फ्रिज में अंडे रखने के फायदे जानिए कितने दिनों तक फ्रिज में अंडा रख सकते है?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

जैसा की आप जानते है अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है इसीलिए लोग अपने जरुरत के हिसाब से फ्रिज में अंडे (Fridge Me Ande) रखने लगे है | क्या आपको पता है कितने दिनों से रखा हुआ अंडा Fridge में खराब होता है या नहीं |

लोगो को आये दिन देखा गया है की वे सर्दियों में ट्रे भर-भर के अंडे खरीदते है | जैसा की देखा गया है वे बचा हुआ अंडे को फ्रिज में रख देते है लेकिन उनको पता होना चाहिए की अधिक दिनों तक फ्रिज में अंडे (Fridge Me Ande) रखने से खराब भी हो सकता है |

फ्रिज-में-अंडे-hindi
Fridge Me Egg

फ्रिज में अंडे (Fridge Me Ande) कितने दिनों तक रखें?

अगर आप ट्रे भर-भर के अंडे (Egg) खरीदते है तो बिना फ्रिज के एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक न रखें वर्ना वे अंडे खराब हो सकता है | अब रही बात फ्रिज में अंडे रखने की तो एक माह तक कभी भी Fridge Me Aande नहीं रखना चाहिए | (इसे भी पढ़ें facebook id block क्यूँ होता है | फेसबुक आयडी ब्लाक होने से कैसे बचाए)

बाजार में कितने दिनों के अंडे होते है और क्या उसे स्टोर करना जरुरी है ?

बाजार में अंडे ताजा और पुराने भी हो सकते है | जब मुर्गियां अंडे देती है तब से 10 दिनों तक अंडे रखना ठीक होता है | परन्तु बाजार में दुकानदार के पास जो अंडे होते है वे आपके स्वास्थ्य के प्रवाह के बिना खराब अंडे दे सकते है | (इसे भी पढ़ें सर्दी जुकाम के लिए घरेलु नुस्खे हिंदी में)

जैसा की हम जानते है बाजार में दुकानदार के पास बहुत दिनों तक का रखा हुआ अंडा नहीं होता है | क्यूंकि उनके पास रेगुलर ग्राहक आते रहते है जिससे उनके अंडे में बदलाव होता रहता है |

पुराने अंडे की पहचान कैसे करें?

अगर आप बाजार से अंडे लातें है तो खराब और बढियां का पहचान करना बहुत आसान है | सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर अंडे को डुबोये | अगर अंडे लेटी हुई अवस्था में बैठ जाये तो समझ लीजिए की अंडा ताजा है |  (इसे भी पढ़ें कान की सफाई करने का सही तरीका नुस्खे |)

किसी पानी से भरी बर्तन में अंडे डाले | अंडे (Eggs) सीधा खड़े होकर बैठ जाये तो इसका मतलब अंडा ताजा नहीं है | वहीँ अंडे को पानी से भरी बर्तन में रखने पर अंडे तैरने लगे तो यह अंडा खराब है | ऐसे अंडे को बिलकुल भी नहीं खाना चाहिए |

खराब अंडे खाने से होनेवाली परेशानियां

खराब अंडे खाने से बहुत तरह के परेशानी होती है पर मुख्य परेशानी इस प्रकार निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें टिटनेस (Tetanus) क्या है? टेटनस होने का कारण, लक्षण, परिणाम और चिकित्सा)

उल्टी होना

पॉइजनिंग की परेशानी

दस्त होना

पेट खराब होना

Conclusion

इस लेख में फ्रिज में अंडे रखने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है | पोस्ट में बताया गया है की आप कितने दिनों से रखा हुआ Fridge का अंडा खा सकते है | मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी | अगर आपको पोस्ट से छोटी सी जानकारी मिली होगी तो Social साईट पर शेयर करें |

Scroll to Top