WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Obc Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Last updated on December 18th, 2023 at 01:11 pm

आज के समय में सभी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अन्य पिछड़ा वर्ग को Obc Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट की जरुरत होती है | सबसे मुख्य बात यह है की ओ.बी.सी से विलोंग करते है तो आप नॉन क्रीमी लेयर का फर्म भर सकते है |

यदि आप Ncl Certificate Download करना चाहते है तो पूरी पोस्ट को पढ़िए | वहीं बिहार सरकार द्वारा नॉन क्रीमी लेयर Apply करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए |

Obc Non-Creamy Layer certificate download

Obc Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Ncl Certificate को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आवेदन संख्या : Nclco/2023/58*** होना चाहिए | एप्लीकेशन नंबर होने के बाद आसानी से नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले Serviceplus.In के वेबसाइट पर जाये | यहां पर लिंक दे रहा हूं जिसपर क्लिक करके Ncl डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 2

इस पेज पर आवेदन संख्या की जरुरत होगी |

(1.) Application Ref. Number : यहां पर आवेदन संख्या दर्ज करें |

(2.) Applicant Name (In English) यहां पर आवेदक का नाम दर्ज करें |

(3.) Download Certificate पर क्लिक करें |

ncl-certificate-download-kaise-kare
ncl-certificate-download-kaise-kare

स्टेप 3

इसके आगे Ncl Certificate डाउनलोड हो जायेगा | इस तरह से नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है |

ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर क्या है (Obc Non Creamy Layer In Hindi)

नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अंदर रहने के लिए परिवार के वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपये से कम होना चाहिए | यदि आपकी सालाना आय ₹8,00,000 से कम है तो आपको Ncl Certificate बनवाना पड़ता है |

इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके रिजर्ब शीट का लाभ मिल सकता है | यदि आप नौकरी का फॉर्म भरते है तो भी आपको श्रेणी के अनुसार फायदा मिलता है | इस तरह से नॉन क्रीमी लेयर के अनेकों लाभ है |

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में Obc Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?  और Ncl Certificate क्या है? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | यदि ऑनलाइन नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो यूटूब विडियो भी देखें |

यह भी पढ़ें

Scroll to Top