SBI Credit Card 14 Way To Make Payment Method

Last updated on December 29th, 2023 at 01:23 pm

SBI Credit Card से पेमेंट करने के 14 माध्यम के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए. इस पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट करने का तरीका बताया हूं.

अगर आप Sbi Bank Credit Card का यूज करने के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िए. इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अनेकों मेथड का इस्तेमाल कर सकते है.

SBI Credit Card 14 Way To Make Payment Method

SBI Credit Card 14 Way To Make Payment Method

यहां पर पेमेंट करने के 14 माध्यम बताया हूं. जो इस प्रकार है.

(1.) Online Sbi

अगर आपके पास State Bank Of India का क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो Onlinesbi.Com पर जाकर डायरेक्ट पेमेंट को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

ऑनलाइन Sbi वेबसाइट पर जाने के बाद Net बैंकिंग इस्तेमाल करके भी सीधे अकाउंट में पैसे भेज सकते है. इसे लिए Internet बैंकिंग का यूजर Id और पासवर्ड होना चाहिए.

(2.) NEFT (National Electronic Fund Transfer)

Sbi से बिल पेमेंट करने के लिए Ifsc कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. Money ट्रान्सफर करने के 3 Banking Hours का समय लगता है.

(3.) Paynet

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो Net Banking का यूज करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. नेट बैंकिंग ऐसा माध्यम है जिसको इस्तेमाल करते है तो अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने का मौका मिलता है.

(4.) UPI Payment Option (Pay Via Ubi)

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का माध्यम Upi भी शामिल है. यदि आप पेमेंट भेजना चाहते है तो Upi Payment का इस्तेमाल कर सकते है. Upi से पेमेंट करने के लिए Bhim App को डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड करने के बाद क्रेडिट कार्ड Register कीजिए.

(5.) Sbi Card Mobile App

यदि आपके पास S.b.i Card मौजूद है तो Sbi Mobile App का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान कर सकते है. Sbi मोबाइल ऐप को इस्तेमाल कर हर प्रकार के अकाउंट में पेमेंट कर सकते है.

पेमेंट करने के लिए इंडियन बैंक के अलावा इंटरनेशनल पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर किसी भी माध्यम से पैसे भुगतान कर पायेंगे.

(6.) Electronic Bill Payment

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट के माध्यम से 3 वोर्किंग डेज में सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर किया जा सकता है.

(7.) Debit Card Payment

ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का माध्यम बहुत ही बढियां है. पेमेंट करने के लिए Sbicard.Com के साईट पर जाये.

(8.) Yono Payment Option

यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो योनो ऐप डाउनलोड कर पेमेंट कर सकते है.

(9.) Visa Credit Card Pay

Bill Payment करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Visa Credit Card) का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान कर सकते है.

(10.) Auto Debit

पेमेंट करने के लिए ऑटो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट Sbicard.Com पर जाये.

(11.) National Automated Clearing House

एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर Current और Saving बैंक अकाउंट का सहारा ले सकता है. सभी Facility को Enable करने के लिए Sbicard.Com का इस्तेमाल करना होगा.

(12.) Over The Counter Payment

इस तरीका में ऑफलाइन ब्रांच में जाकर पेमेंट ट्रान्सफर करना होता है. यदि आप Cheque बुक का इस्तेमाल करते है तो 2 Working Day में ट्रान्सफर हो जाता है.

(13.) Sbi Card Drop Box

Sbi कार्ड नंबर और Sbi चेक से 4 Working Days में ड्राप बॉक्स को जानने के लिए Sbicard.Com पर जाये.

(14.) Sbi Atm

Sbi Card का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे Withdrawal करने के साथ ट्रान्सफर भी कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में SBI Credit Card यूज करने के 14 मेथड बताया हूं. ताकि आपको समझ में आ जाये की एस.बी.आई कार्ड को कितने जगह इस्तेमाल किया जाता है. इस लेख में बारीकी से 14 Payment Method बताया हूँ.

अगर आपके State बैंक ऑफ़ India के कार्ड है तो आप आसानी से पेमेंट कर सकते है. इस पोस्ट में एक Video भी लगाया गया है जिसको देखकर समझ सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कीजिए.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- Credit Card Bill Payment Online Options
2- What are the ways to pay credit card bill?
3- How can I pay my full SBI credit card bill?
4- Can we pay SBI credit card through UPI?
5- How can I pay using SBI credit card app?
6- sbi credit card online payment
7- sbi online payment
8- sbi credit card login

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top