पूर्वोत्तर रेलवे 2020 के अंतर्गत अपरेंटिस एक्ट (Apprentice) पदों हेतु भर्ती

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

North Eastern Railway के अंतर्गत अपरेंटिस एक्ट (Apprentice ACT) पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway)  में 1104 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 26 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2019

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 25 दिसम्बर 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |

 

योग्यता

50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा और आईटीआई (प्रासंगिक व्यापार)

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर 411
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट 63
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट 35
मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जत नगर 151
डीजल शेड इज्जत नगर 60
कैरिज एंड वैगन इज्जत नगर 64
कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन 155
डीजल शेड गोंडा 90
कैरिज एंड वैगन वाराणसी 75

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) लिए फॉर्म भर सकते है |

Mid Level Health Provider पदों पर Health and Family Welfare के द्वारा भर्ती

Diesel Locomotive Works (DLW) के अंतर्गत Apprentice (ITI, Non-ITI) हेतु भर्ती

Rajasthan High Court के अंतर्गत Group D Class IV 2020 हेतु आवेदन करें

Railway Recruitment Cell 2020 (RRC) के अंतर्गत NWR Apprentice भर्ती

Indian Coast Guard के अंतर्गत NAVIK (DOMESTIC BRANCH) 01/2020 भर्ती

Bhabha Atomic Research Center के अंतर्गत Security Officer पद हेतु भर्ती 2020

Indian Army के अंतर्गत Army Recruitment Rally 2020 में आवेदन करने का मैका

Veterinary Assistant Surgeon पदों पर TNPSC के अंतर्गत 1141 पद 2020

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top