Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card 2023 Download Kaise Kare

Last updated on February 11th, 2024 at 12:13 am

Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card 2023 Download Kaise Kare: वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस लेख में बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं, इस लेख में यह भी बताऊंगा की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसीजर क्या है और डाउनलोड कैसे करें |

जैसा की आपको पता है Bpsc Teacher Tre 2.0 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2023 था , लेकिन परीक्षा का समय नजदीक आ जाने के वजह से फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों में हडकंप ले ली है | वजह यह है की इतनी जल्दी परीक्षा की तैयारी कैसे होगी?

Bpsc Teacher Tre admit card

वेबसाइट हिंदी के इस आर्टिकल में बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं, अगले पैराग्राफ में यह भी बताऊंगा की Bpsc Teacher Tre 2.0 Exam Date क्या है |

Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card 2023 Download

Bpsc Tre 2.0 Hall Ticket Download

बीपीएससी के उम्मीदवारों को हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |

इस परीक्षा का आयोजन एक पाली और दो पाली में ली जाएगी , वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक Important Link के एरिया में मौजूद है |

User आईडी और पासवर्ड से Login करें और अपना हॉल टिकेट डाउनलोड करें |

Bpsc Teacher Exam Date 2023 In Hindi

परीक्षा की तिथि(प्रथम पाली- 10.00 बजे से 12.30 बजे तक )(द्वितीय पाली- 02.30 बजे दोपहर से 05.00 बजे शाम तक
07 – 12 – 2023 गुरुवारप्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिएविषय : संगीत और कला पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उमिद्वारो के लिए वर्ग 6 से 8 तक |
परीक्षा की तिथिएकल परीक्षा (12 बजे से शाम 2 बजे तक )
08 दिसम्बर 2023विषय: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान , गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य , शरीरिक शिक्षा, मैथली, संगीत और कंप्यूटर शिक्षा विभाग वर्ग – 9 से 10 पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए कक्षा – 09 से 10 (संगीत कला विषय को छोड़कर)अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग – 06 से 10 (संगीत / कला विषय को छोड़कर)
09 दिसम्बर 2023 शनिवारविषय: गणित और विज्ञान , सामाजिक विज्ञान वर्ग – 06 से 08 तक विषय: भाषा (हिंदी और अंग्रेजी)पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग वर्ग 06 से 08
10 दिसम्बर 2023विषय: हिंदी, अंग्रेजी , संस्कृत और उर्दू वर्ग – 06 से 08
14 दिसम्बर 2023वर्ग 01 से 05 के सभी विषय (सामान्य , उर्दू और बांग्ला) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए
15 दिसम्बर 2023वर्ग 11 से 12 सभी विषय के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए

Important Links For Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card

Bpsc Teacher Admit Card DownloadClick Hare
Bpsc Teacher Hall Ticket Download PostClick Hare

इस लेख में Bpsc Teacher के Admit Card Download करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं, इस लेख में यह भी बताया हूं की Bpsc Teacher का Exam Date क्या है | अगर आपको हॉल टिकेट डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें | आप हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है |

bpsc admit card download video

 

BPSC HALL TICKET DOWNLOAD – FQA

(1.)  बीपीएससी का हॉल टिकेट डाउनलोड कहाँ से करें?

उत्तर: बीपीएससी टीचर का हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए bpsc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें |

(2.) हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है?

उत्तर: हॉल टिकेट डाउनलोड प हॉल टिकेट प्रिंट करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड आपके पास होना आवश्यक है |

(3.) बीपीएससी ट्रे 2.0 का हॉल टिकेट प्राप्त कब होगा?

उत्तर: दिसम्बर के पहली सप्ताह में

(4.) फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के गलती होती है तो क्या होगा?

उत्तर: अगर फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी कर दिया जा सकता है | वहीं परीक्षा के बाद स्पष्टीकरण दिए जा सकते है |

(5.) बीपीएससी परीक्षा का सेंटर कहा मिलेगा?

उत्तर: बिहार बीपीएससी का सेंटर आपके जिला से बहार देगा |  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top