सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

क्या आप जानते है Sim का Serial Number कैसे निकाले ? पुराना सिम होने के कारण सीरियल नंबर घिस जाता हैं या आजकल अधिकतर लोग Smartphone में माइक्रो Sim यूज कर रहें है . जिसपर से सिरिअल नंबर अलग हो जाता हैं |

स्मार्टफोन में Micro Sim लगाने के बाद कटा हुआ भाग खो जाता है या कुछ सिम माइक्रो साइज़ में ही निर्माण होता है इसीलिए हम सभी SL से अनजान होतें हैं | यूजर को मोबाइल नंबर के साथ Serial Number एक महत्वपूर्ण नंबर होता है | जिसका जरुरत अन्य Network में Port करवाते समय होती हैं | अगर आप Sim Card को अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवाते है तो UPC कोड की आवश्यकता होती है जिसे जनरेट करने के लिए Serial No. अनिवार्य हैं |

sim card ka serial number kaise nikale
sim card

Sim का Serial Number निकालने का तरीका

मान लीजिए आप जिस टेलिकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहें है वह कंपनी बंद होने जा रही है या आप रुची के अनुसार कंपनी बदलना चाहतें हो | उस स्थिति में Sim Card का सीरियल नंबर होना चाहिए |

स्टेप 1

S.N का पता लगाने के लिए Google Play Store में SIM Serial Number सर्च करें | आपके सामने बहुत सारी एप दिखाई देंगे | 4.0 प्लस रेटिंग वाले कोई भी एप डाउनलोड करके Open करें |

SIM Serial Number

स्टेप 2

एप Open करते ही permission को allow करना होगा |

permission allow

स्टेप 3

आपके मोबाइल में जितने भी Sim लगा होगा उन सभी का सीरियल नं. दिखाई देगा | इसे आप Screen Short ले सकते है या कहीं भी Share कर पायेंगे |

serial number status

सीरियल नंबर मिलने के बाद कभी भी पोर्ट करने के लिए यूज कर सकतें हैं | कुछ एप ऐसे भी है जिसके माध्यम से सिम का पूरा विवरण दिखाई देता हैं |

इस लेख में Sim का Serial Number कैसे निकाले ? (What’s My SIM Card Serial Number) के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट को पढने के बाद किसी भी सिम कार्ड का सीरियल नंबर पता कर पाएंगे | इससे संबंधित सुझाव देने के लिएन कमेंट करें |


इसे भी पढ़ें |

बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !

Rank Math SEO Plugin के बारे में फुल जानकारी !

सैनिटाइजर क्या है ? और यह किस प्रकार उपयोगी है |

अपने नाम का बर्थडे सोंग कैसे बनाये ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top