Post Office GDS Form में Correction कैसे करें?

Last Updated on 8 महीना by Abhishek Kumar

अगर आप भारत के निवासी है और Post Office GDS Form भरते समय किसी भी प्रकार के गलती हो गया है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के आवेदन में सुधार करने का तरीका बताया गया है.

जैसा की आप जानते है आवेदन भरते समय कुछ न कुछ गलतियां होती ही रहती है. ऐसे में GDS फॉर्म में सुधार करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि विभाग द्वारा करेक्शन करने के लिए तिथि जारी कर दी है.

post-office-gds-form-correction-kaise-kare

Post Office GDS Form में Correction कैसे करें?

इंडिया पोस्ट (ग्रामीण डाक सेवक) के आवेदन में सुधार – बदलाव करने के लिए समय का इन्तेजार करना होगा. विभाग द्वारा यह भी कहा गया है की जिस छात्र की फॉर्म में गलतियां होतो है वह 17 फ़रवरी से 19 फ़रवरी 2023 के बिच सुधार कर सकते है.

फॉर्म में सुधार उन्ही लोगो को करने के लिए दिया जायेगा जिनके फॉर्म कम्प्लीट भरे गए है. अगर आप पेमेंट कम्प्लीट कर दिए है तो आपको सोंचने की आवश्यकता नहीं है. सुधार करने के लिए मात्र फॉर्म में Edit करना होगा.

ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के फॉर्म में सुधार करने के लिए 17 फ़रवरी तक इन्तेजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें: स्केटिंग चलाना कैसे सीखें? (Skating Chalana Kaise Sikhe)

पोस्ट ऑफिस जीडीएस आवेदन को कैसे भरें?

इंडिया पोस्ट में आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाये.

इस साईट पर जाने के बाद पंजीकरण (Registration) करना होगा. पंजीकरण करने के बाद पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ मेट्रिक Certificate का डिटेल्स दर्ज कर सकते है.

Post Office GDS फॉर्म की योग्यता

पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवाव (Gramin Dak Sevak) फॉर्म भरने के लिए आवेदन करता के पास मेट्रिक का सर्टिफिकेट (मार्कशीट) होना चाहिए. कहने का मतलब यह है की मेट्रिक उत्तीर्ण व्यक्ति इस फॉर्म को भर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Forsage Kya Hai In Hindi: फोर्सेज से लाखों रुपये कमाई कैसे करे?

GDS नौकरी में फॉर्म भरने के चयन प्रक्रिया

पोस्ट ऑफिस में GDS फॉर्म भरे जाने के बाद सबसे पहले सोंच चयन का होता है. सबसे पहले चयन प्रक्रिया के बारे में जानना होगा.

पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में चयन करने की प्रक्रियां मेरिट लिस्ट है. आपके मेट्रिक में दिए गए नंबर के अनुसार चयन होता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में Post Office GDS Form में Correction कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की फॉर्म भरने पर चयन प्रक्रियां क्या है.

अगर आप फॉर्म में सुधार या बदलाव करना चाहते है तो 17 फ़रवरी तक इन्तेजार करते हुए फॉर्म में सुधार जरुर करें.

* Your Query

1- How to correct my GDS application form

2- Can we edit GDS application form

3- How to choose preference in GDS

4- FAQ – IndiaPost GDS Online

5- India Postal GDS How to Apply Online Registration Process

About The Author

2 thoughts on “Post Office GDS Form में Correction कैसे करें?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top