PayNearby रिटेलर कैसे बने ? How To Become A PayNearby Retailer

Last updated on January 16th, 2021 at 12:21 am

PayNearby रिटेलर कैसे बने ? :- कमाई करने का माध्यम अनेक है | आगर आप बैंकिंग से संबंधित काम करके दस हजार से 30 हजार रुपये कमाई करना चाहते हैं तो PayNearby Retailer बनना सबसे अच्छा काम है | पयनेअरबाई  Yes Bank से जुडी विश्वसनीय App है | इसमे सबसे महत्वपूर्ण फीचर AEPS (Aadhar Enable Payment System Portal) है | इससे आप किसी भी ग्राहक को आधार कार्ड से पैसा निकल या जमा कर सकते है |

PayNearby Retailer बनना उनलोगों के लिए बहुत अच्छा है जो लोग छोटा व्यवसाय जैसे (किराना स्टोर, मोबाइल दुकान) करते है | AEPS (आधार से लेन-देन) हर गाँव या शहर में चलाया जा सकता है | अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जाता है उसी समय पैसा निकालने का कोई आप्शन न रहे तो आधार कार्ड से पैसा निकासी कर सकता है इसीलिए आप अपने दुकान में आधार कार्ड से पैसा जमा/निकासी का काम कर सकते है |

PayNearby Retailer से होनेवाला कमाई

रिटेलर बनने के बाद हर तरह से कमाई होती है जो निम्नलिखित है |

  • रिचार्ज से कमाई
  • बिल पेमेंट्स
  • Sms पेमेंट
  • बस बुकिंग
  • Accept कार्ड पेमेंट
  • AEPS – आधार एटीएम

ऊपर में दिए गए फीचर इस्तिमाल करने के लिए Package को Upgrade करना पड़ता है  | इस Service को Enable करने के लिए 1000 रुपये PayNearby को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान करना होगा |

paynearby
paynearby

पैसा जमा / निकासी पर रिटेलर को मिलने वाला कमीशन

नोट :- कमीशन के साथ – साथ किसी भी ग्राहक से 1000 रुपये जमा / निकासी पर 10 रूपये इन्टरनेट चार्ज (डाटा चार्ज) ले सकते है |

निकासी रुपयेकमीशन रुपये में
00 से 499 रुपये0.25 पैसा
500 से 999 रुपये1 रुपये
1000 से 1499 रुपये2 रुपये
1500 से 1999 रुपये3.5 रुपये
2000 से 2999 रुपये5 रुपये
3000 से 10000 रुपये6 रुपये

रिटेलर कैसे बने ? How To Become A PayNearby Retailer

रिटेलर बनने के लिए आपको 1000 रुपये पैकेज Activate करने के लिए कंपनी को भुगतान करना होगा | उसके बाद आपको रिटेलर का सभी Feature दे दिया जाता है | इसके पहले आपको KYC करवाना अनिवार्य है |

केवल बिहार और झारखण्ड के व्यक्ति रिटेलर बनने के लिए Whatsapp No.  पर संपर्क करें | या आप निचे के फॉर्म को भरकर Send करें | आपसे Contact कर लिया जायेगा |

♥ डिटेल्स भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें | ♥

पेनियरबाई डीजी केवाईसी कैसे करें? जानने के लिए youtube विडियो देखे |

 

आधार कार्ड का ऑपरेटर, सुपरवैजर कैसे बने | और 30 से 50 हजार महिना कमायें |

3 thoughts on “PayNearby रिटेलर कैसे बने ? How To Become A PayNearby Retailer”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top