WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Sbi Asha Scholarship Program Apply Online – वेबसाइट हिंदी

Last updated on January 4th, 2024 at 02:11 pm

Sbi Asha Scholarship Program Apply Online 2022: यदि आप 6th से 12th तक के स्टूडेंट है तो भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्कालरशिप फॉर्म भर सकते है. इस फॉर्म के तहत प्रतिवर्ष स्कालरशिप Amount डायरेक्ट बैंक में दिए जाते है.

स्टूडेंट लाइफ में अलग – अलग विभाग द्वारा स्कालरशिप का फॉर्म प्रकाशित किया जाता है. ऐसे में इस वर्ष एसबीआई द्वारा Sbi Asha Scholarship Program को लंच किया गया है. अगर आप कक्षा 6 से 12वीं के किसी भी वर्ग में पढ़ते है तो 15,000 रुपये का Benefits ले सकते है.

वैसे तो इस Scholarship को लेने के लिए कुछ Eligibility का सामना करना होगा. यहां पर Sbi Asha Scholarship Program की बात हो रही है. वहीं फॉर्म भरते समय जरुरी Documents को अपलोड करना होगा.

Sbi Asha Scholarship Program Apply Online

एसबीआई आशा स्कालरशिप प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें (Sbi Asha Scholarship Program Apply Online In Hindi)

अगर आप छात्र-छात्रा है तो इस स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन स्कालरशिप का फॉर्म भर सकते है.

स्टेप 1

सबसे पहले Sbi Asha Scholarship Program के Website पर जाये.

आगे बढ़ने के लिए https://www.buddy4study.com/page/sbi-asha-scholarship-program यूआरएल पर क्लिक करें.

इस पेज पर Apply Now के बटन पर क्लिक करें. यदि आपके स्क्रीन पर Apply Now का बटन दिखाई नहीं दे रहा है तो INR 15,000 के ऊपर माउस के लेफ्ट बटन क्लिक कीजिए.

स्टेप 2

इस स्टेप में Account Create करना होगा.

अकाउंट बनाने के लिए Register ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

यहां पर एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को सही-सही भरिए.

इसके अलावा Signup With Google पर क्लिक कर अकाउंट बना सकते है.

(1.) Student First Name

Student Last Name : दोनों बॉक्स ,एम First Name और लास्ट Name टाइप कीजिए.

(2.) Mobile No : मोबाइल नंबर टाइप कीजिए.

(3.) Valid Email Id: ईमेल आईडी दर्ज कीजिए.

(4.) Password : दोनों बॉक्स में पासवर्ड Confirm करें.

(5.) Register : अंतिम में रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4 Sbi Asha Scholarship Program 

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होता है. बॉक्स में Otp दर्ज कर Verify Otp पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा. अब आप आगे का फॉर्म आसानी से भर सकते है.

फॉर्म को भरने के लिए Start Application के बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5 Sbi Asha Scholarship Program 

इस पेज पर स्टूडेंट का क्लास सिलेक्ट करना है जिस कक्षा में छात्र पढता हो.

पिछले वर्ष में छात्रा का मार्क्स 75 % कम से कम होना चाहिए.

फैमली का वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए.

सभी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Check Your Eligibility पर क्लिक कीजिए.

यहां पर Congratulations कहा जा रहा है. इसका मतलब यह है की आप फॉर्म भरने के लिए योग्य है.

स्टेप 6 Sbi Asha Scholarship Program 

इस पेज पर सभी स्टेप को फॉलो करना होगा.

सभी ऑप्शन को Completed और ग्रीन टिक होने दें, जो इस प्रकार है.

Student’s Personal Details (Fill Correct Of Student Only)

  • Education Details
  • Family Members
  • Documents
  • Bank Details
  • More About Yourself

यहां पर Terms & Condition को टिक करने के बाद Preview बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 7

आपके स्क्रीन पर कम्प्लीट फॉर्म दिखाई देगा. सभी को चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लीक कीजिए.

स्टेप 8

आपके स्क्रीन पर Your Application Is Submited Successfully का Message दिखाई देगा.

इसका मतलब यह है की आपका एप्लीकेशन Submit हो गया है. टीम द्वारा रिव्यु करने के बाद फॉर्म के लिए अग्री कर दिया जायेगा. इस तरह से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है.

इन्हें भी पढ़िए 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में एसबीआई आशा स्कालरशिप प्रोग्राम (Sbi Asha Scholarship Program Apply Online) के बारे में बताया गया है. अगर आप 6Th से 12Th के छात्र – छात्रा है तो ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है.

इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इस स्कालरशिप द्वारा कितने रकम बैंक Account में दिए जायेंगे. इस तरह के हेल्पफुल जानकारी जानने के लिए Website Hindi के यूटूब Channel को Subscribe कीजिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top