Startek Fm220 Driver Installation Process In Hindi

Last updated on July 1st, 2024 at 10:23 pm

Startek Fm220 Driver Installation Process In Hindi: यदि आप डेस्कटॉप / लैपटॉप से आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालने के बारे में सोंच रहें है या Startek Device से फिंगर Scan करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है.

इस लेख में Startek Fm220 Driver और Startek Fm220u Driver डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाला हूं. इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की Startek Fm220 Biometric Driver इनस्टॉल करने का सही प्रोसेस क्या है?

जैसा की आपको पता है Startek Finger Device का ओरिजिनल Driver ऑफिसियल वेबसाइट से ही मिलेगा. वहीं जानकारी के अभाव में लोग किसी भी थर्ड वेबसाइट से Driver का फाइल डाउनलोड कर लेते है.

यदि आप Windows 7, Windows 10 और Windows 11 में Driver इनस्टॉल करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पूरा पोस्ट पढ़िए. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ जिसको देखकर आप खुद से Driver Installation प्रक्रिया पूरा कर पायेंगे.

startek fm220u driver download

How To Install Startek FM220 Fingerprint Scanner Driver?

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Startek Device इस्तेमाल करने से पहले Driver Download व Install करना होगा. Driver इनस्टॉल करने के बाद आसानी से Finger स्कैन किया जा सकता है.

स्टेप 1

सबसे पहले लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में Startek Fm220u सर्च कीजिए, यहां पर आपको पहले वाले लिंक पर जाना होगा.

यहां पर ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहा है जिसके ऊपर डायरेक्ट विजिट कर पायेंगे.

https://acpl.in.net/rdservice.html

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Registered Device Services के लाइन में दिए गए तीसरे व चौथे लिंक दो सेटअप फाइल डाउनलोड करना होगा.

दोनों लिंक पर बारी – बारी से क्लिक कर फाइल डाउनलोड करें. फाइल डाउनलोड करने के लिए किसी भी एक लिंक पर क्लिक कीजिए.

Windows Certified RD Service (STARTEK FM220U)

Windows Support Tools (STARTEK FM220U)

startek fm220u

स्टेप 3

अगले Screen पर ड्राईवर का Setup फाइल दिखाई देगा.

Driver Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक कीजिए.

driver install

इसके बाद आपके लैपटॉप के डाउनलोड फोल्डर में Startek Fm220 Driver डाउनलोड हो जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें 

Startek Fm220 Driver Install Kaise Kare

स्टेप 1

स्टारटेक Driver को इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड किये गए rer फाइल को एक्सट्रेक्ट करें.

एक्सट्रेक्ट करने के लिए फोल्डर पर राईट क्लिक कर Extract Here पर क्लिक करें.

दोनों Setup को Extract कर इनस्टॉल कीजिए.

स्टेप 2 

इन दोनों Driver को अन्य सॉफ्टवेयर की तरह इनस्टॉल कर सकते है.

जयादा समझने के लिए Youtube विडियो जरुर देखिए.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में स्टारटेक एफएम220 ड्राईवर डाउनलोड करने का तरीका बताया हूं. इस पोस्ट में Driver Download करने का एक यूआरएल भी लगाया हूँ. इस यूआरएल पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट से ड्राईवर डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है.

इस लेख में एक विडियो भी मौजूद है, इस विडियो को देखने के बाद Startek Fm220 Drivers For Windows 10, Windows 11 के लिए डाउनलोड कर पायेंगे. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top