मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे करें? Pharmacy Business करने के लिए क्या करना होगा |

मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे करें? Pharmacy Business करने के लिए क्या करना होता है? क्या फार्मेसी बिज़नेस से बेरोजगारी दूर किया जा सकता है? इन सभी सवालों के जबाब जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए |

जिस प्रकार देश में जनसंख्या और आवश्यकता के सामान में बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह अनेक प्रकार के बीमारी भी बढ़ रही है | आपको जानकारी के लिए बता दूँ बीमारी बढ़ने के साथ – साथ दवाओं की मांग भी बढ़ रही है |

मेडिकल-स्टोर-बिज़नेस
मेडिकल स्टोर बिज़नेस

भारत में बहुत सारे देसी और बिदेशी कंपनियां दवाओं का उत्पादन कर रही है और यह दवाए मेडिकल Store द्वारा रोगी तक पहुचाया जाता है | ऐसे में अगर आप बेरोजगार है तो चिकित्सा व्यवसाय के तहत मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है |

 

मेडिकल स्टोर बिज़नेस क्या है? Medical Store Kya Hai In Hindi

मेडिकल स्टोर में अलग – अलग प्रकार के स्वस्थ्य संबंधित दवाइयाँ रखा जाता है | इन सभी दवाओं को मेडिकल Store द्वारा रोगी को उपलब्ध कराया जाता है | जरुरत के अनुसार रोगी Medical Store से दवाएं खरीद सकते है | (इसे भी पढ़ें 12Th Science PCB और PCB क्या है? इस स्ट्रीम के तहत कोर्स का विकल्प क्या है |)

मेडिकल की दुकान Open करने के लिए मेडिकल डिप्लोमा / फार्मेसी विभाग के तरफ से लाइसेंस लेना पड़ता है | जिसके बाद आसानी से मेडिकल स्टोर Business कर सकते है |

 

मेडिकल शॉप खोलने की योग्यता

किसी भी व्यक्ति को मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी शख्स को 12वीं करने के बाद फार्मेसी कोर्स करना होता है | (इसे भी पढ़ें आईओएस क्या है? IOS का इतिहास)

 

डी.फार्म : इस कोर्स को बैचलर ऑफ फार्मेसी कहते है जिसको पूरा करने में तीन वर्ष का समय लगता है | इसके बाद तीन महीने या 6 महीने का प्रशिक्षण करना होगा |

बी.फार्म : इस कोर्स को दो वर्ष में कम्प्लीट किया जाता है | अगर आप स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रों में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए है | (इसे भी पढ़ें Cyberpanel का Admin Password बदलना सीखें |)

एम.फार्म : अगर आप बी.फार्म कोर्स कर चुके है तो एम फार्म कर सकते है क्यूंकि यह मास्टर डिग्री कोर्स होता है |

मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? How To Open Medical Store In Hindi

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फार्मेसी कोर्स जैसे डी.फार्म, बी.फार्म, एम.फार्म करना होगा | इसके बाद आपको मेडिकल का लाइसेंस जिला मुख्यालय से लेना होगा | इसके बाद सनी से मेडिकल Store Open कर सकते है | (इसे भी पढ़ें RCM Business क्या है? जानिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से कमाई कैसे होती है!)

मेडिकल क्षेत्रों में बिजनेस करने के लिए ऊपर बताये गए कोर्स में से कोई एक कोर्स करना होगा | जिसके बाद आप मेडिकल स्टोर बिजनेस कर सकते है |

ड्रग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? How To Apply For Drug License In Hindi.

अगर आप मेडिकल स्टोर का बिज़नेस खोलना चाहते है तो आपको फार्मेसी का कोर्स करने के बाद वो सभी डाक्यूमेंट्स जुटाना होगा जिसको लाइसेंस जारी करते वक्त जरुरत होती है | (इसे भी पढ़ें पेटीएम केवाईसी (Paytm Kyc Complete) कैसे करें ?)

लाइसेंस लेते वक्त जरुरत के अनुसार शुल्क भुगतान करना होता है | लाइसेंस उसी व्यक्ति को मिलता है जिस व्यक्ति के पास फार्मेसी का लाइसेंस होता है |

Licence के लिए ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

मेडिकल स्टोर से कमाई

मेडिकल Store में कमाई का जायजा लगाना बहुत मुस्किल होता है | आप जितनी दवाएं बेचते है उसी के अनुसार फायदा भी  होता है |  लेकिन फार्मेसी बिज़नेस में कमाई कम नहीं है | अगर आप अच्छे से बिज़नेस करते है तो महीने के 20 से 30 हजार रुपये कमाई कर सकते है | (इसे भी पढ़ें जानिए Airplane की कीमत कितनी होती है ?)

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे करें? Pharmacy Business करने के लिए क्या करना होता है? क्या फार्मेसी बिज़नेस से बेरोजगारी दूर किया जा सकता है? के बारे में सभी सवालों का जबाब दिया गया है | अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top