School Based Activities SBA डी एल एड के लिए क्यों जरुरी है ?

Last updated on April 29th, 2019 at 12:33 pm

School Based Activities SBA डी एल एड के लिए क्यों जरुरी है ? : अगर आप Dled का कैंडिडेट है तो nios का   स्कूल आधारित गतिविधि तैयार करना अनिवार्य है |

हेल्लो मित्रो पिछले पोस्ट में हमने  D.el.ed Assignment से रिलेटेड सभी जानकारी वेबसाइट हिंदी पर दिया है |  इस साईट पर असाइनमेंट के सभी question का answer मिल जायेगा | आप उसे  पढ़ सकते है |
डी.एल.एड का परीक्षा पास करने के लिए nios का सभी एक्टिविटीज को कम्प्लीट करना होगा |
अगर आप इसमे से एक भी छोड़ देते है तो बड़ा
से बड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
NIOS DELED HINDI ASSIGNMENT ALL QUESTION WITH ANSWER
Reference Number से खुद का PCP लिस्ट और स्टडी सेण्टर search करें ?

⇒ School Based Activities SBA क्या है ?

डी.एल.एड में School Based Activities SBA  का भूमिका D.el.ed Assignment से कहीं ज्यादा  है | इसे अपने विद्यालय में ही रहकर पूरा करना है | आप विद्यालय में जितने भि एक्टिविटी को पूरा करते है वो सभी सीखना अनिवार्य है |

School Based Activities sba

sba को हिंदी में स्कूल आधारित गतिविधि कहते है | जिसमे से 4 क्रेडिट पूरा करना है |
इसे कम्प्लीट करने के लिए 100 अंक दिया जायेगा |
पूरा गतिविधियाँ अध्ययन करने के लिए 120 घंटे रखे गए है |
हमारा उदेश्य है की आपको हर हाल में वेबसाइट हिंदी से मदद मिलता रहे |

⇒ एस बी  ए में कहाँ और किसके मदद मिल सकता है |

आप जिस विद्यालय में पढ़ा रहें है उसी स्कूल में एस.बी.ए तैयार करना है | School Based Activities का मूल्याङ्कन   करवाने के लिए प्राचार्य या सुपरवाइजार  से मदद ले सकते है | जिसके लिए 100 अंक रखे गए है |

⇒ एस बी ए का सभी  प्रकार को जानिए | 

S.B.A में जितने प्रकार पढना है उसका लिस्ट इस प्रकार है | जो कोर्स 511-SCHOOL BASED ACTIVITIES (SBA) को पढना जरुरी है |
1.  Case study of a school child ( इसमे 1 क्रेडिट है इसको पूरा करने के बाद 30 मार्क्स दिए जायेंगे | आप 30 study hours में पूरा कर सकते है |) इसमे भी एडमिशन इनफार्मेशन और कक्षा व   बच्चे का indentification डाटा के बारे में जानना है |
2.  Maintenance of school/class records and registers ( इसमे 1.5  क्रेडिट है जिसपर 35 मार्क्स दिया जायेगा | इसे भी 45 study hours में पूरा करना है | )   स्कूल का मेंटेनेंस , क्लास का रिकॉर्ड जानना , और रजिस्टर तैयार करने जैसा जानकारी प्राप्त करना है | इसमे और कुछ जानना है जो इस प्रकार है |
  • Preparation of progress report of the pupils
  • Anecdotal Record (based on specific observation)
  • Maintenance of Lesson Diary/Notes
  • Preparation of schedule and conducting arrangement/substitute class schedule and conducting substitute classes.
  • Preparation of record of library, laboratory and sports activities for pupils

 

3.  Contribution to School programmes ( इसमे भी 1.5 क्रेडिट है जिसे पूरा करने पर 35 मार्क्स मिलेंगे | इसे आप 45 study hours में कम्प्लीट कर सकते है |)  इसे हम “स्कूल कार्यक्रम का योगदान”कह सकते है |  इसी में पीटीए / एमटीए / एसएमसी मीटिंग के बारे में रिपोर्टिंग का         प्रारूप के बारे में जानना है |  इसका   भी प्रकार इस तरह से है | 
  • Organizing morning assembly and other assemblies and preparing a report of the process and outcome achieved
  • Reportingthe process of PTA/MTA/SMC (School Management Committee) meeting and outcome achieved
  • Organisation of social festivals in the schools
  • Organization of Annual sports or Annual day of the school
  • Organisation of Excursion/fields visit
इस पोस्ट में हमने school based activities sba के बारे में जानकारी दिया है | अगर आगे भी इससे रिलेटेड कोई जानकारी हो तो कमेंट कर सकते है | अगले पोस्ट में आपके लिए ए.बी.ए.  का सभी डिटेल्स बतला दिया जायेगा |
इसी तरह का लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए [वेबसाइट हिंदी ] ANDROID APP इनस्टॉल कीजिए | धन्यवाद |

46 thoughts on “School Based Activities SBA डी एल एड के लिए क्यों जरुरी है ?”

  1. दीपक द्विवेदी

    सर में इंदौर से अभी मेरे स्कूल में किसी को भी स्टडी सेंटर नही मिले हैं और 3 से क्लास चालू हो रही है क्या करे हम लोग

    1. sir SBA kaise likhe please kuchh hint dekar koi pdf bhej dijiye mere email pr 511.1
      512.2
      513.3 sabhi ka alg alg plz sir

    1. sir SBA kaise likhe please kuchh hint dekar koi pdf bhej dijiye mere email pr 511.1
      512.2
      513.3 sabhi ka alg alg plz sir

  2. प्रवेश कुमार शर्मा

    कृपया हमें बताएं कि सभी प्रकार के फॉर्मेट से फ़ाइल किस प्रकार बनेगी क्या कोई प्रारूप सेंड कर सकते है

  3. sir mujhe case study of a school child ka kam s kam 7-8 example send kare with different subject, maintenance of school class records, and contribution to school programmes . ka example bhi send kare

  4. डालचंद प्रजापति

    सर जो स्कूल बेस एक्टिविटी होंगी
    उनहे लिखना किस तरह है

  5. Dled Contribution to School programmes [SBA] का फॉर्मेट डाउनलोड करें

    Ye page open nhi ho raha hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top