जानिए Aadhaar card biometric data Enable कैसे करे | क्या आप जानना चाहते है | आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा किसे कहते है | इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते है तो आइये जानते है | Aadhaar card biometric data Enable कैसे करते है |
आप यही सोच रहे होंगे | आखिर बायोमेट्रिक डाटा का यूज क्यूँ करते है | इसे इनेबल करने के पीछे राज क्या है | आपको मालूम होगा जब आधार कार्ड का पंजीकरण किया जाता है तो फिंगर प्रिंट और आँख को स्कैन करके save कर लिया जाता है | यही नही आपके खास डॉक्यूमेंट भी दिया जाता है | आपको पता होना चाहिए इनमे से फिंगर प्रिंट और आँख को scan करना बायोमेट्रिक डाटा कहलाता है | इसे हमेशा गुप्त रखना चाहिए |
Aadhaar card biometric data Enable क्यूँ करे |
यह सवाल भी काफी पुछ्नीय है | इस फीचर का यूज करने से पहले जानना जरुरी है |
आखिर इसका यूज क्यूँ करे |
अगर आप किसी बैंक या मोबाइल सिम लेने के लिए आधार कार्ड का इस्तिमाल करते है |
वैसे जगह जहाँ आधार कार्ड की बायोमेट्रिक इनफार्मेशन शेयर नही करना चाहते है |
या यूँ कहे की आपका आधार कोई डाउनलोड करके गलत यूज न करे |
इन सभी से बचने के लिए Biometric को लॉक कर सकते है |
इसे भी पढ़िए |
-
प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाए मात्र ३० रुपये में – how to get plastic aadhaar card rs30 only
-
मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड का aadhaar number व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें
-
असानी से sms के द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे |
-
आधार कार्ड में ऑनलाइन चेंजिंग कैसे करे Aadhar card update
-
आधार कार्ड पर बैंक से loane लेने के लिए फॉर्म अप्लाई कैसे करें |
Aadhaar card biometric data Enable कैसे करे |
Aadhaar card biometric data Enable करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए | तभी आप इस फीचर का यूज कर सकते है | इसके लिए सभी स्टेप को फॉलो कीजिये |
Leave a Reply