WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ptron Force X10 Smartwatch रुपये 99 में कहां से ख़रीदे

Last updated on January 7th, 2024 at 01:01 pm

अगर आप Smartwatch खरीदने के सोंच रहें है तो सबसे सस्ता Ptron Force X10 Smartwatch आपके लिए Best Watch हो सकता है. क्यूंकि इसमें Timing देखने के साथ – साथ Calling करने का Features मिल जाता है.

आज के समय में स्मार्टवाच का क्रेज चल रहा है. आज के स्टूडेंट अपने आप को दिखाने के लिए अनोखे प्रोडक्ट Buy करते है. अगर आप अच्छे Quality का Smartwatch Buy करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए.

Ptron कंपनी द्वारा Ptron Smartwatch को Amazon साईट पर 12 सितम्बर 2022 को लंच किया जायेगा. इस स्मार्ट घडी का मूल्य 1499 रुपये होगा , लेकिन First 100 Units Watch का मूल्य मात्र 99 रुपये होगा.

अगर आप Ptron के न्यूज़ लेटर को Subscribe करते है तो आपके पास लांच करते समय Notification भेजा जाता है. अगर आप अधिसूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद आर्डर करते है तो 100 Units में शामिल होने वाले ग्राहक को मात्र 99 रुपये में दिया जायेगा.

pTron Force X10 Smartwatch website hindi

Ptron Force X10 Smartwatch कहां से ख़रीदे?

Ptron एक इंडियन कंपनी है जिसके द्वारा बढियां से बढियां प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है. अगर आप सस्ते में बढियां प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो Amazon.In से बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट Buy कर सकते है. Ptron Smartwatch को 12 सितम्बर को लंच किया जायेगा.

Amazon साईट से इस स्मार्ट घडी को खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये. वहीँ  99 रुपये में इस घडी को खरीदने के लिए उनके न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब करें. ऐसा करने से आपके पास एक अधिसूचना प्राप्त होगा. जिसके बाद आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर घडी को Buy कर सकते है.

BUY NOW PTRON SMARTWATCH

Ptron Force X10 Smartwatch Features

यदि आप नार्मल घडी खरीदते है तो आपको केवल टाइम देखने के लिए Features दिए जाते है. वहीँ स्मार्ट घडी खरीदने में एंड्राइड फ़ोन की तरह अनेकों Features दिए जाते है. यहां पर भारतीय Smartwatch Ptron के बारे में बता रहा हूं.

  • यह फुल टच के साथ 1.7 इंच के डिस्प्ले में Amazon पर मौजूद है.
  • 24 X 7 घंटे ट्रेकिंग करने का ऑप्शन मिल जाता है.
  • बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान करता है.
  • ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा मौजूद है.
  • Health Managemnet चेक करने का ऑप्शन
  • पानी की छीटे से ख़राब नही होगा क्यूंकि यह Waterprof है.
  • स्पोर्ट मॉडल में अवेलेबल है.
  • Hd ब्लूटूथ Calling करने का ऑप्शन मौजूद है.
  • मोबाइल का म्यूजिक कण्ट्रोल करने का सुविधा
  • Colorfull Display
  • 8 वोर्किंग मोड
  • हेल्थ मोनिटरिंग 24 घंटे रियल टाइम
  • 200 Mah बैटरी लाइफ
  • 3 घंटे चार्जिंग टाइम
  • ब्लूटूथ से कैमरा कण्ट्रोल
  • स्टॉपवॉच
  • अलार्म
  • Weather
  • मल्टीप्ल कलर में मौजूद

Smartwatch के फायदे

अगर आप घडी की दृष्टि से देखते है तो Smartwatch के फायदे नही है तो नुकसान भी नहीं है.

घडी केवल टाइम देखने के लिए होता हैं लेकिन इस स्मार्ट वाच घडी में अनेकों सुविधाए मौजूद है.

जरुरत के अनुसार आप टाइम देखने के साथ – साथ स्मार्ट फ़ोन का कॉल भी रिसीव कर सकते है.

Smartwatch से फोटो शूट किया जा सकता है.

इस Smartwatch से विडियो देख सकते है.

अगर आपका स्मार्टफोन धोखा दे देता है तो आप स्मार्टवाच का इस्तेमाल कर सकते है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Ptron Smartwatch रुपये 99 में कहां से ख़रीदे. के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की 99 रुपये में Ptron Smartwatch कहां से ख़रीदे.

बेहतर से बेहतर जानकारी जानने के लिए Website Hindi Youtube Channel को Subscribe करें.

इन्हें भी पढ़िए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top