blogsport blog में security के लिए https Enable कैसे करे

Last updated on October 3rd, 2018 at 05:18 am

ब्लॉग को secore रखने के लिए ssl sertificate सेटअप कर लेना चाहिए | यानि की https enable कर लेने से आपके ब्लॉग में 90 % सिक्यूरिटी लग जाते है | blogsport ब्लॉग में https लग जाने से कोई छेड़छाड़ नही कर सकता है | और आपका blogsport ब्लॉग सेफ रहेंगे | यही नही कोई भी विजिटर आपका ब्लॉग में https लगा देखकर ही विजिट करना चाहता है | इसी लिए ब्लॉगर पर फ्री में यह सुबिधा enable करने के लिए मिलता है | आप जब भी ब्लॉग बनाये उसी समय http में s लगा दीजिये |

https-enable

अब google से भी allow है | सभी ब्लॉग या वेबसाइट में https लगा देना है | नही तो आपका ब्लॉग गूगल में सबसे ऊपर नही आयेंगे | यानि की http वाले ब्लॉग से पहले https ब्लॉग सबसे ऊपर होगा | और रैंकिंग भी ग्रो होगा | यह धयान रहे ब्लॉगर में domain जोड़ देने पर आप इस तरह से https enable नही कर सकते | इसके लिए किसी कंपनी से ssl buy करके इस फीचर को enable कर सकते है | कुछ कंपनी पैसा लेती है | तो कुछ फ्री है |
youtube subscribers कैसे बढ़ाये
youtube पर दुसरे का विडियो upload करके पैसा कैसे कमाए |
एंड्राइड मोबाइल scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस 2017
टीचर ट्रेनिंग करने के लिए diet online फॉर्म अप्लाई कैसे करे
Virustotal क्या हैं ? इससे वेबसाइट , प्रोग्राम फ़ाइल scan कैसे करे ।
adnow advertising कंपनी का ads ब्लॉग / वेबसाइट में कैसे लगाये

blogsport में https enable कैसे करे

exampleblogsport.com में https enable करने के लिए blogger.com पर जाकर login करना होगा | login करने के बाद ब्लॉगर डैशबोर्ड में settings > basic पर क्लिक कीजिये | अब आपके सामने एक पेज open होंगे | पेज पर https redirect के सामने yes सेलेक्ट कर देना है |

https-enable

अब आपके blogsport ब्लॉग में https enable हो गए है | आपका ब्लॉग गूगल के सिक्यूरिटी में है | ब्लॉग पर जाने से पहले सभी रीडर आपके ब्लॉग में देखता  है | https लगा है | या नही | जिस blogsport ब्लॉग में यह फीचर enable नही होता है | उसपर 70 % ट्राफिक कम आते है |  इस तरह से अपने blogsport.in ब्लॉग को secore बना सकते है | मुझे उम्मीद है | यह इस पोस्ट से आपको मदद मिल सके | यह लेख अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |

2 thoughts on “blogsport blog में security के लिए https Enable कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top