Last Updated on 2 years by websitehindi
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency (NTA) के अंतर्गत यु.जी.सी – नेट जून २०२० (UGC-NET June 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) में रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |National Testing AgencyWebsite In Hindiwww.websitehindi.com |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 16 मार्च 2020 बढ़ाया गया 31 मई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16 अप्रैल 2020 बढ़ाया गया 15 जून 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 17 अप्रैल 2020 |
वेबसाइट पर केवल आवेदन पत्र के विवरण में सुधार | 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 |
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना | 15 मई 2020 |
परीक्षा की तिथियां | 15 जून से 20 जून 2020 |
एनटीए की वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा | 05 जुलाई 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जून 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
उम्मीदवार की आयु | 30 वर्ष से अधिक नहीं |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
सामान्य वर्ग | 1000 रुपये | |
ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर | 500 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55% अंक (बिना राउंड किए)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
UGC-NET June 2020 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के लिए फॉर्म भर सकते है |
#websitehindi @websitehindi #hindiwebsite #hindi #websiteinhindi
इसे भी पढ़ें |
रेल कोच फैक्टरी RCF के अंतर्गत Apprentice under Apprenticeship हेतु भर्ती
Bureau of Indian Standards (BIS) के अंतर्गत Scientist- B पद हेतु भर्ती 2020
होम गार्ड विभाग Rajasthan के अंतर्गत Home Guard पद हेतु भर्ती
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHSB) के अंतर्गत Auxiliary Nursing Midwifery (ANM) 2020 पद हेतु भर्ती