रेबीज (Rabies) क्या है? रेबीज से होनेवाली बीमारी, कारण, लक्षण और चिकित्सा को जानिए :- इस बीमारी से बचने का उपाय (Rabies Se Bachne Ke Upay) रेबीज कितने दिन में ठीक होता है? (Rabies Kitne Din Me Hota Hai) सभी सवालों का जबाब इस लेख में मिलेगा |
रेबीज बीमारी जिस मनुष्य को लग जाता है उसके शरीर में तेजी से फैलता है | अक्सर देखा गया है की रेबीज नाम का संक्रमण रोग पशुओं को काटने से फैलता है | सवाल यह भी होता है की रेबीज संक्रमण किसके काटने से फैलता है ? (Rabies Kiske Katne Se Hota Hai) तो इसका जबाब बता दूँ की जब कोई पागल कुते या जानवर मनुष्यों को कटता है तो यह संक्रमण रोग (Definition Of Rabies In Hindi) एक वायरस न्यूरोट्रोपिक लाइसिसिवर्स (Neurotropic Lyssavirus) द्वारा फैलता है |
रेबीज संक्रमण लगभग 15 साल तक के बच्चों में अधिक फैलता है | अगर कोई जानवर किसी अंग पर हमला कर काट ले तो तुरंत चिकित्सीय इलाज करवाना चाहिए | कुछ लोग घर में जानवर पालते है तो आपको बता दूँ संक्रमण पालतू जानवर के थूक के संपर्क में आने से भी फैलता है |
Cause Of Outbreak Of Rabies Infection – रेबीज संक्रमण फैलने का कारण
रेबीज एक वायरस ही है जो जंगली जानवरों से मनुष्य तक फैलता है | मान लीजिए आपका पालतू कुते या बंदर को किसी अंग में घाव हुआ है और वह अन्य वैसे जानवरों के संपर्क में आता है जो जानवर पहले से रेबीज संक्रमण से ग्रस्त है |
इस स्थिति में जब जंगली जानवर कुता, बन्दर मनुष्यों को कटता है तो उसके लार द्वारा वायरस मनुष्य के शरीर में पहुंचता हैं . धीरे-धीरे तंत्रिका तंत्र में इसकी संख्या बढती जाती है |
कभी – कभी कोई कुत्ता मनुष्य के किसी अंगों को चाटता है तो सावधान रहें ये संक्रमण कुते में पहले से है तो किसी भी व्यक्ति को शिकार बना सकता है |
Symptoms Of Rabies – रेबीज के लक्षण
सबसे पहले जान ले की जिस किसी जानवरों में यह लक्षण (Rabies Symptoms) मिलता है वह जानवर पागलो की तरह व्यवहार करता है | वे अन्य व्यक्ति को काटने की कोशिश करता है | अगर यह संक्रमण कुते में है तो उसका आवाज पहले से बदला-बदला नजर आएगा | अब मनुष्यों में लक्षण जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |
- इस वायरस की वजह से प्यास लगने की वावजूद पानी न पीना |
- शरीर में बुखार, सिरदर्द, उल्टी और थकान महसूस करना |
- आवाज का बदलना और भोजन निगलने में कठिनाई होना |
- जहां पर कुते काट लेते है उस जगह पर बेचैनी और किसी समय मन न लगना आम लक्षण है |
- हिंसक होना – बात बात में किसी भी व्यक्ति पर भड़क जाना |
- मनुष्य पानी पिने और खाने से दूर भागता है क्यूंकि उसे पानी से भी डर लगता है |
- अगर संकर्मन गंभीर है तो मनुष्य धीरे-धीरे कोमा में चला जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती हैं |
How To Identify Which Type Of Animal Is Attacked? – पहचान कैसे करेंगे की किस तरह का जानवर हमला किया है ?
अगर व्यक्ति को पता होता है की बन्दर या कुता द्वारा हमला हुआ है तो तुरंत देखना चाहिए की कहीं कुता पागल तो नहीं है | अगर कुता पागल है तो 15 दिनों तक जीवित नहीं रहेगा |
अगर कुत्ता 15 दिनों तक जीवित रहता है तो वह पागल नहीं है फिर भी कुत्ते से दुरी रखना चाहिए |
इस तरह के केस में देखा गया है की पानी को देखकर संक्रमित व्यक्ति दूर भागने लगता है |
- स्तन शोथ (Mastitis) क्या है ? मस्तिटिस के कारण लक्षण और चिकित्सा हिंदी में जानकारी |
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरल तरीका !
- टिटनेस (Tetanus) क्या है? टेटनस होने का कारण, लक्षण, परिणाम और चिकित्सा
- लिवर खराब होने पर 10 लक्षण जो आपको नहीं पता !
Rabies Treatment In Hindi – रेबीज का चिकित्सा
- जब कोई जानवर या कुत्ते काट ले उस जगह को पानी और साबुन से अच्छी तरह साफ करना चाहिए |
- जिस अंगों में कुत्ते काट लेते है उस जख्मों के ऊपर पट्टी के सहारे कसकर बंध दें |
- अगर कहीं से आयोडीन या आल्कोहल मिलता है तो उस जगह पर लगाना चाहिए |
- तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाये या शक्तिशाली और प्रभावी रेबीज का टीका (Rabies Transmission) या वैक्सीन का पूरा डोज लेना चाहिए |
- NTV नाम के वैक्सीन का इस्तेमाल करना चाहिए |
- किसी व्यक्तो को चूहे भी काट ले तो रेबीज वैक्सीनेशन और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए |
- अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो तुरंत अस्पताल में जाकर 24 घटे के अंदर एंटी रेबीज टीके के जरिए इलाज शुरू करवा देना सही है |
रेबीज जोखिम (Rabies Risks) क्या है?
अगर आप देश बिदेशों में भरमान करते है पूर्व एशिया या अन्य जगहों पर तो हर जगह रेबीज का होना तय है | कोई व्यक्ति वैसे जगह नौकरी पर कार्यरत है जहाँ जानवरों का आवगमन होता है उस स्थिति में उन्हें अपने कैम्पिंग साइट से दूर रखने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए |
इस लेख में रेबीज (Rabies Kya Hai Hindi) क्या है? रेबीज से होनेवाली बीमारी, कारण, लक्षण और चिकित्सा के बारे में पूर्ण विवरण दिया गया है | वैसे व्यक्ति जो रेबीज के शिकार हो जाते है उन्हें तुरंत चिकित्सक के संपर्क में आना चाहिए |
इसे भी पढ़ें |
Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें
कंप्यूटर विंडोज इनस्टॉल कैसे करें?
Computer Hard Drive या पेन ड्राइव (Pendrive) के आइकॉन को Change कैसे करें?