Last Updated on 1 month by Abhishek Kumar
Best Free Short Video Clips App For Android: शोर्ट विडियो बनाने और अपलोड करने का क्रेज चल रही है. बहुत सारे यूजर अपने रूचि के अनुसार शोर्ट विडियो बनाते है .
दुनियां में ऐसे User भी है जो शोर्ट विडियो बनाने के बारे में सोंचते है. यदि आप बढियां विडियो क्लिप बनाने वाली एप के तलाश में है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए. इस लेख में शोर्ट विडियो के क्लिप बनाने वाली एप के बारे में बताऊंगा ताकि आपको Best Free Short Video Clips App को चुनाव करने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके.

Best Free Short Video Clips App For Android
शोर्ट विडियो (Best Free Short Video Clips App) बनाने से पहले आपके पास पहले से कुछ विडियो होना चाहिए.
यदि आप विडियो शूट कर लिए है तो आपको एप डाउनलोड कर शोर्ट क्लिप का निर्माण करना चाहिए.
Best App To Make A Short Video
शोर्ट विडियो बनाने के लिए गूगल Play स्टोर पर जाये. क्यूंकि गूगल के स्टोर में अनेको एप मौजूद होते है.
✅यह भी पढ़ें: Top 10 Video Editor Apps: सबसे अच्छा विडियो एडिट करने वाला एप
(1.) Kinemaster
आज के समय में Kinemaster App का इस्तेमाल ज्यादा लोग कर रहें है . इस App में अनेको फीचर उपलब्ध होते है. यदि आप छोटे- छोटे आकार के विडियो बनाना चाहते है तो आप काईनमास्टर एप का इस्तेमाल कर सकते है.
Kinemaster Video एडिटिंग एप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Kinemaster को यूज करने का मतलब यह है की आप विडियो को Advanced में Edit करना चाहते है. इस एप से छोटे या बड़े विडियो में डिजाईन किया जा सकता है. सबसे मुख्य बात यह है की इस एप को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. वहीं रेटिंग की बात करें तो आपको ‘बता दूँ पांच लाख से भी ज्यादा User द्वारा 4.1 की रेटिंग प्राप्त है. सबसे मुख्य बात यह है की आप इस एप को फ्री या प्रीमियम मोड में इस्तेमाल कर सकते है.
Kinemaster Download | Click Here |
(2.) Filmora
विडियो एडिट करने व क्लिप तैयार करने में फिल्मोरा आपको मदद करेगा. क्यूंकि फिल्मोरा को डेस्कटॉप (Best Free Short Video Clips App in hindi) के अलावा मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Filmora App द्वारा विडियो को Edit कर बेहतर लुक दे सकते है.
यदि आप छोटे- छोटे क्लिप तैयार करने के बारे में सोंच रहें है तो फिल्मोरा एप को डाउनलोड करें. Filmora App को 50 मिलियन से ज्यदा बार डाउनलोड कर लिया गया है. वही रेटिंग की बात करें तो आपको बता दूँ 4.6 का रेटिंग मौजूद है . इस एप के द्वारा छोटे – छोटे विडियो क्लिप बनाया जा सकता है. इस एप को डाउनलोड करने के लिए Play स्टोर अपर जाये या गूगल में Filmora App सर्च करें.
Filmora App Download | Click here |
(3.) Powerdirector
Powerdirector App से विडियो में एडिटिंग करना बहुत ही आसान है. क्यूंकि इस एप का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है और इसे कोई भी User डाउनलोड कर सकता है.
सबसे मुख्य बात यह की इस एप को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है. वहीं लगभग 1.7 मिलियन से ज्यादा User द्वारा रेटिंग प्राप्त है. इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Powerdirector app Download | Click Here |
✅यह भी पढ़ें: 10 टॉप म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप
(4.) Inshot – Video Editor
लॉन्ग विडियो या शोर्ट क्लिप बनाने के लिए इशोर्ट एप आपके लिए बेहतर हो सकता है. इस एप के मदद से आप अनेको विडियो फ्री में Edit कर पायेंगे. समसे मुख्य बात यह है की इस एप का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है.
इस एप को इस्तेमाल करने के बाद आप सरल तरीका से विडियो क्लिप निकाल सकते है. सबसे मुख्य बात यह है इस एप पर 4.8 का रेटिंग प्राप्त है. यदि आप छोटे छोटे म्यूजिक (Best App To Make A Short Video With Music) के लिए विडियो बनाना चाहते है तो इस एप को डाउनलोड करें.
Inshot – Video Editor App Download | Click Here |
(5.) Youcut – Ai Video Editor
छोटे-छोटे विडियो क्लिप बनाने के लिए Yucut विडियो एडिटर (Best Free Short Video Clips App) आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है. इस एप से फ्री में विडियो Edit करने का मौका मिलता है. यदि आप शोर्ट विडियो बनाते है तो आपको जल्दी से इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल कर लेना चाहिए.
इस एप पर 4.8 का रेटिंग प्राप्त है. वहीं डाउनलोड करने की बात करें तो आपको बता दूँ 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है. यदि आप विडियो में नये लुक देना चाहते है तो इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल जरुर करें. यहां पर नए – नए फीचर के अलावा बहुत सारे इफ़ेक्ट देखने को मिलते है.
Youcut App Downlad | Click Here |
इस लेख में Best Free Short Video Clips App For Android के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. इस लेख में यह भी बताया गया है की कौन सा एप आपके लिए बेहतर होगा.
यदि आप शोर्ट विडियो क्लिप बनाने के बारे में सोंच रहें है तो इनमे से किसी भी एप का इस्तेमाल करके विडियो Edit कर सकते है. यदि आप एप इनस्टॉल करना चाहते है तो गूगल Play Store पर जाये. बेहतर एप के तलाश में है तो वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल पर जाये और चैनल को Subscribe करें.
Leave a Reply