Youtube Channel पर Live Video (Music) कैसे चलाये?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:22 am

Youtube Channel पर Live Video (Music) कैसे चलाये: यह बात बहुत ही अजीब है क्यूंकि हर कोई पुराने से पुराने विडियो सोंग Youtube पर Live दिखाना चाहता है.

यूटूब पर आपने कईयो चैनल पर आप Live Video चलते हुए देखें होंगे. लोग अपने चैनल पर लाइव म्यूजिक चलाकर बहुत सारे Watch Time और सब्सक्राइबर जुटा लेते है.

आज के समय में Youtube पर Live जाने का तो आप्शन मौजूद है, लेकिन म्यूजिक को आटोमेटिक मोड में Live प्रसारण दिखाने के लिए लेख में बताये गए ट्रिक्स को फॉलो कीजिये.

youtube channel live video

Live Video (Music) को Youtube Channel पर दिखाने के लिए आवश्यक चीजे

यूटूब चैनल पर विडियो लाइव दिखाने के लिए आवश्यक चीजे आपके पास होना चाहिए, जो इस प्रकार निम्नलिखित है.

  • लैपटॉप
  • सॉफ्टवेयर
  • Youtube चैनल (जिसपर आप लाइव विडियो चलाना चाहते है.)
  • Live Video दिखाने के लिए अच्छी इन्टरनेट

Youtube Channel पर Live विडियो कैसे चलाये

यूटूब चैनल पर लाइव विडियो चलाने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें.

स्टेप 1

सबसे पहले Pc (Laptop) में इन्टरनेट कनेक्ट कर OBS STUDIO सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करें.

इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए. जिस तरह से अन्य सॉफ्टवेयर Install होता है उसी प्रकार इस Software को इनस्टॉल करना होगा.

Download Obs Studio Software

स्टेप 2

OBS Studio SOFTWARE को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए.

ऐप को Open करने के बाद + के आइकॉन पर क्लिक करते ही Music या विडियो अपलोड करें. यहां पर Subscribe बटन और Youtube थंबनेल अपलोड करें.

स्टेप 3

अब आपको Youtube Studio ओपन करना होगा.

Youtube Studio ओपन करने के बाद Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4

अगले पेज पर Go Live के आइकॉन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5

जिस प्रकार से यूटूब पर विडियो अपलोड करते समय विडियो का Title और डिस्क्रिप्शन लिखा जाता है. उसी प्रकार Edit पर क्लिक कर सभी इनफार्मेशन डालकर Save कीजिये.

स्टेप 6

अगले पेज पर Default Stream Key कॉपी करें.

स्टेप 7

अब आपको फिर से Obs Studio सॉफ्टवेर पर आना है.

यहां पर Settings पर क्लिक करें

आपके सामने एक पॉपअप पेज दिखाई देगा. इस पेज पर बाएं साइड में Steam के बटन पर क्लीक कीजिये.

न्यू Popup पेज ओपन होगा. Advanced पर क्लिक कर Default Stream Key को Past करें.

इसके बाद Apply बटन पर क्लिक कीजिये.

Ok बटन पर क्लीक करें. इसके बाद आप देखेंगे की आपके Youtube Channel पर Live Music चलने लगेगा.

Live Music को Youtube पर चलाने के फायदे

Youtube पर Live विडियो चलाने के अनेकों फायदे है जिसको जानना आवश्यक है.

Youtube चैनल पर विडियो अपलोड करने से व्यूज और Watch टाइम बढ़ता है.

सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस बढ़ जाते है.

आपका चैनल यूजर के ध्यान में रहता है. जिसके बाद चैनल का ग्रोथ बढ़ने लगता है.

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष (Conclusion)

Youtube Channel पर Live विडियो अपलोड करने का प्रोसेस बताया हूँ. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Live Videos चलाने के लिए किस सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है.

यदि आप Music को लाइव दिखाना चाहते है तो वेबसाइट Hindi का Youtube विडियो देखें. आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है.

Your Query

(1.) youtube live stream kaise kare
(2.) live streaming
(3.) live stream kaise kare mobile se
(4.) youtube live stream app
(5.) OBS studio software se live kaise kare
(6.) youtube channel live kaise kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top