title-discription

Blogger का Title Description और url change कैसे करते है

Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi

blogger पर ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले title discription change कर लेना चाहिए | इससे आपके ब्लॉग का title सही तरीका से गूगल में show करेगा | और यह seo के लिए सेटअप करना जरुरी भी है | बहुत ब्लॉगर होते है | उनको पता ही नही चलता है | टाइटल , discription क्या होता है | और इसे change कैसे करते है | अगर आप ब्लॉगर पर फ्री blogsport.in यूज करते है | तो डोमेन नाम change कर सकते है | आप किसी domain कंपनी से डोमेन नाम खरीदकर blogger से जोड़ सकते है | इससे आपके ब्लॉग का यूआरएल मन पसंद हो जायेंगे |

title-discription

कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पर ब्लॉग का टाइटल और discription देखकर ही विजिट करना चाहते है | वो जानना चाहते है | आपके ब्लॉग में क्या है | आप क्यूँ बनाये है | आपका ब्लॉग किससे रिलेटेड है | यह सब देखकर लोग आपके साईट पर आयेंगे | आपके ब्लॉग में जितने भी लेबल लगे हो उन सभी के बारे में इनफार्मेशन दे सकते है | यह लगभग १२० शब्दों में लिखा जाता है | आप कितना भी बड़ा discription डालेंगे | 120 ही दिखाई देगा | टाइटल एड्रेस change करने के लिए अंत तक लेख को पढ़िए |

ब्लॉगर का टाइटल discription url change कैसे करे |

 

sbi डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन कैसे बनवाए | हिंदी ट्रिक्स |
ऑनलाइन captcha type करके लाखो रुपये कमाए website-hindi
कोई भी वेबसाइट पर बनाये हुए अकाउंट डिलीट कैसे करे ।
बिना Email के किसी भी ईमेल पर पर्सनल मेल भेजे फुल सिक्यूरिटी के साथ ।
Diet शिक्षक टीचर ट्रेनिंग का औपबंधिक वरीयता सूचि चेक कैसे करें
Lpg new connection ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे- how to apply lpg new connection

स्टेप 1

सबस पहले blogger.com पर login कीजिये | login करने के बाद डैशबोर्ड आइये |
SETTINGS:-  यहाँ पर क्लिक कीजिये |
SEARCH PREFERENCES  :- इस बटन पर क्लिक कीजिये | अब एक पेज खुलेगा |
TITLE:-  टाइटल पर क्लिक करके ब्लॉग का नाम डालिए |
DISCRIPTION:-  आपका ब्लॉग किस टॉपिक्स से रिलेटेड है डालिए |
BLOG ADDRESS  :- यहाँ से ब्लॉग का एड्रेस url change कर सकते है |

blogger-title-discription

स्टेप 2

ब्लॉग का discription enable करने के लिए | discription पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेंगे |
  1. YES पर क्लिक करके discription activate कीजिये |
  2. बॉक्स में ब्लॉग के बारे में लिखिए |
  3. save change पर क्लिक करके save कर दीजिये |

 

blogger-title-discription

अब आपके ब्लॉग का title discription change हो चुके है | अब कुछ समय तक इन्तेजार करना पड़ेगा | आपके टाइटल और discription गूगल में show हो जायेंगे | इसके रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताइए | यह लेख अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |

3 thoughts on “Blogger का Title Description और url change कैसे करते है”

  1. मैने अपने ब्लॉग का नाम बदला है। वो एड सेंस में नहीं दिखा रहा, न ही वहां साइट में एड हो पा रहा है। गुगल में सर्च करने पर भी ब्लॉग नहीं दिख रहा है। क्या करूं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top