व्हाट्सएप पर फुल DP कैसे लगाएं?

Last updated on November 26th, 2023 at 08:17 am

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाये? (4 Simple Steps to Set Your WhatsApp DP Without Cropping on Android Phones) व्हाट्सएप पर फुल प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगा पा रहें है या बार-बार Crop का आप्शन मिलता है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

जैसा की आप जानते है Whatsapp को फेसबुक द्वारा मैनेज किया जाता है | व्हाट्सएप एक बहुत बड़ी Messaging एप्प है जिसका उपयोग हर कोई करता है | हम सभी व्हाट्स-एप के हर एक Features से परिचित है | जब हमे कही Message या फोटो भेजना होता है तो Whatsapp से आसान तरीका से भेज देतें है . फिर भी व्हाट्सएप्प में फुल डीपी लगाने पर वह कट जाता है | अगर आप अपना फुल फोटो Whatsapp के Profile फोटो के रूप में लगाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा |

whatsapp profile picture without cropping app online
whatsapp profile picture without cropping app online

whatsapp profile picture without cropping app online जानिए व्हाट्सएप पर Full DP लगाने का तरीका |

स्टेप 1

अगर आप व्हात्सप्प पर फुल डी.पी लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले Whatscrop App को Play Store से डाउनलोड करें | यह एप Google में या प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा | इस एप को यूजर द्वारा 4.3 रेटिंग भी प्राप्त है | डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Whatscrop AppDownload Now
स्टेप 2

Whatscrop App डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद Open करें | एप के सबसे निचे बाएं साइड में फोटो के आइकॉन पर क्लिक कर गैलरी या Google Drive से फोटो सेलेक्ट करना है |

  1. बाएं साईट फोटो के आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. Select Photo पर क्लिक करें |
Whatscrop App select photo
Whatscrop App select photo
स्टेप 3

उम्मीद है की आप अपने पसंद का फोटो सेलेक्ट कर लिए होंगे | अब आपको Whatsapp DP में Image सेट करना है |

एप्प के दाहिने साइड में Share के बटन पर क्लिक कर फोटो को Done करना है |

  1. Share के आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. Send To Personal Profile पर क्लिक करें |
abhishek kumar Send To Personal Profile
Send To Personal Profile
स्टेप 3

यहाँ पर Process में कुछ सेकंड समय देना होगा | इसके बाद एक विज्ञापन दिखाई देता है इसे Cut कर देना है | अगले स्क्रीन पर Done के आप्शन पर क्लिक करें |

how to put full dp on whatsapp without cropping

इस तरह आपके Whatsapp Profile में फुल डीपी आसानी से लग जायेगा | अगर आप दो व्हात्सप्प यूज करते है तो इसी प्रोसेस को फॉलो कर DP लगा सकते हो |

इस पोस्ट में व्हाट्सएप पर Full DP कैसे लगाये? (how to put full dp on whatsapp without cropping) के बारे में पूर्ण जानकरी दिया गया है | अगर आपको यह पोस्ट Helpfull लगे तो आप हमारा अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें |


इसे भी पढ़ें |

Scroll to Top