Last Updated on 4 years by Abhishek Kumar
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency (NTA) के अंतर्गत यु.जी.सी – नेट जून २०२० (UGC-NET June 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) में रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |National Testing AgencyWebsite In Hindiwww.websitehindi.com |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 16 मार्च 2020 बढ़ाया गया 31 मई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16 अप्रैल 2020 बढ़ाया गया 15 जून 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 17 अप्रैल 2020 |
वेबसाइट पर केवल आवेदन पत्र के विवरण में सुधार | 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 |
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना | 15 मई 2020 |
परीक्षा की तिथियां | 15 जून से 20 जून 2020 |
एनटीए की वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा | 05 जुलाई 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जून 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
उम्मीदवार की आयु | 30 वर्ष से अधिक नहीं |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
सामान्य वर्ग | 1000 रुपये | |
ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर | 500 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55% अंक (बिना राउंड किए)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
UGC-NET June 2020 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के लिए फॉर्म भर सकते है |
#websitehindi @websitehindi #hindiwebsite #hindi #websiteinhindi
इसे भी पढ़ें |
रेल कोच फैक्टरी RCF के अंतर्गत Apprentice under Apprenticeship हेतु भर्ती
Bureau of Indian Standards (BIS) के अंतर्गत Scientist- B पद हेतु भर्ती 2020
होम गार्ड विभाग Rajasthan के अंतर्गत Home Guard पद हेतु भर्ती
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHSB) के अंतर्गत Auxiliary Nursing Midwifery (ANM) 2020 पद हेतु भर्ती
DIET (डी.एल.एड) आवेदन में सुधार करने का मौका
Leave a Reply