पी.एम किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan samman nidhi yojna) के अंतर्गत देश के सभी किसानो को 6000 रुपये प्रोत्साहन राशी दिया जा रहा है | इस coronavirus महामारी में 6 हजार रुपये से सभी किसानो को फायदा मिलेगा | जैसा की हम जानते है लॉकडाउन में किसान भाइयों के पास आमदनी का जरिया कम होने बहुत सारी समस्या हो रही है |
यह पैसा किसान के डायरेक्ट खातें में 3 किस्तों में यानी की चार-चार माह पर दो-दो हजार रुपये क्रेडिट होता है | यह रुपया एक वर्ष में कुल 6 हजार आवेदन करने वाले किसानो के खाते में मिल जाता है |
pm kisan samman nidhi yojna लाभार्थी बनने के लिए योग्यता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojna) के लाभार्थी बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए |
- आवेदक के पास खेती करने के लिए जमीन होना चाहिए |
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खाताधारी के नाम में कोई अंतर नहीं होना चाहिए |
- लाभार्थी को किसी प्रकार का पेंशन से लाभ न मिलता हो |
- लाभार्थी इनकम टैक्स भुगतान नहीं करता हो |
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
6 हजार रुपये का लाभ लेने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है |
सबसे पहले pm kisan वेबसाइट पर जाइये | वेबसाइट पर विजिट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Pm Kisan | Click Here |
यहाँ पर गवर्नमेंट का साईट खुलेगा |
- Farmers corner पर क्लिक करें |
- New farmer Registration पर क्लिक करें |
अगले पेज पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
- Enter Aadhaar No :- बॉक्स में आधार नंबर दर्ज करें |
- Enter Image Text :- सामने दिए गए कोड को बॉक्स में दर्ज करें |
- Click Here To Continue :- क्लिक हियर टू कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |
यहाँ पर पॉपअप पेज खुलेगा | इसमे Record not found with given details !! लिखा होगा | अब ओके बटन दबाइए |
फिर से एक popup पेज खुलेगा | इस पेज पर Record not found with given details. Do you want to register on PM-Kisan Portal ? लिखा है मतलब दिए गए विवरण के साथ रिकॉर्ड नहीं मिला। क्या आप पीएम-किसान पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं?
YES बटन पर क्लिक करें |
यहाँ पर farmer डिटेल्स भरने के लिए एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को सावधानी से भरिए |
फॉर्म भरने के बाद save बटन पर क्लिक करें |
आवेदन का status चेक कैसे करे ?
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद status चेक करने के लिए pm kisan गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाए |
Farmers corner >> Status of Self Registered/CSC Farmer पर जाइये |
बॉक्स में आधार नंबर और captcha दर्ज कर search बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आवेदक का स्टेटस दिखाई देगा |
pm kisan samman nidhi yojna के संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट कर पूछ सकते है |
संबंधित पोस्ट
Anantapuramu District के अंतर्गत ICDS में Anganwadi Workers पद [भर्ती 2020]
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती 2020
Arogya Setu App क्या हैं ? किस तरह coronavirus से बचाती हैं ?
सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आवेदन में सुधार/बदलाव करने का तरीका
राशन कार्ड ई-कूपन हेतु दिल्ली निवासी फ्री में आवेदन कैसे करें
Bahut hi acha information batya bhai aapne. I Really like your blog