Covid International Travel Certificate Download कैसे करें |

Covid International Travel Certificate Download Kaise Kare : अगर आप Covid – 19 वैक्सीन का टिका लगा चुके है तो आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है |

जैसा की आप जानते है भारत में लगभग सभी 18 वर्ष से अधिक पुरुष और महिलाये को टिका लग चूका है | इस पर सरकार ने पूरी तरह ध्यान दी है ताकि हर भारतीय नागरिक को दोनों डोज जल्दी पड़ जाये |

covid-international-travel-certificate-download-kaise-kare-hindi
Covid International Travel Certificate Download

इसके लिए आपको cowin.gov.in पर जाकर पंजीकरण करने के साथ – साथ Cowin Certificate डाउनलोड करने का जानकारी दिया गया है | इस पोस्ट को पढ़कर Covid International Travel Certificate को 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है |

Covid International Travel Certificate Download करने के लिए आवश्यक चीजे |

Covid-19 Certificate Download करने के लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए | इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है | (इसे भी पढ़िए बिज़नेस ही क्यों करें? Business के फायदे |)

Cowin Vaccination Certificate डाउनलोड कैसे करे?

कोविद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाये |

स्टेप 1 : Register Or Sign In For Vaccination

Covid के वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Login करने का ऑप्शन दिखाई देगा | यहाँ के बॉक्स (Enter Your Mobile Number) में मोबाइल नंबर दर्ज कर Get Otp पर क्लिक करें |

cowin-vaccine-registration-website-hindi

स्टेप 2

आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | इस Otp को बॉक्स में दर्ज कर Verify & Proceed पर क्लिक करें |

covid-international-travel-certificatein-hindi

स्टेप 3

यहाँ पर आपका अकाउंट पूरी तरह से Login हो चूका है | इसके आगे आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है | आगे बढ़ने के लिए Show Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें |

covid-international-travel-certificate-download-kaise

स्टेप 4

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Download के ऑप्शन पर क्लिक करें | यहां पर आप देखेंगे की ऑटोमेटिक पीडीऍफ़ में सर्टिफिकेट डाउनलोड हो रहा है |  (नोट : अगर आप भारत में एक जगह से दुसरे जगह सफ़र करते है तो इस सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ सकती है |)

Covid-International-Travel-Certificate

Covid International Travel Certificate Download Kaise Kare

इसके ऊपर के पैराग्राफ में Covid 19 Vaccination Certificate Download करने का तरीका बताया हूँ लेकिन इस पैराग्राफ में इंटरनेशनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने वाला हूँ | (इसे भी पढ़िए Top Online Earning Apps In India – पैसे कमाई करने वाला ऐप पूरी जानकारी हिंदी में |)

इस सर्टिफिकेट को इंटरनेशनल ट्रेवल करते समय यूज कर सकते है | अगर आप एक देश से दुसरे देश में सफ़र करते है तो Cowin International सर्टिफिकेट होना चाहिए |

 

स्टेप 1

Covid.Gov.In पेज पर Login करने के बाद Show Certificate पर क्लिक करें |

covid-international-travel-certificate-download-kaise-hindi

स्टेप 2

इस पेज पर जाने के बाद International Travel Certificate पर क्लिक कर Download के ऑप्शन पर क्लिक करें |

covid-international-travel-certificate-download

स्टेप 3

यहां से आगे बढ़ने के लिए Passport नंबर की जरुरत होगी | यानि की इस पेज पर पासपोर्ट नंबर Submit करना है |

  1. Date Of Birth : यहां पर जन्म तिथि सेलेक्ट करें |
  2. Enter Passport Number : इस बॉक्स में पासपोर्ट नंबर दर्ज करें |
  3. Declaration को Accept करने के लिए बॉक्स पर टिक करें |
  4. Submit Request : पर क्लिक करें |

covid-international-travel-certificate-download-hindi-me

स्टेप 4

इसके बाद फिर से Login कर International Travel Certificate डाउनलोड किया जा सकता है |

यूटूब विडियो देखें : How to download Covid International Travel Certificate?

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Covid International Travel Certificate Download Kaise Kare सवालों का जबाब शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की दो टाइप के सर्टिफिकेट का यूज कहाँ पर होता है | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल साईट (Facebook, Whatsapp) पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी पढ़ सके | #Covid_International_Travel_Certificate_Download

Scroll to Top