Blogger का Title Description और url change कैसे करते है

Last updated on April 29th, 2019 at 12:18 pm

blogger पर ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले title discription change कर लेना चाहिए | इससे आपके ब्लॉग का title सही तरीका से गूगल में show करेगा | और यह seo के लिए सेटअप करना जरुरी भी है | बहुत ब्लॉगर होते है | उनको पता ही नही चलता है | टाइटल , discription क्या होता है | और इसे change कैसे करते है | अगर आप ब्लॉगर पर फ्री blogsport.in यूज करते है | तो डोमेन नाम change कर सकते है | आप किसी domain कंपनी से डोमेन नाम खरीदकर blogger से जोड़ सकते है | इससे आपके ब्लॉग का यूआरएल मन पसंद हो जायेंगे |

title-discription

कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पर ब्लॉग का टाइटल और discription देखकर ही विजिट करना चाहते है | वो जानना चाहते है | आपके ब्लॉग में क्या है | आप क्यूँ बनाये है | आपका ब्लॉग किससे रिलेटेड है | यह सब देखकर लोग आपके साईट पर आयेंगे | आपके ब्लॉग में जितने भी लेबल लगे हो उन सभी के बारे में इनफार्मेशन दे सकते है | यह लगभग १२० शब्दों में लिखा जाता है | आप कितना भी बड़ा discription डालेंगे | 120 ही दिखाई देगा | टाइटल एड्रेस change करने के लिए अंत तक लेख को पढ़िए |

ब्लॉगर का टाइटल discription url change कैसे करे |

 

sbi डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन कैसे बनवाए | हिंदी ट्रिक्स |
ऑनलाइन captcha type करके लाखो रुपये कमाए website-hindi
कोई भी वेबसाइट पर बनाये हुए अकाउंट डिलीट कैसे करे ।
बिना Email के किसी भी ईमेल पर पर्सनल मेल भेजे फुल सिक्यूरिटी के साथ ।
Diet शिक्षक टीचर ट्रेनिंग का औपबंधिक वरीयता सूचि चेक कैसे करें
Lpg new connection ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे- how to apply lpg new connection

स्टेप 1

सबस पहले blogger.com पर login कीजिये | login करने के बाद डैशबोर्ड आइये |
SETTINGS:-  यहाँ पर क्लिक कीजिये |
SEARCH PREFERENCES  :- इस बटन पर क्लिक कीजिये | अब एक पेज खुलेगा |
TITLE:-  टाइटल पर क्लिक करके ब्लॉग का नाम डालिए |
DISCRIPTION:-  आपका ब्लॉग किस टॉपिक्स से रिलेटेड है डालिए |
BLOG ADDRESS  :- यहाँ से ब्लॉग का एड्रेस url change कर सकते है |

blogger-title-discription

स्टेप 2

ब्लॉग का discription enable करने के लिए | discription पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेंगे |
  1. YES पर क्लिक करके discription activate कीजिये |
  2. बॉक्स में ब्लॉग के बारे में लिखिए |
  3. save change पर क्लिक करके save कर दीजिये |

 

blogger-title-discription

अब आपके ब्लॉग का title discription change हो चुके है | अब कुछ समय तक इन्तेजार करना पड़ेगा | आपके टाइटल और discription गूगल में show हो जायेंगे | इसके रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताइए | यह लेख अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |

3 thoughts on “Blogger का Title Description और url change कैसे करते है”

  1. मैने अपने ब्लॉग का नाम बदला है। वो एड सेंस में नहीं दिखा रहा, न ही वहां साइट में एड हो पा रहा है। गुगल में सर्च करने पर भी ब्लॉग नहीं दिख रहा है। क्या करूं।

  2. First of all thank you very much for Share withn Us your Excellent Artical about SEO. I am a new blogger and i know what is the important of seo. I am very exited to joining.Thank you for sharing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top