DIET (डी.एल.एड) आवेदन में सुधार करने का मौका

Last updated on February 10th, 2021 at 06:41 pm

जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (D.i.e.t) ने Diet Deled Correction Links Available (आवेदन में सुधार) के लिए लिंक प्रदान किया है | अगर आप आवेदन में सुधार या बदलाव चाहते है तो ऑनलाइन निवेदन कर सकते है |

District Institute Of Education And Training (D.I.E.T) में अनेक अभ्यर्थी को आवेदन करते समय कुछ न कुछ गलती हो गया है | जिसको सुधार करना अति आवश्यक है | वरना उनका आवेदन रद्द हो सकता है | अगर आप भी किसी भी तरह का सुधार के लिए आपति दर्ज करना चाहते है तो अभी आवेदन Submit करें |

Bihar Diet Deled Correction Links Available

आवेदन में क्या क्या बदलाव हो सकता है |

आवेदन भरते समय गलती होने पर निम्नलिखित Option को Change कर सकते है |

  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तारीख
  • विषय
  • लिंग
  • आरक्षण श्रेणी
  • विकलांग श्रेणी
  • भाषा
  • मेधा अंक
  • उच्चतम योग्यता

आवेदन मे गलती होने पर बदलाव कैसे करें ?

आवेदन में बदलाव करना बहुत ही असान है | आप जिस लोकेशन के लिए आवेदन किये है उस लोकेशन (जिला) के वेबसाइट पर जाये | आप Google में भी Search कर सकते है | मान लीजिये आपको सासाराम के वेबसाइट पर जाना है तो गूगल में Diet Sasaram सर्च करें |

diet deled correction

ऐसा करने से आप उस वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे | या आप जहा से आवेदन किये है वही पर संपर्क करें |

डी.एल.एड अधिसूचना जिसके द्वारा आवेदन हुआ है |

इसके बाद करेक्शन करने का Link मिल जायेगा |

Correction करने से पहले जिस किसी Option के बारे में सुधार करना है उसका Original प्रूफ आपके पास होना चाहिए | Application में Login करने के लिए Application नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी | इसीलिए आवेदक का Hard कॉपी पास में रहना अनिवार्य है |

इसके बाद आप आसानी से आपति दर्ज कर सकते है | अधिक से अधिक जिला का लिंक प्राप्त करने के लिए Website पर जाएँ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top