WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

12Th Science PCB और PCB क्या है? इस स्ट्रीम के तहत कोर्स का विकल्प क्या है |

12th Science PCB PCB क्या है? इस स्ट्रीम के तहत कोर्स का विकल्प क्या होता है जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि पोस्ट में साइंस के अंतर्गत आनेवाले सभी कोर्स के बारे में बताया गया है |

भारत में बहुत तेजी से हर साल लाखों विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा पास कर रहें है | लेकिन उसमें से कुछ छात्र जानकारी के अभाव में गलत स्ट्रीम का चुनाव कर लेते है जिसके लिए बाद में अफ़सोस करना पड़ता है |

12th-science-pcb-pcb-hindi
12Th Science PCB PCB

लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं  है | इस पोस्ट में 12Th Science PCB Pcb के अंतर्गत आनेवाले सभी कोर्स के बारे में विस्तार से बताऊंगा |

 

12th Science PCB Pcb के अंतर्गत करियर विकल्प

पीसीएम (PCB) :- Physics, Chemistry, Math सब्जेक्ट होता है | PCB के तहत इंजीनियरिंग क्षेत्रों में Career बनाया जा सकता है |

पीसीबी (Pcb) :- Physics, Chemistry, Bio सब्जेक्ट होता है | पीसीबी के तहत मेडिसिन लाइन में करियर बना सकते है |

(इसे भी पढ़ें बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी)

12वीं पीसीएम Math के बाद करियर आप्शन क्या है?

pcm-pcb
pcm-pcb

(1.) बीएससी : बैचलर इन साइंस (Bachelor In Science)

अगर आप Math से 12 वीं पूरा करना चाहते है तो बैचलर इन साइंस में Career बनाने का आप्शन मिल जाता है | B.Sc करने के बाद मास्टर डिग्री भी कर सकते हो जिसके बाद अच्छे संस्थान / यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या शिक्षक बन सकते है | (इसे भी पढ़ें आईओएस क्या है? IOS का इतिहास)

(2.) इंजीनियरिंग (Engineering)

बहुत सारे छात्र इंजीनियरिंग के Field में जाना चाहते है उनके लिए अच्छा मौका है | अगर आप 12Th में Math का चुनाव करते है तो आपको Be / B.Tech करने का मौका मिलता है | इसमें भी अलग- अलग ट्रेड होतें है |

(3.) Bca: बैचलर डिग्री इन दी कंप्यूटर (Bachelor Degree In The Computer)

12वीं करने के बाद Bca करने का अच्छा आप्शन है | इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट भी कर सकते है | अगर आप बैचलर डिग्री इन दी कंप्यूटर कर लेते है तो आईटी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं |

(4.) Web / App / सॉफ्टवेयर डेवलपर

जैसा की आप जानते है आज के समय में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो गया है | टेलिकॉम से लेकर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन किया जाता है | अगर आप पीसीएम के तहत सब्जेक्ट का चुनाव करते है तो डेवलपर बनकर Career बना सकते हैं |

(5.) Llb (Bachelor Of Law)

अगर आप कानून की पढाई करना चाहते है तो Llb आपके लिए अच्छा आप्शन है |

(6.) मर्चेंट नेवी

अगर आप Merchant Navy में जॉब करना चाहते है तो आपके पास अच्छा मौका है | पीसीएम के तहत कोर्स का चुनाव कर Career बनाया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें निफ्टी क्या क्या होता है? – Nifty Kya Hota Hai हिंदी में जानिए |)

(7.) कमर्शियल पायलट

बहुत सारे अभ्यर्थी धरती पर नहीं बल्कि आकाश में ऐरो प्लेन उड़ाने के बारे में सोंचते है तो आपको बता दूँ उनके लिए अच्छा मौका है | आप थोडा सा पहल कर पायलट पाठ्यक्रम का चुनाव करें व पायलट बनकर Career बना सकते है |

(8.) एनीमेशन और विडिओ Game डेवलपर

अगर आप मनोरंजन के साथ कंप्यूटर पर अधिक क्रिएटिव करते है या करना चाहते है तो एनीमेशन और विडिओ Game डेवलपर से संबंधित कोर्स कर सकते है | इन कोर्स को अच्छे से करने के बाद कार्टून मूवी, शोर्ट कार्टून एपिसोड तथा विडियो Game Develop कर सकते है |

12 वीं science पीसीबी बायो के बाद Career आप्शन क्या है? (12th Science PCB Pcb)

(1.) नर्सिंग (Nursing)

अगर आप नर्सिंग के क्षेत्रों में Career बनाना चाहती है तो आपको B.Sc Nursing कोर्स करना होगा | नर्सिंग कोर्स करने के बाद सरकारी हॉस्पिटल व प्राइवेट हॉस्पिटल में Career बनाने का मौका मिल जाता है | (इसे भी पढ़ें स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं की तैयारी)

(2.) होमियोपैथ (Homeopath)

अगर आपका Interest Homeopath में है तो पीसीबी के बाद अच्छा आप्शन है | 12 वीं में पीसीबी बायो लेने के बाद होमियोपैथ में पांच वर्षीय डिग्री कोर्स कर सकते है | यहाँ से सरकारी नौकरी के अलावा स्वयं के दवाखाना खोल कर Career बनाने का आप्शन मिलता है |

(3.) फार्मासिस्ट

12वीं में बायो लेने के बाद फार्मासिस्ट के लिए अच्छा आप्शन बन जाता है | बहुत लोगो को बी.फार्म करने की चाहत होती है तो उनको बता दूँ उनके लिए बेहतरीन आप्शन होता है | इसके बाद जॉब के अलावा दवा का दूकान खोल सकते है | (इसे भी पढ़ें इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक) कैसे बने?)

(4.) PCB पारा मेडिकल

बायो से 12वीं करने के बाद परा मेडिकल कोर्स करने का आप्शन दिखाई देता है | आप इस तरह समझ सकते है की मेडिसिन के Field में जाने के लिए पीसीबी की ओर कदम रखना होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

Website Hindi.Com के पोस्ट में 12th Science PCB Pcb क्या है? इस स्ट्रीम के तहत कोर्स का विकल्प क्या होता है के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की आपको कौन सा स्ट्रीम का चुनाव करना चाहिए |

12 वीं के बाद बहुत सारे क्षेत्रों में Career का आप्शन दिखाई देता है जहाँ से आप आसानी से कोर्स चुन सकते है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top