स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं की तैयारी

स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में राइटिंग/टाइपिंग और ऑफिसर बनने के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है |

जैसा की हम जानते है सरकारी डिपार्टमेंट में  स्टेनोग्राफर की भर्ती हर साल निकाला जाता  है ऐसे इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर Stenographer की नौकरी कर सकते है | आइये जानते है स्टेनोग्राफर कैसे बने? How To Become A Stenographer.

स्टेनोग्राफर-कैसे-बने
स्टेनोग्राफर कैसे बने

जो विद्यार्थी स्टेनोग्राफर के क्षेत्रो में Career बनाना चाहते है उन्हें सही मर्दर्शन नहीं मिलता है जिसके वजह से हमेशा असफलता ही प्राप्त होता है | ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरुरी होता है की स्टेनोग्राफर की पोस्ट पर जाने के लिए किस तरह तैयारी करना होता है |

स्टेनोग्राफर क्या है? What Is Stenographer In Hindi

किसी स्पीच को तेज रफतार से लिखने की विधि को स्टेनोग्राफर कहते है | इन पदों की भर्ती रेलवे, न्यायलय, समाचार पत्र के सरकारी संस्थाओं, आदालत में होता है | स्टेनोग्राफी को आशुलिपि कहा जाता है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षाओं में बैठ सकते है | (इसे भी पढ़ें नर्स कैसे बने? How To Become Nurse In Hindi)

स्टेनोग्राफर की योग्यता – Stenographer qualification

स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदकों के पास 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है | इसके साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण होने पर आसानी से स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

स्टेनोग्राफर कैसे बने? Stenographer Kaise Bane In Hindi

Stenographer
Stenographer

स्टेनोग्राफर की पद एक महत्वपूर्ण पद होता है इस पद पर जाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अच्छा नॉलेज होना चाहिए | आवेदक को हिंदी व अंग्रेजी में एक मिनट में 80 शब्दों में टाइपिंग करने की क्षमता होनी चाहिए | (इसे भी पढ़ें खदिर का पेड़ (Khadir Tree) क्या है? खदिर के पेंड से फायदा और नुकसान हिन्दीमें)

The Post Of Stenographer Is An Important Post, To Get On It, There Should Be Good Knowledge In Hindi And English Language. Applicant Should Have The Ability To Type In 80 Words In One Minute In Hindi And English.

भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेकर पढाई करना होता है | इसके अलावा लोकल शहर से भी टाइपिंग का मास्टर बन सकते है |

आयु सीमा

स्टेनोग्राफर के भर्ती में ग्रेड “डी” के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तथा ग्रेड “सी” पदों पर भर्ती होने के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष का उम्र होना चाहिए | जो उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग में आतें है उन्हें तीन वर्ष तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को पांच वर्ष की छुट दी जाती है |

Stenographer का सैलरी

सरकारी डिपार्टमेंट में स्टेनोग्राफर की वेतन  5200 – 20200 रुपए तथा अन्य भत्ता के साथ ग्रेड पे 2600 होता है | (इसे भी पढ़ें अंकोल क्या होता? Ankol के फायदे और नुकसान)

स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें? – How To Prepare For Stenographer?

सबसे पहले टाइपिंग के साथ परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को जानना व समझना होगा | इसके बाद ही स्टेनोग्राफर पदों पर जाने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में बैठना होता है |

परीक्षा पास करने के लिए जनरल नॉलेज, रिजनिंग, सामान्य विषय से जानकारियां और हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग की तैयारी होना आवश्यक है | परीक्षा पास करने के पश्चात् टाइपिंग के लिए तैयार रहना पड़ता है | सभी टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद स्टेनोग्राफर पद के लिए नियुक्त हो सकते है |

स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया – Stenographer Selection Process

स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया दो चरणों में किया जाता है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें?)

(1.) लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, हिंदी,अंग्रेजी) के उत्तर देकर परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है | इसमे अपने ज्ञान के आधार पर सही उत्तर देकर परीक्षा पास कर सकते है | बहुत सारे अभ्यर्थी सालों से इसकी तैयारियां करते है तब जाकर परीक्षा में सफलता मिलती है |

(2.) आशुलिपि परीक्षा

आशुलिपि परीक्षा में पास होना स्टेनोग्राफर पदों के लिए अनिवार्य माना जाता है | इसके बाद ही तय किया जाता है की अभ्यर्थी की Process आगे बढ़ाया जाये |

Conclusion

इस पोस्ट में स्टेनोग्राफर कैसे बने? के बारे में बताया गया है | अगर आप Stenographer Kaise Bane आर्टिकल को समझ गए होंगे तो योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए |

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में यह भी बताया गया है की Stenographer का सैलरी क्या होती है, स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें?,  स्टेनोग्राफर क्या है? What Is Stenographer In Hindi | अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करे और दोस्तो के पास शेयर करें ताकि सभी को ऐसी जानकारियां मिल सकें |

Scroll to Top