Bijaga App For Pc : कंप्यूटर में जाति आधारित गणना ऐप चलाये ?

Last updated on December 15th, 2024 at 08:55 pm

Bijaga App For Pc: जैसा की आपको पता है 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना किया जायेगा | वहीँ बिहार सरकार द्वारा जाति गणना का पोर्टल तैयार कर दिया गया गया है और प्ले स्टोर पर Bijaga Apk  भी लौंच कर दिया गया है |

यदि आप स्मार्टफोन पर न करके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जाति आधारित गणना डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो लैपटॉप के में Bijaga Apk (Bijaga App For Pc) इनस्टॉल करें |

वैसे लैपटॉप के लिए Bijaga ऐप का निर्माण नहीं किया गया है लेकिन एंड्राइड एमुलेटर के द्वारा Pc में बिजागा एप Install कर सकते है | लैपटॉप में BijagaAndroid App को इनस्टॉल करने के प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट में दिए गए पूरी विडियो देखें |

Bijaga App For Pc
Bijaga App For Pc

Bijaga App For Pc : डेस्कटॉप में Bijaga App Install कैसे करें?

किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में BijagaApp डाउनलोड व Install करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |

स्टेप 1

अगर आप मोबाइल पे जाति आधारित गणना का डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो Play Store से Bijaga App डाउनलोड करें | वहीं लैपटॉप पर बिजागा ऐप इस्तेमाल करने के लिए Bijaga Apk Download करें |

स्टेप 2

जैसा की आपको पता है कंप्यूटर पर एंड्राइड ऐप रन नहीं करता है | वहीँ एंड्राइड ऐप रन कराने के लिए थर्ड पार्टी Emulator Software का मदद लेना होगा |

सबसे पहले एक एमुलेटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें | जो इस प्रकार है |

  1. Ldplayer
  2. Bluestacks
  3. Memu
  4. Noxplayer

यहां पर मै Ldplayer का चुनाव कर रहा हूं | गूगल में Ldplayer सर्च करके डाउनलोड करें | अन्य ऐप के तरह इस सॉफ्टवेयर को भी Install करें |

स्टेप 3

अब आप किसी भी एंड्राइड Apk को लैपटॉप में Install कर सकते है |

पहले से डाउनलोड किये गए Bijaga App को Install करें | आप देखेंगे की आपका ऐप , Ldplayer के अंदर प्ले कर रहा है |

स्टेप 4

Bijaga Apk के द्वारा जाति गणना का कार्य पूरा कर सकते है | यदि आपको सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने में परेशानी हो रही है तो इस विडियो को जरुर देखें |

websitehindi-gif
Bijaga App DownloadClick Here
Android EmulatorClick Here

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Bijaga App For Pc : कंप्यूटर में जाति आधारित गणना ऐप चलाये ? और एंड्राइड ऐप को लैपटॉप में Install करने का प्रोसेस क्या है के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

यदि आप जाति गणना का कार्य लैपटॉप से करना चाहते है तो Apk डाउनलोड करें व जाति आधारित गणना से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को भी Subscribe कर सकते है |

यह भी पढ़ें 

2 thoughts on “Bijaga App For Pc : कंप्यूटर में जाति आधारित गणना ऐप चलाये ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top