आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता

RSCIT Course कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में इस कोर्स से Career बनाने के बारे में बताया गया है |

आज के समय में अभ्यर्थी के मन में तरह – तरह के एजुकेशन से संबंधित आईडिया आता रहता है |

अगर आप RSCIT Course करने के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए यह पोस्ट Helpfull हो सकता है | क्यूंकि 10Th पास विद्यार्थी आसानी से इस कोर्स को कर सकते है |

rscit-course-kaise-kare copy
rscit course

इसके बाद आपको इस कोर्स का पैटर्न , योग्यता और फीस के बारे में भी जानना होगा ताकि आपको सफल होने में कोई बाधा न आये |

RSCIT Course क्या है? What Is Rscitcourse In Hindi

RSCIT का पूरा नाम सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र (RSCIT FULL FORM Rajasthan State Certificate In Information Technology) है | आरएससीआईटी कोर्स एक प्रकार के डिप्लोमा कोर्स है | इस कोर्स को करने में तीन महीने का समय लगता है | इसे आप कंप्यूटर कोर्स का Basic Course भी कह सकते है | इस कोर्स का मांग बहुत सारे नौकरियों में होता है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर, मोबाइल, एप तथा अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?)

इस कोर्स की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित कर 25 अप्रैल 2008 में की गई थी | इस कोर्स को राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेड (RCLCL) द्वारा प्रदान किया जाता है | यही वजह है की इस कोर्स में हजारो विद्यार्थी प्रति वर्ष नामांकन लेते है |

आरएससीआईटी कोर्स की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से करायी जाती है | जिसके लिए अभ्यर्थी को दो टेस्ट देने होते है | सबसे अच्छी बात यह है की विद्यार्थी अपने स्वयं के भाषा अंग्रेजी और हिंदी में कम्प्लीट कर सकते है | (इसे भी पढ़ें ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने?)

आरएससीआईटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria For RSCIT)

आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए इसके बाद वह व्यक्ति आरएससीआईटी के लिए नामांकन ले सकता है | इस कोर्स में नामांकन लेने के बाद 3 महीने में कम्प्लीट होता है |

RSCIT Course कैसे करें?

 

सबसे पहले बता दू की यह कोर्स करना बहुत ही आसान है क्यूंकि यह बेसिक लेवल का कोर्स है | इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को RKCL के लिए आवेदन करना होगा |

इस परीक्षा को कोटा में स्थित Vardhman Mahaveer Open University द्वारा कराया जाता है जिसमें विद्यार्थी का कंप्यूटर से संबंधित Basic नॉलेज, और स्किल में सुधार होता है | (इसे भी पढ़ें एयरटेल, बीएसएनएल, jio, VI Sim card के PUK Code पता कैसे करें?)

कुछ विद्यार्थी के मन में यह सवाल होता है की इस कोर्स के लिए आवेदन कहाँ से करें तथा फीस कितनी होगी तो आपको बता दूँ इस कोर्स को करने से पहले RSCIT परीक्षा के लिए आवेदन करने में 350 रुपए खर्च देना होता है |

योग्यता की बात करे तो जरुरी नहीं की 10वीं पास ही इस परीक्षा में बैठेंगे | अगर आप 10Th उत्तीर्ण नहीं है तो 8वीं पास भी आवेदन कर सकता है | अब आप समझ गए होंगे की आरएससीआईटी कोर्स कैसे करें? (How To Do RSCIT Course In Hindi)

RSCIT कोर्स के फायदे (Benefits Of RSCIT Course In Hindi)

 

RSCIT कोर्स Basic लेवल का कोर्स है इसलिए नए युवा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो इस कोर्स को करके नॉलेज के साथ Skill को बेहतर बना सकते है | (इसे भी पढ़ें Slipped Disc क्या है? स्लिप डिस्क के कारण लक्षण और घरेलु उपाय)

अगर आप प्राइवेट या सरकारी संस्था में जॉब करना चाहते है तो आपको बहुत सारा मदद मिलनेवाला है | क्यूंकि इस कोर्स को लेकर बहुत सारे छोटे – बड़े जॉब मिलने की संभावना होती है |

आज के समय में लगभग सभी कार्य डिजिटल है ऐसे में एक विद्यार्थी को कंप्यूटर के क्षेत्रों में Career बनाने से हर तरह से मदद मिलता है | ऑनलाइन जॉब करने के लिए एक कंप्यूटर के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है |

RSCIT Course Syllabus

Computer System

Internet

Microsoft Word

Microsoft Excel

Microsoft Power Point

Computer Networking

Digital Services

Digital Payment

Microsoft Power Point

Exploring Common Citizen Centric Services

Internet Applications

Computer Administration

Managing Your Computer

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में RSCIT Course कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की RSCIT Course Syllabus क्या होता है | अगर आप आरएससीआईटी कोर्स को पढना चाहते है तो पूरा पोस्ट पढ़ें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top