्तों या मानदंडों में किसी भी बदलाव के बारे में खुद को सूचित रखें।

पर्यटन विभाग, बिहार सरकार को जागरूकता उद्देश्यों के लिए अपनी वेबसाइट/सोशल मीडिया पर अपलोड करने सहित सभी आवेदकों के तस्वीरों का उपयोग करने का अधिकार होगा। तस्वीरें पर्यटन विभाग की संपत्ति होंगी चाहे आपको कोई पुरस्कार दिया जाए या नहीं।

पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के पास नियमों और शर्तों में बदलाव के लिए कोई भी निर्णय लेने, बिना कोई कारण बताए अभियान को रोकने या रद्द करने का पूरा अधिकार है।

उम्मीदवार को साझा फॉर्म के माध्यम से अपनी प्रविष्टियां भरनी होंगी और फॉर्म में उल्लिखित घोषणा को स्वीकार करना होगा।

पुरस्कार राशि – tourism.bihar.gov.in

प्रथम स्थान : 25,000 रुपये नगद पुरस्कार एवं 25,000 रुपये का यात्रा वाउचर

द्वितीय स्थान :15,000 रुपये नगद पुरस्कार एवं 15,000 रुपये का यात्रा वाउचर

तृतीया स्थान : 10,000 रुपये नगद पुरस्कार एवं 10,000 रुपये का यात्रा वाउचर

(अन्य श्रेणी): अन्य श्रेणी में बिहार के हर जिले से एक विजेता प्रतियोगि को बिहार भ्रमण के लिए 10,000 रुपये का यात्रा वाउचर प्रदान किया जाएगा।

अन्य (प्रशंसा श्रेणी): अन्य श्रेणी में 10 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनका नाम बिहार पर्यटन के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया जाएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन यहां से करेंClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Bihar Tourism Photography Contest 2023 योजना से ₹50000 जीतने से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की आपको ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्या – क्या करना होगा.

फोटो खीचने से पहले अच्छे जगह का चुनाव करना अनिवार्य है. अगर आप Jpg, Png जैसे फोर्मेट में फोटो भेजते है तो सेलेक्ट होने के चांस बढ़ता है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

Scroll to Top